How To Use Power Clip, Fit Text to path, Mirror Tool in Corel Draw

Table of Contents
How To Use Power Clip, Fit Text to path, Mirror Tool in Corel Draw
Power Clip
How To Use Power Clip, Fit Text to path, Mirror Tool in Corel Draw:-यह एक तरह का Special Effect होता है । Effect Menu में Paperclip Command द्वारा इसको Use करते है । इसका Use करके एक Object को दूसरे Object के अंदर Clip करते है ।
सबसे पहले हम एक Circle बना लेंगे और फिर File Menu में जाकर एक Photo Import कर लेंगे । उसके बाद Effect Option में जाकर Powerclip में Place Inside Container पर Click करते ही एक एरो बना हुआ आएगा उस एरो को Circle पर टाच कर देंगे । कुछ इस तरह से

Powerclip Tool
Fit Text To Path
Fit Text To Path:- इस Tool की सहायता से हम Text को ऊपर दिए गए टेक्स्ट के अनुसार गोलाई में रख सकते है । इसके लिए सबसे पहले हमें एक Circle बना लेना है फिर Fit Text To Path Option की सहायता से ऊपर गोलाई में Text को बहुत ही आसानी से रख सकते है । इसके लिए सबसे पहले हम कोई भी एक Text Line Type कर लेंगे । फिर Text वाले Option पर Click करेंगे । उसके बाद Fit text to path का option हाइलाइट्स हो जायेगा फिर Fit text to path पर Click करके Mouse को Circle पर Click करेंगे । कुछ इस तरह से…………………………

How To Use Power Clip, Fit Text to path, Mirror Tool in Corel Draw
Mirror Tool
Mirror Tool:- इस Tool को use करने के लिए भी एक Text टाइप कर लेंगे । फिर Text menu में click करके Fit text to path पर click करके Circle पर ले जाकर Circle के नीचे की तरफ click कर देंगे । फिर Mirror Tool पर click करके टेक्स्ट को ठीक तरह सर सेट कर देंगे । कुछ इस तरह से हम Use करेंगे जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है ।

How To Use Power Clip, Fit Text to path, Mirror Tool in Corel Draw

Powerclip, Fit text to path Tool
मुझे आशा है मेरे द्वारा दिए गए Power Clip, Fit Text to path, Mirror Tool आपको समझ आया होगा । कि किस तरह से हम इस tools का Use कर सकते है ।यदि आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी तथा हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे । यदि आपको पोस्ट में दिए गए पोस्ट को समझने में कोई परेशानी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं । हम आपको जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रसास करेंगे ।