Stock Market Analysis Classes in Hindi Lesson 7 (Face Value)

Stock Market Analysis Classes in Hindi Lesson 14 (CASA RATIO)
Stock Market Analysis Classes in Hindi Lesson 7 (Face Value)

Stock Market Analysis Classes in Hindi Lesson 7 (Face Value)-हेलो दोस्तों आज अपनी इस पोस्ट में हम स्टॉक मार्किट की फंडामेंटल एनालिसिस क्लासेज की सीरीज में Face Value को समझना स्टार्ट करेंगे । यहाँ पर हम किसी स्टॉक को परचेस करते समय क्या क्या इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स देखने होते हैं इन सब में आज Promoter  holding  को डिसकस करेंगे । तो चलिए स्टार्ट करते हैं ।

FACE VALUE 

सामान्य शब्दों में कहे तो face  value  ये बताता है की company  को कितने भागो में divide  किया गया है । इसको एक उदाहरण लेकर समझते हैं –

EXP.- माना की कोई Company  100000 rs से start  की गयी है । तो अब यहाँ Company  अपने share  allot  करना चाहती है तो उसके पास कितनी सम्भावनाये हैं share  को face  value  के अनुसार divide  करने की इसको समझते हैं –

Company  can  allot  1 lack  shares  = face  value  =1

Company  can  allot  1000  shares  = face  value  =100

Company  can  allot  10000  shares  = face  value  =10

मतलब यदि कंपनी एक लाख शेयर इशू करती है तो उसके एक शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपया होगी, यदि कंपनी 1000 शेयर इशू करती है तो उसके एक शेयर की फेस वैल्यू 100 रूपये होगी और यदि कंपनी 10000 शेयर इशू करती है तो उसके एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रूपये होगी । ( यहाँ ये मान कर चला गया है की कंपनी को एक लाख रूपये लगा कर शुरू किया गया है )

EXP:-

Reliance Industries Ltd. Face Value of share is 10 rs.

NOTE:- This is not a more valuable parameter for analyzing a stock , this is just for understanding only.

CONCLUSION- इस पोस्ट में हमने शेयर एनालिसिस के IMPORTANT  POINTS  में से एक Face Value को समझा है ।अपनी नेक्स्ट पोस्ट में हम स्टॉक एनालिसिस के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर धयान देंगे । यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी तथा हेल्पफुल लगी हो तो इसे शेयर अवश्य करे ताकि और लोगो तक भी ये जानकारी आसान शब्दों में पहुंच सके ।

DISCLAIMER – इस वेबसाइट पर दिए गए बिंदु केवल एजुकेशनल पर्पस के लिए हैं इनका किसी कंपनी या शेयर से कोई मतलब नहीं है । शेयर परचेस करते समय ध्यान दिए जाने वाले इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स को समझाना ही हमारा उद्देश्य है । अतः यहाँ दिए गए कंपनी के EXAMPLE को देखकर कृपया किसी कंपनी के बारे में अपनी राय न बनाये , यहाँ केवल पॉइंट्स को समझने का प्रयास करे । यदि आपको अधिक विस्तार से इन पॉइंट्स को समझना है तो आप हमें मेल के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं । धन्यवाद ।

COMPUTER LEARNING POSTS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *