How To Use Interactive Blend Tool & Contour Tool in Corel Draw

Table of Contents
How To Use Interactive Blend Tool & Contour Tool in Corel Draw
Interactive Blend:- Corel Draw के अंदर Blend Tool का उपयोग हमेशा दो ऑब्जेक्ट पर ही किया जाता है यदि आप इस Corel Draw के अंदर Blend Tool उपयोग करना है तो आपको किसी भी प्रक्रार के दो ऑब्जेक्ट तो लेना ही होगें। इस टूल की सहायता से हम दो ऑब्जेक्ट को बहुत ही आसानी से दो टूल को जोड़ सकते है । जैसा की नीचे सरकीं शार्ट में दिखाया गया है
सबसे पहले हम दो छोटे छोटे सर्किल बना लेंगे और इन सर्किल को आमने सामने रखेंगे । जैसा की नीचे दिखाया गया है इस तरह से
इसके बाद हम पहले सर्किल पर क्लिक करके Blend Tool पर सेलेक्ट करके इसको दूसरे सर्किल से जोड़ देंगे । इस तरह से……………
इसके बाद एक लाइन ड्रा कर लेंगे इस लाइन को Curve करके जो सर्किल blend Tool की सहायता से जोड़े है उस पर क्लिक करके Path Property में क्लिक करके New Path पर क्लिक करके लाइन पर क्लिक कर देंगे इस तरह से हम इन को जोड़ने का काम करते है ।
.

Interactive Blend
Corel Draw के अंदर Blend Tool का Use हमेशा दो ऑब्जेक्ट पर ही होता है यदि आप Corel Draw के अंदर Blend Tool उपयोग करना चाहते है तो आपको किसी भी प्रक्रार की दो ऑब्जेक्ट बना लेने होंगे ।

How To Use Interactive Blend Tool & Contour Tool in Corel Draw
Contour Tool :- किसी ऑब्जेक्ट की आउटलाइन के लिए इस टूल का Use करते है, जैसा की किसी शेप रूपरेखा की ऑफसेट, रंग और दिशा निर्धारित करते है ।
Corel Draw के अंदर के इस टूल की सहायता से आप किसी भी शेप का डिज़ाइन इस प्रकार का बना सकते हो जिसका आकार पूरी शेप में भरी हुई “Outline” जैसा नजर आता हो ।
आप इस टूल का Use शेप में करते हो तो वो शेप ऐसी लगेगी की आपने इसके अंदर चारों तरफ बहु सी लाइन बना रखी है । जैसा का नीचे स्क्रीन शार्ट में दिखाया गया है ।
Corel Draw के अंदर Contour Tool का Use करने के लिए सबसे पहले आप उस शेप को अपने माउस से सेलेक्ट करे जिस शेप में Contour Tool का इफ़ेक्ट देना चाहते है ।
फिर आप टूलबार में जाकर Contour Tool को सेलेक्ट करेंगे
Contour Tool को सेलेक्ट करने के बाद उस शेप पर अपने माउस का लेफ्ट बटन दबाकर माउस को आगे – पीछे (Drag ) करे जैसा ही आप ऐसा करते हो तो आपकी शेप में Contour Tool का इफ़ेक्ट दिखाई देने लगेगा ।

How To Use Interactive Blend Tool & Contour Tool in Corel Draw
♦ अगर आपको 3 बॉक्स बनाने है और हर बॉक्स के बिच में 1 Cm का फासला होना चाहिए तो Contour टूल की सहायता से आप बड़ी आसानी से इसे बना सकते है ..

How To Use Interactive Blend Tool & Contour Tool in Corel Draw
Contour टूल का Use किसी भी Object के बहार की तरफ़ (आउटसाइड) या अंदर की तरफ (इनसाइड) वही Object बनाना है , और एक Fix Gap के बाद में बनाना हो

How To Use Interactive Blend Tool & Contour Tool in Corel Draw
Everything is very open with a really clear explanation of the issues. It was really informative. Your website is very useful. Many thanks for sharing!