Stock Market Analysis Classes Lesson 3 (Standalone and Consolidated)

Stock Market Analysis Classes in Hindi Lesson 14 (CASA RATIO)
Stock Market Analysis Classes Lesson 3 (Standalone and Consolidated)

Stock Market Analysis Classes Lesson 3 (Standalone and Consolidated)-हेलो दोस्तों आज अपनी इस पोस्ट में हम स्टॉक मार्किट की फंडामेंटल एनालिसिस क्लासेज की सीरीज में standalone and consolidated report को समझना स्टार्ट करेंगे । यहाँ पर हम किसी स्टॉक को परचेस करते समय क्या क्या इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स देखने होते हैं इन सब में आज standalone and consolidated report को डिसकस करेंगे । तो चलिए स्टार्ट करते हैं ।

Standalone  and Consolidated  Report Analysis  :-

मान लीजिये की कोई कंपनी है जो किसी प्रोडक्ट को मार्किट में बेचती है , उससे जो वो बैलेंस शीट तैयार करती है वह स्टैंडअलोन कही जाएगी । लेकिन ये ज़रूरी नहीं है की वह कंपनी सिर्फ उस प्रोडक्ट को बेच कर ही प्रॉफिट earn करे । ऐसा भी हो सकता है की वह कंपनी किसी और कंपनी में निवेश करके भी प्रॉफिट earn करती हो । तो इस प्रकार कोई कंपनी केवल अपने प्रोडक्ट के आधार पर जो बैलेंस शीट बनाये वो तो स्टैंडअलोन बैलेंस शीट कही जाएगी और यदि कंपनी अपने सारे निवेश जो उसने अन्य कम्पनीज में कर रखे हैं उनको भी मिलाकर जो बैलेंस शीट तैयार करे वह कंसोलिडेटेड बैलेंस शीट कही जाएगी ।

EXAMPLE-

TATA MOTORS 

STANDALONE SALE = 70000 CR.

लेकिन लैंडरोवर और जैगुआर को खरीदने के बाद 

CONSOLIDATE SALE = 300000 CR.

ऊपर दिए गए उदाहरण में टाटा मोटर्स की यदि केवल अपने प्रोडक्शन से सेल देखि जाये तो केवल 70000 CR होगी । लेकिन टाटा मोटर्स की लैंडरोवर और जैगुआर में हिस्सेदारी होने के बाद तीनो कंपनी के सेल देखी जाये तो 300000 CR हो जाती है ।

NOTE :- TO JUDGE A COMPANY SEE THE CONSOLIDATED REPORT NOT ONLY STANDALONE.

Stock Market Analysis Classes Lesson 3 (Standalone and Consolidated)

CONCLUSION- इस पोस्ट में हमने शेयर एनालिसिस के IMPORTANT  POINTS  में से एक STANDALONE AND CONSOLIDATED REPORT   को समझा है ।अपनी नेक्स्ट पोस्ट में हम स्टॉक एनालिसिस के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर धयान देंगे । यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी तथा हेल्पफुल लगी हो तो इसे शेयर अवश्य करे ताकि और लोगो तक भी ये जानकारी आसान शब्दों में पहुंच सके ।

DISCLAIMER – इस वेबसाइट पर दिए गए बिंदु केवल एजुकेशनल पर्पस के लिए हैं इनका किसी कंपनी या शेयर से कोई मतलब नहीं है । शेयर परचेस करते समय ध्यान दिए जाने वाले इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स को समझाना ही हमारा उद्देश्य है । अतः यहाँ दिए गए कंपनी के EXAMPLE को देखकर कृपया किसी कंपनी के बारे में अपनी राय न बनाये , यहाँ केवल पॉइंट्स को समझने का प्रयास करे । यदि आपको अधिक विस्तार से इन पॉइंट्स को समझना है तो आप हमें मेल के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं । धन्यवाद ।

COMPUTER LEARNING POSTS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *