Stock Market Analysis Classes Lesson 2 (Enterprise Value)

Stock Market Analysis Classes in Hindi Lesson 14 (CASA RATIO)
Stock Market Analysis Classes Lesson 2 (Enterprise Value)

Stock Market Analysis Classes Lesson 2 (Enterprise Value):-हेलो दोस्तों आज अपनी इस पोस्ट में हम स्टॉक मार्किट की फंडामेंटल एनालिसिस क्लासेज की सीरीज में एंटरप्राइज वैल्यू को समझना स्टार्ट करेंगे । यहाँ पर हम किसी स्टॉक को परचेस करते समय क्या क्या इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स देखने होते हैं इन सब में आज एंटरप्राइज वैल्यू को डिसकस करेंगे । तो चलिए स्टार्ट करते हैं ।

ENTERPRISE  VALUE:- एंटरप्राइज वैल्यू एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट पैरामीटर है किसी भी कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस के लिए । ये मार्किट कैपिटल से रिलेटेड है लेकिन MARKET कैपिटल से ज्यादा इम्पोर्टेन्ट कांसेप्ट है।

आज यहाँ पर हम IMAGICAAWORLD ENTERTAINMENT LIMITED  को उदाहरण के रूप में लेकर चलेंगे ।

EXAMPLE-IMAGICAAWORLD  ENTERTAINMENT  LIMITED 

MARKET CAPITAL  = 22.90 CR.

ENTERPRISE  VALUE  = 1093.20 CR.

इस कंपनी पर कॅश केवल 2.29 CR. है तथा DEBT 1072.59 CR है इसलिए

ENTERPRISE VALUE  = 1093.20

डेब्ट                              =- 1072.59 (DEBT)

                                    =20.61 CR.

लेकिन हमारे पास कॅश 2.29 CR अवेलेबल है तो

MARKET CAPITAL  = 20.61 + 2.29 = 22.90 CR.

EXAMPLE – 2 

NBCC ( INDIA )-

MARKET CAPITAL = 2862 CR

ENTERPRISE VALUE = -2230.82 (WHY THIS IS IN NEGATIVE)

यहाँ पर NBCC(INDIA) की ENTERPRISE  VALUE  NEGATIVE  है इसका कारण यह है की इस COMPANY  के पास CASH  5092.82 CR है और कोई भी DEBT  नहीं है । इस प्रकार

MARKET  CAPITAL  = 5092.82 – 2230.82 = 2862 CR.

NOTE- ENTERPRISE  VALUE  SHARE  SELECT  करते समय BLUNDER  से बचाता है ।

CONCLUSION- इस पोस्ट में हमने शेयर एनालिसिस के IMPORTANT  POINTS  में से एक ENTERPRISE  VALUE   को समझा है ।अपनी नेक्स्ट पोस्ट में हम स्टॉक एनालिसिस के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर धयान देंगे । यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी तथा हेल्पफुल लगी हो तो इसे शेयर अवश्य करे ताकि और लोगो तक भी ये जानकारी आसान शब्दों में पहुंच सके ।

DISCLAIMER – इस वेबसाइट पर दिए गए बिंदु केवल एजुकेशनल पर्पस के लिए हैं इनका किसी कंपनी या शेयर से कोई मतलब नहीं है । शेयर परचेस करते समय ध्यान दिए जाने वाले इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स को समझाना ही हमारा उद्देश्य है । अतः यहाँ दिए गए कंपनी के EXAMPLE को देखकर कृपया किसी कंपनी के बारे में अपनी राय न बनाये , यहाँ केवल पॉइंट्स को समझने का प्रयास करे । यदि आपको अधिक विस्तार से इन पॉइंट्स को समझना है तो आप हमें मेल के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं । धन्यवाद ।

COMPUTER LEARNING POSTS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *