GK TOP 30 Questions Answer in hindi (General Knowledge 2022)

GK TOP 30 Questions Answer in hindi (General Knowledge 2022)
Q.1. लाइट पेन (Light Pen) क्या है ?
A) माइक्रोटिप पेन
B) इनपुट डिवाइस
C) अँधेरे में लिखने के लिए पेन
D) भारतीय पेन
Ans:- B) इनपुट डिवाइस
Q.2. भारत में कृष्णा जन्म भूमि कहाँ स्थित है ?
A) मथुरा
B) अयोध्या
C) काशी
D) गंगोत्री
Ans:- A) मथुरा
Q.3. भारत की ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाली पहली महिला कौन थी ?
A) फणीश्वर नाथ रेणु
B) महादेवी वर्मा
C) आशापूर्णा देवी
D) अमृता प्रीतम
Ans:- C) आशापूर्णा देवी
Q.4. नारा दो बून्द जिंदगी की किस कार्यक्रम के साथ सम्बंधित है ?
A) जल बचाओ
B) रक्तदान
C) पल्स पोलिओ
D) प्रदूषण नियंत्रण
Ans:- C) पल्स पोलिओ
Q. 5. विश्व का सबसे पुराना वेब ब्राउजर कौन सा है ?
A) वार्ड वेब ब्राउजर
B) मोज़े
C) ओपेरा
D) इंस्टाग्राम
Ans:– A) वार्ड वेब ब्राउजर
Q.6. फुलबॉल किस खेल के रूप में जाना जाता है ?
A) सँकर
B) रग्बी
C) पोकर
D) पिंग पोंग
Ans:- A) सँकर
Q.7. मंगलयान (2013) कहाँ से लांच किया गया था ?
A) चेंनई
B) श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश)
C) ट्राम्बे
D) गोपालपुट, समुन्द्र पर
Ans: B) श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश)
Q.8. अब तक इन्हे दादा साहब पुरस्कार नहीं मिला है ?
A) अभिताभ बच्चन
B) लता मांगेशकर
C) सत्यजीत रॉय
D) अक्षय कुमार
Ans:- D) अक्षय कुमार
Q.9. कुचीकल जल – प्रपात (Water Falls) कहाँ पाया जाता है ?
A) केरल
B) कर्नाटक
C) आंध्र प्रदेश
D) तेलगांना
Ans:- B) कर्नाटक
Q.10. वह एकमात्र धातु कौन है जो प्रकृति मुक्त अवस्था में पाया जाता है ?
A) कांसा
B) सोना
C) चांदी
D) तांबा
Ans:- B) सोना
Q.11. महाराणा प्रताप के घोड़े का क्या नाम था ?
A) बुलबुल
B) चेतक
C) हयग्रीव
D) बादल
Q. 12. कागज का आविष्कार कहाँ पर हुआ था ?
A) चीन
B) भारत
C) जाम्बिया
D) जरमनी
Ans:-D) जरमनी
Q.13. किस नदी को बंगाल के शोक के नाम से जानते है ?
A) ब्रह्मपुत्र
B) हुगली
C) भागीरथी
D) दामोदर
Ans:- D) दामोदर नदी
Q.14. हमारे चन्द्रमा का चक्कर लगाने वाला पहला उपग्रह कौन सा था ?
A) लूना 2
B) लूना 10
C) अपोलो 10
D) अपोलो 11
Ans:- B) लूना 10
Q.15. निमं में से किसे मार्श गैस भी कहाँ जाता है ?
A) प्रॉपेन
B) ईथेन
C) मीथेन
D) ब्यूटेन
Ans:- C) मीथेन
GK TOP 30 Questions Answer in hindi (General Knowledge 2022)
Q. 16. भरतीय संविधान में संशोधन पहली बार कब किया गया था ?
A) 1949
B) 1951
C) 1952
D) 1953
Ans:- B) 1951
Q. 17. मंगल (Mars) गृह के कितने चन्द्रमा है ?
A) -1
B) -2
C)-3
D)-4
Ans:- B) -2 फोबोस और डिमोज़
Q.18. 2019 में , लोकसभा का चुनाव हुआ था ?A) 16वाँ
B) 17वाँ
C) 14वाँ
D) 23वाँ
Ans:- C) 14वाँ
Q.19. दांबुला ( Dambulla) का स्वर्ण मंदिर कहाँ पर पाया जाता है ?
A) अमृतसर
B) श्रीलंका
C) इंडोनेसिया
D) मलेशिया
Ans:- B) श्रीलंका
Q.20. I.P.L (क्रिकेट ) की शुरुआत कब हुई ?A) 2010
B) 2015
C) 2008
D) 2020
Ans:- C) 2008
Q.21. निमं में से कौन भारत रत्न से सम्मानित नहीं है ?
A) भीमसेन जोशी
B) सचिन तेंदुलकर
C) लता मांगेशकर
D) श्री नरेंद्र मोदी
Ans:- D) श्री नरेंद्र मोदी
Q.22. भारत में राष्टीय सुशासन दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 24 दिसंबर
B) 25 दिसंबर
C) 26 दिसंबर
D) 31 दिसंबर
Ans:– B) 25 दिसंबर
Q.23. अब 5 और 10 रुपये के सिक्खे किससे बनाये जाते है ?
A) फेरिरिक स्टेनलेस स्टील
B) छड़ी एवं स्टील
C) तांबा निकल मिश्रधातु
D) तवा एवं पीतल
Ans:-C) तांबा निकल मिश्रधातु
Q.24. इंडिगो पेंट का ब्रांड एंबेसडर कौन है ?
A) अक्षय कुमार
B) अमिताभ बच्चन
C) विराट कोहली
D) महेंद्र सिंह धोनी
Ans:- D) महेंद्र सिंह धोनी
Q.25. लोकसभा में मात्र एक वोट से ‘विश्वास मत खो’ देने वाले प्रधानमंत्री कौन थे ?
A) राजीव गाँधी
B) अटल विहारी
C) दोनों
D) इसमें से कोई नहीं
Ans:-B) अटल विहारी
Q.26. किस देश का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है ?
A) उत्तर कोरिया
B) दक्षिड़ कोरिया
C) A & B Both
D) None of these
Ans:- C) A & B Both
Q.27 प्रतिबर्ष विश्व “पोलियो दिवस” कब मनाया जाता है ?
A) 24 अक्टूबर को
B) 20 अक्टूबर को
C) 12 अक्टूबर को
D) 25 अक्टूबर को
Ans:- A) 24 अक्टूबर को
Q.28. कौन सी नदी कर्नाटक और तमिलनाडु में बहती है ?
A) कृष्णा
B) गोदावरी
C) कावेरी
D) पेरियार
Ans-” C) कावेरी
Q.29. भारत में सोमनाथ मंदिर कहाँ स्थित है ?
A) उत्तरप्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) हिमाचल pradesh
D) गुजरात
Ans:- D) गुजरात
Q. 30. महिला की अधिकतम संख्या किस राज्य में है ?
A) पंजाब
B) पश्चिम बंगाल
C) केरल
D) कोई नहीं
Ans:- C) केरल
Table of Contents