O LEVEL ITWD THEORY NOTES (SSL)

O LEVEL ITWD THEORY NOTES (SSL)
O LEVEL ITWD THEORY NOTES (SSL)

O LEVEL ITWD THEORY NOTES (SSL):- हेलो दोस्तों आज अपनी इस पोस्ट में हम ो लेवल कंप्यूटर कोर्स के अंतर्गत आने वाले ITWD पेपर के ssl चैप्टर को पढ़ेंगे। तो चलिए स्टार्ट करते हैं ।

O लेवल नोट्स 

SSL (SECURE SOCKET LAYER)
•SSL एक network protocol होता है जो client और server के बीच authentication और communication को manage करता है।SSLके3primary taskहै।
•Clientauthentication
•Serverauthentication
•Communication encrytion
SSLएकweb server और browser के बीच मे secure connection establish करता है।SSL Netscape के द्वारा develop कया गयाथा।SSL को RFC2246 मे declare कया गया है। इसेTLS(Transport Layer ecurity)के नाम से भी जाना जाता है।
SSL (SECURE SOCKET LAYER)
इस प्रोटोकॉल कासबसे important task applications के बीच data की privacy और completeness provide करना है। जब भी कोईconnection SSL के साथ secure कया जाता है तो उसकी 3 characteristics होती है। ये characteristics है-
1-Privacy-Connection private होता है क्यूंकि transmit होने वाले data को Symmetric Cryptography से encrypt कया जाता है । ये एक algorithm होती है जो data को encrypt करती है।
2-Authenticity–Communicate करने वाली applications authentic होती है।क्योक public-keycryptography से उन्हें authenticate कया जाता है।
3-Reliability-Connectionreliableहोता है  क्योक हर message की completeness authentication code के द्वाराcheck की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *