PowerPoint में Photo Album कैसे बनाये

Table of Contents
PowerPoint में Photo Album कैसे बनाये
PowerPoint में Photo Album कैसे बनाये:-PowerPoint एक Presentation Program है, जो सूचनाओं को Slides format में कुछ मल्टीमीडिया विशेषताओं जैसे- फोटो एवं आवाज के साथ Open, Create, Edit, Formatting, Present, Share एवं Print आदि करने का कार्य करता है पॉवरपॉइन्ट में हम तरह तरह के Presentation क्रिएट कर सकते है ।
आज हम आपको सिखाएंगे की PowerPoint में फोटो एल्बम कैसे बनाये ।

PowerPoint में Photo Album कैसे बनाये
सबसे पहले हम पॉवरपॉइंट को ओपन करेंगे फिर Insert Tab में जाकर Photo Album वाले ऑप्शन पर क्लॉक करेंगे फिर Album Content में File/Disk का ऑप्शन आएगा उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे । File/Disk ऑप्शन पर क्लिक करके जिस फाइल में हमने जो फोटो सेव किये है या जिस फोटो की एल्बम बनानी हो वो फोटो सेलेक्ट कर लेंगे जितने भी हमें चाहिए हो उतने फोटो सेलेक्ट कर Insert कर देंगे ।
माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट में फोटो एल्बम वीडियो कैसे बनाये

PowerPoint में Photo Album कैसे बनाये
सारे फोटो सेलेक्ट करने के बाद पॉवरपॉइंट में ऑप्शन आता है की एक स्लाइड पर आपको किनी फोटो रखनी है और फोटो का शेप कैसा रखना है । तो हमने इसमें 1 स्लाइड पर 2 फोटो और फोटो शेप Rounded Rectangle सेलेक्ट कर लिया है फिर क्रिएट कर देंगे । जैसा की नीचे Screenshot में दिखया गया है ।
digital photo album kaise banaye

PHOTO ALBUM IN POWERPOINT
इसके बाद हम Design वाले ऑप्शन में जाकर सभी स्लाइड्स पर कोई भी डिज़ाइन (Background) लगा देंगे इसमें पहले से बने हुए डिज़ाइन भी आते है और हम नई डिज़ाइन भी बना सकते है । डिज़ाइन वाले ऑप्शन पर जाकर Format Background पर क्लिक करेंगे तो कुछ ऑप्शन दिखयी देंगे जैसे –
- Solid Color
- Gradient Fill
- Picture texture Fill
- Pattern Fill
- Hide Background Graphics
इसमें हमें जो भी Fill करना है उस पर क्लिक करके स्लाइड डिज़ाइन बना सकते है जैसा की नीचे Screenshot में दिखाया गया है ।
how to insert a photo album in microsoft powerpoint

PHOTO ALBUM IN POWERPOINT
फिर इसके बाद हम स्लाइड पर Transition लगा देंगे Transition पर जब हम क्लिक करेंगे तो हमें बहुत से Transition देखने को मिलेंगे। हमें जो भी Transition लगानी हो वो हम लगा सकते है ।

PHOTO ALBUM IN POWERPOINT
इसके बाद हम Animations लगाएंगे । Animations को हम फोटो और टेक्स्ट दोनों पर लगा सकते है जैसा की नीचे Screenshot में दिखाया गया है ।
अगर एक स्लाइड पर दो फोटो लगी हो तो हम पहले फोटो को सेलेक्ट करके एनिमेशन्स लगाने के बाद पॉवरपॉइंट में लेफ्ट साइड ऊपर की तरफ Start का एक ऑप्शन आता है जिस पर क्लिक करके With Previous कर देंगे । और दूसरे फोटो पर एनीमेशन लगाने के बाद After Previous करेंगे जिससे ये होगा की पहली वाली फोटो पर एनीमेशन पहले चलेगा और बाद वाली फोटो पर एनीमेशन बाद में चलेंगे

PHOTO ALBUM IN POWERPOINT
Transition और एनीमेशन लगाने के बाद हमें Transition में जाकर ON Mouse से क्लिक हटाकर After पर क्लिक कर देंगे और Apply to All कर देंगे । जिससे बिना क्लिक किये एनीमेशन चलते रहेंगे । सबसे लास्ट में Slide Show में जाकर Set up Slide Show पर क्लिक करेंगे वंहा पर Show option में Loop Continuously until ‘ESC’ पर क्लिक लगा देते है । इस तरह से हमारी फोटो एल्बम बन जाती है। और F5 करके हम फोटो एल्बम को चला कर देख सकते है

PHOTO ALBUM IN POWERPOINT
मुझे आशा है मेरे द्वारा बताये गए PowerPoint में फोटो एल्बम आपको समझ आया होगा । कि किस तरह से हम इस PowerPoint में फोटो एल्बम बना सकते है । यदि आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी तथा हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे । यदि आपको पोस्ट में दिए गए पोस्ट को समझने में कोई परेशानी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं । हम आपको जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रसास करेंगे ।
AUTOCAD NOTES
CURRENT GK
TALLY WITH SHORTCUT KEYS NOTES
PYTHON NOTES IN HINDI