Photoshop में Passport Size Photo कैसे बनाये ?

Table of Contents
Photoshop में Passport Size Photo कैसे बनाये ?
Photoshop में Passport Size Photo कैसे बनाये :- Adobe Photoshop एक best photo Editing Software है इसकी सहायता से हम आपको Passport size photo कैसे बनाते है ये बतायेंगे । इसके लिए आपको फोटोशॉप की थोड़ी जानकारी होनी चाहिए । पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत हमें हर जगह पड़ती है, जैसे किसी भी फॉर्म में लगाना हो या बैंक में अकाउंट ओपन करना हो, ड्राइविंग लाइसेंस, और बहुत से रजिस्ट्रेशन में pass पोर्ट साइज फोटो की जरुरत पड़ती है । हम आपको बतायेगे की पासपोर्ट फोटो को कैसे बना सकते है ।
Passport Size फोटो बनाना :- अगर आपने कभी भी फोटोशॉप का Use नहीं किया है या किया भी है तो आपको इसके बारे में कम जानकारी है तो हम आपको बतायेगे की पासपोर्ट फोटो को कैसे बना सकते है ।
- Adobe Photoshop Open :- सबसे हमारे कंप्यूटर में फोटोशॉप सॉफ्टवेयर होना जरुरी है। आप इसको डाउनलोड भी कर सकते है और अपने system में Install कर सकते है। इस तरह से फोटोशॉप की स्क्रीन नजर आएगी ।

Adobe Photoshop
File Menu में क्लिक करके आपको जिस फोटो की पासपोर्ट साइज फोटो बनानी है Open में जाकर उस फोटो को सेलेक्ट कर लेना है । फिर फोटोशॉप टूल में Crop tool को सेलेक्ट कर लेना है, जिस भी साइज है फोटो आपको बनाना हो तो हम Width और height में जाकर साइज type कर लेंगे । Width और height का ऑप्शन आपको जैसे ही crop tool सेलेक्ट करेंगे वैसे ही सबसे ऊपर आपको दिख जायेगा ।
जैसे आपको फोटो का साइज रखना है
Width – 1.5 inches
Height – 2 inches
Resolution – 300

Crop Tool
Photo पर Border लगाना :- फोटो को Crop करके उसके बाद फोटो पर Border लगा देते है, पहले फोटो को Ctrl A से All सेलेक्ट करके Edit menu में Stroke में जाकर जैसा चाहो आप फोटो पर बॉर्डर लगा सकते है।
इसके बाद फोटो की Ctrl C से कॉपी करेंगे ।
File Menu में New ऑप्शन पर क्लिक करके पेज साइज सेलेक्ट कर लेते है
Preset – International Paper
Size – A4 Size
इस तरह से…………………………..

Page size
International paper और A4 साइज सेलेक्ट करने के बाद हमने जो फोटो कॉपी किया था उसे हम पेपर पर Paste कर देगें । Ctrl T करके फोटो का पेपर पर सेट कर देते है । फिर ALT Press करके फोटो की duplicate Copy बना लेते है । और पेपर पर सेट कर देंगे जितनी भी फोटो सेट हो जाये।
कुछ इस तरह से………………………………..

Layer merge visible
Photoshop में Passport Size Photo कैसे बनाये ?
इसके बाद सभी फोटो को सेलेक्ट करके Layer मेनू में क्लिक करके Marge Visible कर देते है इससे सभी फोटो जोड़ जाते है, या फिर कहे की वो सभी फोटो एक Layer बन जाती है फिर से ALT PRESS करके उस Layer की डुप्लीकेट कॉपी बना कर हमें जितने भी लेयर बनानी हो उतनी बना सकते है । इस तरह से Pass Port Size Photo बना सकते है, फिर प्रिंट निकाल लेंगे ।
Finally Complete Pass Port Size Photo …………………..

Pass Port Size Photo
conclusion :- इस प्रकार इस पोस्ट के माध्यम से हमने adobe photoshop में पासपोर्ट साइज फोटो बनाना सीखा । अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होतो इसे like और शेयर अवश्य करे ।