Stock Market Analysis Classes in हिंदी Lesson 14 (CASA RATIO)

Table of Contents
Stock Market Analysis Classes in हिंदी Lesson 14 (CASA RATIO)
Stock Market Analysis Classes in हिंदी Lesson 14 (CASA RATIO)-हेलो दोस्तों आज अपनी इस पोस्ट में हम स्टॉक मार्किट की फंडामेंटल एनालिसिस क्लासेज की सीरीज में कैसा RATIO को समझना स्टार्ट करेंगे । यहाँ पर हम किसी स्टॉक को परचेस करते समय क्या क्या इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स देखने होते हैं इन सब में आज CASA RATIO को डिसकस करेंगे । तो चलिए स्टार्ट करते हैं ।
किसी भी बैंकिंग स्टॉक को समझने के लिए सबसे पहले हमको CASA RATIO को समझना आवश्यक है ।
CASA RATIO
किसी BANK के पास TOTAL DEPOSITS में से CURRENT ACCOUNT और SAVING ACCOUNT का PERCENTAGE कितना है , उसे ही CASA RATIO कहते हैं ।
क्यूंकि इस पर 0% या 3 से 4% (कुछ PRIVATE BANKS को छोड़कर) INTEREST ही दिया जाता है । इसलिए ये पैसा BANKS को बहुत सस्ते में मिल जाता है तथा इन पैसो को BANK 12 या 14% के LOAN पर MARKET में दे देता है ।
इसलिए ये जितना ज्यादा हो उतना ही अच्छा रहता है ।
stock market analysis courses in india
EXAMPLE – 1
FORMULA TO FIND CASA RATIO
EXAMPLE:-
TOTAL DEPOSITS = 50000 CR.
SAVING ACCOUNT= 15000 CR.
CURRENT ACCOUNT= 8000 CR.
CASA RATIO = CURRENT ACCOUNT + SAVING ACCOUNT/TOTAL DEPOSITS*100
CASA RATIO = 15000+8000/50000*100
CASA RATIO = 46%
stock market analysis course
CONCLUSION- इस पोस्ट में हमने शेयर एनालिसिस के IMPORTANT POINTS में से एक CASA RATIO को समझा है ।अपनी नेक्स्ट पोस्ट में हम स्टॉक एनालिसिस के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर धयान देंगे । यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी तथा हेल्पफुल लगी हो तो इसे शेयर अवश्य करे ताकि और लोगो तक भी ये जानकारी आसान शब्दों में पहुंच सके ।
online stock market course
DISCLAIMER – इस वेबसाइट पर दिए गए बिंदु केवल एजुकेशनल पर्पस के लिए हैं इनका किसी कंपनी या शेयर से कोई मतलब नहीं है । शेयर परचेस करते समय ध्यान दिए जाने वाले इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स को समझाना ही हमारा उद्देश्य है । अतः यहाँ दिए गए कंपनी के EXAMPLE को देखकर कृपया किसी कंपनी के बारे में अपनी राय न बनाये , यहाँ केवल पॉइंट्स को समझने का प्रयास करे । यदि आपको अधिक विस्तार से इन पॉइंट्स को समझना है तो आप हमें मेल के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं । धन्यवाद ।