WHAT IS 5G ( 5G क्या है )

Table of Contents
5G क्या है:-
WHAT IS 5G ( 5G क्या है ) :-5G को 5TH जनरेशन का मोबाइल नेटवर्क कहा जा सकता है । जिस प्रकार २G,३G,4G मोबाइल नेटवर्क्स थे उसी क्रम में 5G 5TH जनरेशन का मोबाइल नेटवर्क हुआ । ऐसा माना जा रहा है कि 5G एक ऐसा नेटवर्क क्रिएट करेगा जिससे कोई भी मशीन या अन्य डिवाइस हर चीज से विर्तुअली कनेक्ट हो पायेगी ।
5G इन INDIA:-
भारत में जिस तरह से 5G नेटवर्क को लेकर तैयारियां चल रही हैं उससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है की 2022 के अंत तक आम लोगो के लिए ये सुविधा मिलना शुरू हो सकती है । डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन (DOT) की तरफ से भी ये घोषणा की जा चुकी है की भारत में सं 2022 तक 5G सर्विस मिलना प्रारम्भ हो जाएगी ।
किन शहरो को सबसे पहले 5G सर्विस मिलेगी :-
डॉट (DEPARTMENT OF TELECOMMUNICATION) ने भारत में सं 2022 में जिन शहरो में 5G सर्विस की घोषणा की है वो निम्न प्रकार हैं –
- AHMADABAD
- BENGALURU
- CHANDIGARH
- GANDHINAGAR
- GURUGRAM
- HYDERABAAD
- JAAMNAGAR
- KOLKATA
- CHENNAI
- LUCKNOW
- PUNE
- DELHI
- MUMBAI
5G की SPEED:-
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की 5G के लांच होने के बाद मोबाइल टेलीफोन की दुनिया में क्रन्तिकारी परिवर्तन होगा । इससे देश को आर्थिक रूप से भी फायदा होगा तथा सर्कार इ – गवर्नेंस को और भी बेहतर तरीके से लागू कर पायेगी । 5G में इंटरनेट कनेक्टिविटी की स्पीड बहुत तेज़ हो जाएगी । सूत्रों के अनुसार 1 सेकंड में 10 जब तक की डौन्लोडिंग की जा सकती है ।
भारत की दृष्टि से 5G:-
अगर विश्व की बात करे तो दुनिया भर में 40 से ज्यादा टेलीकॉम ऑपरेटर्स 5G नेटवर्क को अपने अपने देश में लांच कर चुके हैं। वहीं भारत में अगर 5G नेटवर्क सफल हो जाता है तो विश्व में भारत एक नयी तकनिकी शक्ति के रूप में उभर कर आएगा । भारत में मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री, कंस्यूमर सर्विस तथा डिजिटल ट्रांसक्शन एक नए कीर्तिमान को छु सकेंगे ।
स्वस्थ्य सेवाओं की दृष्टि से 5G :-
भारत के कई प्रतिष्ठित वैज्ञानिको ने भारत सरकार को 5G को लेकर चेतावनी जारी की है । उन्होंने 5G नेटवर्क से ह्यूमन हेल्थ और एनवायरनमेंट को लेकर चिंता जाहिर की है । सुझाव के रूप में वैज्ञानिको ने कहा है की 5G नेटवर्क लांच करने से पहले सरकार को विस्तार से इससे होने वाले दुष्प्रभावों को रिसर्च करना चाहिए । ताकि 5G नेटवर्क लांच होने के बाद ह्यूमन हेल्थ और एनवायरनमेंट पर इसका कोई हानिकारक प्रभाव न पड़े । क्यूंकि इससे होने वाले रेडिएटों का प्रभाव बाद में नज़र आता है ।
WHO की राय 5G के लिए :-
विश्व स्वस्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार अभी तक की रिसर्च में 5G टेक्नोलॉजी से सेहत पर किसी तरह के दुष्प्रभावों की पुष्टि नहीं हुई है ।
FAQ
Q1-5G नेटवर्क लांच करने वाला सबसे पहला देश कौनसा है ?
ANS-SOUTH KOREA.
Q2-5G कैसे वर्क करता है ?
ANS- यह मिलीमीटर वेव पर आधारित तकनिकी बैंडविड्थ टेक्नोलॉजी का use करता है । इसकी स्पीड अब तक के सभी नेटवर्क्स में से सबसे तेज़ है ।
Q3-KYA हम 4G फ़ोन में 5G नेटवर्क USE कर सकते हैं ?
ANS- नो।
Q4- क्या 5G लांच होने के बाद 4G नेटवर्क बंद हो जायेगा ?
ANS- नो। 5G नेटवर्क लांच होने के बाद भी 4G नेटवर्क अवेलेबल रहेगा ।
Q5- क्या 5G चलने के लिए नया फ़ोन लेना होगा ?
ANS- यस। 5G पुराने 4G फ़ोन्स में काम नहीं करेगा ।
Q6- 5G कितना तेज़ है।
ANS-5G नेटवर्क 20 GBPS (GIGABYTE per SECOND ) के साथ डिज़ाइन किया गया है ।
Q7- मोबाइल नेटवर्क जनरेशन (G) क्या है । ये कब से कब तक रही हैं ?
ANS- 1G- फर्स्ट जनरेशन – 1980S- DELIVERED एनालॉग वौइस् ONLY
2G- सेकंड जनरेशन – इन अर्ली 1990S- INTRODUCING डिजिटल वौइस् (EXP:- CDMA-CODE डिवीज़न मल्टीप्ल ACCESS)
3G-THIRD GENERATION-IN अर्ली 2000S -3G BROUGHT मोबाइल डाटा (EXP.CDMA 2000)
4G- फोर्थ जनरेशन -4G LTE-2010S-
5G- फिफ्थ जनरेशन – (TO BE INTRODUCED)