O Level Python Notes in Hindi (Tokens)

Table of Contents
O Level Python Notes in Hindi (Tokens)
Python Tokens
O LEVEL PYTHON NOTES IN HINDI KEYWORDS -1
PYTHON NOTES IN HINDI
O Level Python Notes in Hindi (Tokens):-आज अपनी इस पोस्ट के माध्यम से हम O Level (NIELIT) computer course के अंतर्गत आने वाले PYTHON पेपर के विषय में विस्तृत से जानकारी हासिल करेंगे। हम आने वाली पोस्ट में पाइथन पेपर को पूरी तरह से Cover करेंगे । इसलिए यदि आप O level की तैयारी कर रहे हैं और पाइथन पेपर को pass करना चाहते हैं तो आपको यहाँ पेपर पास करने के लिए आवश्यक questions with Solution मिल जायेंगे । ये पोस्ट पाइथन Tokens के लिए है ।
Tokens = K.I.L.O.P
Tokens are the Small Units of the Programming Language :-
O LEVEL PYTHON NOTES IN HINDI -1
-
Keywords
-
Identifiers
-
Literal
-
Operators
-
Punctuator
O Level Python Notes in Hindi (Tokens)
1.) Keyword:– ये ऐसे Words होते है जिन्हे हम As a Identifier Use नहीं कर सकते, जैसे – For क्योकि python में इनका use पहले से ही decided है । सारे Keywords Orange Color में आते है इनकी Total संख्या 33 है – Exp- in,if.
2.) Variable :- को ही Identifier कहते है इनको लेने के लिए कुछ Rules है –
- किसी भी Identifier का नाम Number से start नहीं हो सकता जैसे – 4X [×] X4 [ √ ]
- किसी भी Identifier का नाम कोई भी Keyword नहीं होना चाहिए – जैसे – For,if ,while
- किसी भी Identifier में कोई भी Special Character नहीं आना चाहिए – जैसे – # , – , @ , etc. केवल एक ही special character allowed है – (Under Score)
3.) Operators:– Some Basic Operators are =, *, – , + ,
Note:- X=7/2 तो Output आयेगा 3.5, और अगर x=7//2 कर दें तो Output आयेगा केवल 3
Print ( X), Print ( X)
//→ इसको Float Division कहते है । इसमें Float Value हट जाती है ।
Let us 4 की Power 2 का output चाहिए –
x=4**2
Print ( X )
Output
=16
Modules :- इसका काम Remainder निकलना होता है । जैसे % इसका Sing. है
I=10% 3
Print ( i )
Output:
1
4) Literal:- Literal Right side की Value होती है , Literal 4 प्रकार के होते है :-
- String
- Number- integer , Float, complex
- Boolean – T/F
- None
5) Punctuator – जैसे English में Functuater होते है उसी प्रकार Programming में language में भी होते है । जैसे – : , / , , ;
User से Value लेना :-
x=int(input(“enter x : ” ))
y =int (Input (“enter y : “))
Print (x+y)
Output:-
Enter x: 5
enter x:5
enter y :8
13
O Level Python Notes in Hindi (Tokens)
TALLY WITH SHORTCUT KEYS NOTES
Note:-Integer लगायेंगे तो Integer Value आयेगी, Float लगायेंगे तो decimal value भी ली जा सकती है । जैसे – 6.5+7.5=14.
अगर Integer या Float नहीं लेना हो तो सीधे Input लगाएंगे – जैसे –
x=input(“enter your name:”)
Print ( x)
Output:-
Enter your Name: Ram
Ram
इस प्रकार तीनो Data Type से (Int, Float , str) User input किस प्रकार लेना है वो हम सीख चुके है ।
CURRENT GK
Comments :- दिये हुये Comments को Explain करते है , इसके लिए # जरूर लिखना पड़ता है । इसको लिखने का दूसरा तरीका “””—“”” तीन- तीन बार Double Quotation mark लगाया जाता हैं । ये कुछ Extra Information देने के लिए होते है ।
String:- कोई भी Value quotes ( ” ” ) के अंदर दी है तो वो String Value कहलाती है । String में Value Index के अनुसार ली जाती है, जैसे INDIA में I की Index o , N की 1 , D की 2, I की 3 व A का Index 4 है ।
अब जैसे हम INDIA में से सिर्फ D को प्रिंट करना चाहते हो तो – x=”India” Output -D
हम इसको Backward INdex में भी ले सकते है । पीछे से लेना हो तो -1,-2,-3 .. इस प्रकार से लेते है ।
A की Index -1 ,I की -2, d , की -3 ,n की -4 ,i की -5 होगी ।
x=”india”
Print (x [-3 ])
Output-
D
→ String में लिखी गई किसी एक Value को Change नहीं कर सकते । पूरी String Change कर सकते है, जैसे –
x=”India”
x=”Hind”
Print ( x )
Output-
Hind
→ String की Length निकलना :-
x=”India”
Print ( len ( x ))
output-
5
इसी program को दूसरी तरह से चलना –
x=”INDIA”
L=len (X)
Print ( L)
output :-
5
O Level Python Notes in Hindi (Tokens)
String Slicing:- माना x=”hello India” में केवल India Print करना है तो Index Value के द्वारा I की Value 6 आ रही है –
Note:- इस exp. में Print ( x[ 6:] में 6:10 नहीं लिया गया जबकि a की value 10 है । 10 लेने से Last value नहीं आयेगी इसलिए इसे खाली छोड़ा गया है । अगर 6:10 ले ले तो केवल Indi ही Output आयेगा। अगर केवल /10 print करें तो [ 2:5 ] अगर Staring वाला Index न दे तो [ :5 ] इसे Hello Print हो जायेगा ।
x=”hello India”
print ( x [6: )]
Output:
India
अगर केवल [ : ] लिख दे तो hello India पूरा Print आ जायेगा । अगर Print (x [1:7:2] लिख दे तो 1 से 7 के बीच दो – दो character का Gap लेगा । अगर [::2] ले तो Hl0 ind print आयेगा hello इंडिया । अगर [::3] अब तीसरा character पकड़ेगा ।Hlii
Note:- इस प्रकार Indexing में start , Stop and step भी दे सकते है । हम – Ve(negative) Indexing भी कर सकते है । जैसे –
x=”hello India”
Print (x (-5: – 1 ]
Output:
Ind:
O Level Python Notes in Hindi (Tokens)
conclusion (निष्कर्ष ):-
आज हमने O Level Python के लिए कुछ बहुत ही महत्त्वपूर्ण जानकारी पढ़ी।। मुझे आशा है कि इस पोस्ट के अध्ययन से आपको o level python preparation में सहायता होगी । यदि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी helpful लगी हो तो इसे शेयर अवश्य करे ताकि और स्टूडेंट्स को भी O Level Python को सीखने का मौका मिल सके ।