Vlookup Function in excel in Hindi

Table of Contents
Vlookup Function in excel in Hindi
Vlookup Function in excel in Hindi:- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के अनुसार VLOOKUP को एक फ़ंक्शन के रूप में Define किया गया है ।डिफ़ॉल्ट रूप से टेबल ascending ऑर्डर में सॉर्ट होना चाहिए। “जो टेबल के बाएं कॉलम में एक वैल्यू को ढूढ़ता है, और उसके बाद आपके द्वारा निर्दिष्ट कॉलम से उसी Row में वह वैल्यू रिटर्न करता हैं।
Vlookup Function एक बहुत ही Powerful Function है जिसका Use किसी बड़े Data में से किसी Specific Value को Search करने के लिए करना होता है अगर हम एक एक करके बड़े Data में किसी Value को Search करना चाहे तो यह एक मुश्किल काम है और इसमें समय भी लग जाता है। और Error होने के बहुत Chances होते हैं ।
ऐसे में Vlookup के सही USE से हम कम समय में Data के अंदर एक Particular Value को आसानी से Search कर सकते है। Vlookup के यूज़ करने से हम Exact और Approximate दोनों तरह की Information को निकालते है ।
-
- Lookup_Value: यह Vlookup Function का प्रथम आर्गुमेंट है। इसमें हम वह Value Define करते है जिसे Data के अंदर Search करना है।
- Table_Array: यह Vlookup फंक्शन का Second Argument है। इसमें हम जिस data में Value को Search करना है , उस Data की Range को यहाँ पर Define करते है।
- Col_index_num :यह Vlookup फंक्शन का दूसरा Argument है। इसमें हम जिस कॉलम से हमे कोई Information निकालनी है उस कॉलम का नंबर हम इस Argument में Define करते है।
- Range_Lookup : इसमें हमे दो ऑप्शन मिलते है। True या False, इसमें हमे Exact Value के लिए False और Approximate Value के लिए True का Use करते है
Vlookup के कुछ Important Points को समझना जरुरी है:-
Vlookup फंक्शन कोई भी Value को Selected Data के अंदर Left से Right की तरफ Search करता है.यह कभी भी लेफ्ट वाली वैल्यू को सर्च नहीं करता है, तो आप हमेशा ध्यान रखे आपके सारे फार्मूला राइट में होने चाहिए।
Vlookup का Use करने से पहले इस बात का बहुत ध्यान रखना चाहिए होता है कि Data Vertically Design किया गया हो, जिसका मतलब है कि Data ऊपर से नीचे की तरफ बनाया गया हो।
Vlookup में जो हम Lookup Value को डाटा से पहले Column में बनाते है
Vlookup Function Case Sensitivity होता है। यानि कि इसमें Upper Case और Lower Case में होने पर कोई फर्क नहीं पड़ता है । जैसे कि अगर आपने Main डाटा में कोई नाम “RAM” दिया है तो इसे आप “ram” लिख करके भी ढूंढ सकते है।
Excel में Vlookup का Use कैसे करते है, यह हम Example की सहायता से आपको समझायेंगे । इसके लिए हमने यहाँ पर एक Data Create कर लिया है जिसमे कुछ स्टूडेंट के नाम और मार्क्स दिए है ।
अब हम सीखते है vlookup लगाने का तरीका :-

Vlookup Function in excel in Hindi
सबसे पहले हम ऊपर इमेज vlookup वाली जो Table दिख रही है इस तरह से एक टेबल बना लेते है। उस टेबल को पूरा सेलेक्ट कर लेंगे ।
कुछ इस तरह से सेलेक्ट करेंगे ।

Vlookup Function in excel in Hindi
Vlookup Function in excel in Hindi
Vlookup Function वाली Table को select करके Name Box में जाकर Table को किसी भी नाम से Save कर देंगे ।
इसके बाद हम निचे वाली टेबल पर Grade में जाकर Vlookup लगायेंगे
Vlookup Formula:- =VLOOKUP(B13,Data,2,TRUE)
इस फॉर्मूले की सहायता से हम Grade निकलेंगे ।
इसके बाद हम Description निकलेंगे ।
Vlookup Formula:-=VLOOKUP(B13,Data,3,TRUE)
इस तरह से हम Excel में vlookup लगते है ।
मुझे आशा है मेरे द्वारा दी गई एक्सेल Vlookup Function आपको समझ आई होगी । यदि आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी तथा हेल्पफुल लगी होतो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे । यदि आपको पोस्ट में दिए गए फ़ॉर्मूलास को समझने में कोई परेशानी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं । हम आपको जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रसास करेंगे ।