Tally GST Sale Purchase Entry in Hindi

Tally GST Sale Purchase Entry in Hindi:-हेलो दोस्तों जैसा की हमने अपनी पिछली पोस्ट में टैली में GST ENABLE करना सीखा था और कहा था की अपनी अगली पोस्ट में हम GST में SALE और PURCHASE की एंट्री करना सीखेंगे ।
तो चलिए स्टार्ट करते हैं ।
सबसे पहले टैली में कंपनी क्रिएट करते हैं उसके बाद GST ENABLE करते हैं । ये सब हमने अपनी पिछली पोस्ट में पढ़ लिया है ।
तो टैली में GST एंट्री करने के लिए सबसे पहले GST के LEDGERS CREATE करते हैं । जिनके बारे में विस्तार से जानते हैं ।
सबसे पहले यदि हम जिस प्रदेश में रहते हैं उसी प्रदेश से SALE या PURCHASE कर रहे हैं तो PURCHASE LOCAL और SALE LOCAL का LEDGER बनाते हैं और यदि अपने प्रदेश से OUTSIDE SALE या PURCHASE किया हैं तो PURCHASE INTERSTATE और SALE INTERSTATE का LEDGER बनाते हैं ।
इसके लिए आपको LEDGER के GROUP का पता होना ज़रूरी हैं । यदि आपको LEDGER के ग्रुप के बारे में नहीं पता हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको विस्तार से ALL LEDGERS WITH GROUP की जानकारी अलग से दे देंगे ।
इसके बाद IGST (INTEGRATED GOODS AND SERVICE TAX), CGST (CENTRAL GOODS AND SERVICE TAX), SGST (STATE GOODS AND SERVICE TAX ) के LEDGERS बनाये जायेंगे ।
इसके बाद गेटवे ऑफ़ टैली के एकाउंटिंग फीचर्स में जाकर PURCHASE के लिए F9 PRESS करना होगा फिर निम्न प्रकार से दिखाए गए पिक्चर के अनुसार एंट्री पास करनी होगी पिक्चर में दी गयी एंट्री में IGST 18% लिया गया हैं जिससे CGST 9% तथा SGST 9% की दर से लगाया गया है ।(PHOTO को ठीक प्रकार से देखने के लिए ज़ूम करे )

Tally GST Sale Purchase Entry in Hindi
SALE की ENTRY भी कुछ इसी प्रकार की जा सकती है जिसे अगले पिक्चर के माध्यम से आप आसानी से समझ सकते हैं । इस एंट्री में भी IGST 18% लिया गया हैं जिससे CGST 9% तथा SGST 9% की दर से लगाया गया है ।(PHOTO को ठीक प्रकार से देखने के लिए ज़ूम करे )

Tally GST Sale Purchase Entry in Hindi
आज के इस पोस्ट में हम इतना ही सीखेंगे अपनी अगली पोस्ट में हम SALE और PURCHASE के ENTRY INVENTORY (STOCK ITEMS) के साथ सीखेंगे ।
मुझे आशा है मेरे द्वारा बताये गए टॉपिक Tally GST Sale Purchase Entry in Hindi आपको समझ आया होगा । यदि आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी तथा हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे । यदि आपको पोस्ट में दिए गए CONTENT को समझने में कोई परेशानी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं । हम आपको जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रसास करेंगे ।
Table of Contents