How To Use Trim Interactive Extrude Tool & Intersect Tool in Hindi

Trim , Interactive Extrude Tool & Intersect Tool

How To Use Trim , Interactive Extrude Tool & Intersect Tool in Hindi

How To Use Trim , Interactive Extrude Tool & Intersect Tool in Hindi:-

TrimTool:- इस आप्शन की सहायता से हम ऑब्जेक्ट्स को Trim (काटने) का कार्य करते है.

1. सबसे पहले जिस ऑब्जेक्ट को Trim करना है उसे बना ले, फिर उसके जिस भाग को ट्रिम करना है उस भाग पर उस आकार का एक ऑब्जेक्ट रखे, जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.

How To Use Trim , Interactive Extrude Tool & Intersect Tool in Hindi

Trim

2. इसके बाद जो हमें एक सर्कल पर छोटे छोटे जो सर्किल बनाये है उन दोनों को जैसे ही सेलेक्ट करेंगे Corel  Draw में ऊपर Trim का ऑप्शन highlight हो जाता है

How To Use Trim , Interactive Extrude Tool & Intersect Tool in Hindi

Trim Tool

3. इसके बाद सभी सर्किल को सेलेक्ट कर लेंगे और Trim वाले option पर क्लिक कर देंगे । जैसे ही आप trim करेंगे वैसे ही सर्किल (Trim) कट जायेगे जैसा की ऊपर स्क्रीन शार्ट में दिखाया गया है । इसके बाद हम जो हमने ट्रिम किया है उसकी एक और कॉपी बना लेंगे और उसमे एक और सर्किल बना लेंगे फिर उसको सेकेक्ट करके Trim कर देंगे जैसा की नीचे स्क्रीन शार्ट में दिखाया गया है ।

Trim Tool

How To Use Trim , Interactive Extrude Tool & Intersect Tool in Hindi

How To Use Trim , Interactive Extrude Tool & Intersect Tool in Hindi

Interactive Extrude Tool

How To Use Trim , Interactive Extrude Tool & Intersect Tool in Hindi

How To Use Trim , Interactive Extrude Tool & Intersect Tool in Hindi

Interactive Extrude Tool:- इस tool की सहायता से हमने जो trim  किया है उसको कोई भी शेप दे सकते है कुछ इस तरह से जैसा की नीचे स्क्रीन शार्ट में दिखाया गया है । इसको करने के लिए हम ट्रिम वाले शेप को सेलेट करेंगे और Interactive Extrude Tool पर क्लिक कर देंगे । क्लिक करने के बाद हम किसी भी पॉइंट को पकड़ कर खींच देंगे । जैसा की नीचे स्क्रीन शार्ट में दिखाया गया है।

Intersect Tool

Intersect Tool:- इस टूल की सहायता से हम एक ऑब्जेक्ट को दूसरे ऑब्जेक्ट को जोड़ सकते है।

सबसे पहले हम एक rectangle बना लेंगे । फिर एक और rectangle बना कर पहले rectangle के नीचे रख लेंगे फिर एक टेक्स्ट टाइप करेंगे और उस टेक्स्ट को दोनों rectangle के बीच में रख लेंगे जैसा की नीचे स्क्रीन शार्ट में दिखाया गया है 

फिर पहले rectangle को सेल्क्ट करेंगे और shift के साथ टेक्स्ट को भी सेलेक्ट कर लेंगे । जैसे ही हम टेक्स्ट और rectangle दोनों को सेलेक्ट करेंगे ऊपर Intersect का ऑप्शन हाईलाइट हो जायेगा फिर Intersect पर क्लिक कर देंगे और कलर चेंज कर देते है टेक्स्ट और आउटलाइन दोनों का same कलर रखते है । ठीक ऐसे ही नीचे ववाले rectangle और टेक्स्ट दोनों को सेलेक्ट कर के Intersect कर देते है । और कलर चेंज । जैसा की नीचे स्क्रीन शार्ट में दिखाया गया है ठीक इसी तरह से एक डिज़ाइन बन जाता है । 

How To Use Trim , Interactive Extrude Tool & Intersect Tool in Hindi

How To Use Trim , Interactive Extrude Tool & Intersect Tool in Hindi

इस तरह से हम बहुत सारी डिज़ाइन Intersect tool की सहायता से बना सकते है। नीचे जो स्क्रीन शार्ट में डिज़ाइन दिखाया गया है वो भी इस टूल की सहायता से बना है । 

How To Use Trim Interactive Extrude Tool

How To Use Trim Interactive Extrude Tool

मुझे आशा है मेरे द्वारा दिए गए वेल्ड ऑप्शन आपको समझ आया होगा । कि किस तरह से  हम इस tools  का Use  कर सकते है ।यदि आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी तथा हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे । यदि आपको पोस्ट में दिए गए पोस्ट  को समझने में कोई परेशानी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं । हम आपको जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रसास करेंगे ।

AUTOCAD NOTES
CURRENT GK 
TALLY WITH SHORTCUT KEYS NOTES
PYTHON NOTES IN HINDI
INFORMATION TECHNOLOGY NOTES
OPERATING SYSTEM NOTES
MS WORD NOTES
EXCEL NOTES
POWERPOINT NOTES
INTERNET NOTES
D.T.P NOTES
COMPUTER  SHORTCUT  KEYS  
ALL COMPUTER NOTE
COREL  OFFICIAL  WEBSITE  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *