MS WORD में Label OPTION का USE कैसे करें इन हिंदी

MS WORD में Label OPTION का USE कैसे करें इन हिंदी
MS WORD में Label OPTION का USE कैसे करें इन हिंदी

MS WORD में Label OPTION का USE कैसे करें इन हिंदी:-एक लेबल बनाने के लिए, MAILING TAB IN MS WORD के LABELS  OPTION  पर क्लिक करें. एक नाम डालें, जिस नाम से आपको लेबल बनाना हो  एक रंग चुनें और एक विवरण जोड़ें (वैकल्पिक). बनाएं पर क्लिक करें. अपना नया लेबल लागू करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें. MAILING TAB के द्वारा हम ENVELOP IN MS WORD भी बना सकते हैं ।

LABLES OPTION

लेबल बनाने के लिए हमें Malling Tab में लेबल पर क्लिक करना होगा लेबल में हमें जिस नाम से लेबल बनाना है उसे टाइप कर देंगे फिर OPTION में जाकर Continuous Fees  Printer  पर क्लिक करके लेबल डिटेल में जाकर

Number Across 6

Number  DOWN 3

सेलेक्ट करके ओके कर देते है

जैसा की नीचे इमेज में दिखाया है ऐसे ही लेबल बन जायेगे ।

फिर आप लेबल में बॉर्डर टेक्स्ट कलर लैंग्वेज चेंज कर सकते है ।

आप लेबल की सहायता से अपने विज्ञापन समूहों, विज्ञापनों, कैंपेन और कीवर्ड को ग्रुप में चेंज कर सकते हैं. आप लेबल अपनी पसंद के हिसाब से बनाए जा सकते हैं और आप उन्हें किसी भी समय बदल भी सकते हैं.

इस पोस्ट  में, लेबल को बनाने का तरीका बताया गया. इसे आप आंकड़ों की टेबल में Use कर सकते हैं।

लेबल को हम अलग  नाम और अलग address से भी बना सकते है

वर्ड में Select recipients  में जाकर एक लिस्ट बना कर रख लीजिये फिर लेबल में जाकर इसी तरह से बना सकते है । Start mail Marge में लेबल को सेलेट कर के लेबल बना लेंगे । 

CONCLUSION:-

आज अपनी इस पोस्ट में हमने माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड के अंतर्गत आने वाले LABELS ऑप्शन को समझा । मुझे आशा है की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी तथा हेल्पफुल लगी होगी । यदि आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी तथा हेल्पफुल लगी हो तो इसे शेयर अवश्य करे ताकि दूसरो तक भी ये जानकारी पहुंचे ।

अपनी अगली पोस्ट में हम कंप्यूटर से रिलेटेड कुछ अन्य जानकारी लेकर आएंगे । धन्यवाद ।

MS OFFICE NOTES

LIBRE OFFICE NOTES

DOWNLOAD LIBREOFFICE 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *