Tally में GST Enable कैसे करें

Tally में GST Enable कैसे करें:-
हेलो दोस्तों आज हम अपनी इस पोस्ट में सीखेंगे की टैली ERP 9 या फिर टैली प्राइम में GST ENABLE कैसे किया जाता है ।
तो चलिए START करते हैं
सबसे पहले आपको टैली सॉफ्टवेयर OPEN करना हैं उसके बाद एक कंपनी CREATE करनी है
कंपनी CREATE करने के बाद टैली में कंपनी फीचर्स होते हैं जो की f11 शॉर्टकट KEY से आते हैं । इसमें f1 से एकाउंटिंग फीचर्स ,f2 से इन्वेंटरी फीचर्स तथा f3 से STATUTORY & TAXATION के फीचेर्स आते हैं ।
हमको टैली में GST ENABLE करने के लिए f11 के बाद f3 PRESS करना हैं जिससे STATUTORY & TAXATION के OPTIONS आ जायेंगे ।
जैसा की इस पिक्चर में शो किया गया है। (PICTURE को स्पष्ट देखने के लिए ZOOM करे )

Tally में GST Enable कैसे करें
यहाँ पर इनेबल गुड्स एंड सर्विस TAX (GST) तथा सेट आल्टर GST डिटेल्स YES किया जायेगा । इसको YES करने के बाद एक नयी विंडो आएगी जो इस प्रकार है (PICTURE को स्पष्ट देखने के लिए ZOOM करे )

Tally में GST Enable कैसे करें
यहाँ पर हम को अपनी कंपनी से रिलेटेड ALL इनफार्मेशन FILL करनी होती हैं । जैसे स्टेट, GSTIN नंबर, GST रेट डिटेल्स आदि । यहाँ पर SET/ALTER GST रेट डिटेल्स को YES करना होता है । इसे YES करने के बाद एक NEW WINDOW आती है यहाँ प्रोडक्ट नाम , HSN/SAC कोड, IGST रेट, CGST रेट, SGST रेट आदि। जैसा की नीचे दिए गए पिक्टर में शो किया गया है (PICTURE को स्पष्ट देखने के लिए ZOOM करे )

Tally में GST Enable कैसे करें
यहाँ पर मांगी गयी ALL इनफार्मेशन FILL करने के बाद इसको एंटर की मदद से सेव कर दिया जाता है। इस प्रकार पूरी स्क्रीन सेव करने के बाद आपके कंपनी में GST ENABLE हो जायेगा ।
GST ENABLE करने के बाद गेटवे ऑफ़ टैली के अकाउंट इन्फो ऑप्शन से LEDGER क्रिएट करने होते हैं जिसमे प्रमुख रूप से PURCHASE LOCAL, SALE LOCAL, CGST, SGST, PURCHASE INTERSTATE, SALE INTERSTATE, तथा IGST के LEDGER शामिल हैं ।
इन LEDGERS को क्रिएट करने के बाद आप टैली में GST की PURCHASE और SALE की ENTRY कर सकते हैं ।
आज के इस पोस्ट में हम इतना ही सीखेंगे अपनी अगली पोस्ट में हम GST ENABLE करने के बाद GST में SALE और PURCHASE के एंट्री सीखेंगे ।
मुझे आशा है मेरे द्वारा बताये गए टॉपिक टैली में GST ENABLE कैसे करे आपको समझ आया होगा । यदि आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी तथा हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे । यदि आपको पोस्ट में दिए गए CONTENT को समझने में कोई परेशानी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं । हम आपको जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रसास करेंगे ।
Table of Contents
AUTOCAD NOTES
CURRENT GK
TALLY WITH SHORTCUT KEYS NOTES
PYTHON NOTES IN HINDI