GK TOP 30 Questions Answer in hindi (General Knowledge 2022)

GK TOP 30 Questions Answer in hindi

GK TOP 30 Questions Answer in hindi (General Knowledge 2022)

Q.1. लाइट पेन (Light Pen) क्या है ?

A) माइक्रोटिप पेन

B) इनपुट डिवाइस              

C)  अँधेरे में लिखने के लिए पेन

D) भारतीय पेन

Ans:- B) इनपुट डिवाइस   

Q.2. भारत में कृष्णा जन्म भूमि कहाँ स्थित है ?

A) मथुरा 

B) अयोध्या

C) काशी

D) गंगोत्री

Ans:- A) मथुरा 

Q.3. भारत की ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाली पहली महिला कौन थी ?

A) फणीश्‍वर नाथ रेणु

B) महादेवी  वर्मा

C) आशापूर्णा देवी 

D) अमृता  प्रीतम

Ans:- C) आशापूर्णा देवी 

Q.4. नारा दो बून्द जिंदगी की किस कार्यक्रम के साथ सम्बंधित है ?

A) जल बचाओ

B) रक्तदान

C) पल्स पोलिओ

D) प्रदूषण नियंत्रण 

Ans:- C) पल्स पोलिओ

Q. 5. विश्व  का सबसे पुराना वेब ब्राउजर कौन सा है ? 

A) वार्ड वेब ब्राउजर 

B) मोज़े

C) ओपेरा

D) इंस्टाग्राम

Ans: A) वार्ड वेब ब्राउजर 

Q.6. फुलबॉल किस खेल के रूप में जाना जाता है ?

A) सँकर 

B) रग्बी

C) पोकर

D) पिंग पोंग

Ans:- A) सँकर 

Q.7. मंगलयान (2013) कहाँ से लांच किया गया था ?

A) चेंनई

B) श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश) 

C) ट्राम्बे

D) गोपालपुट, समुन्द्र पर

Ans: B) श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश) 

Q.8. अब तक इन्हे दादा साहब पुरस्कार नहीं मिला है ?

A) अभिताभ बच्चन

B) लता मांगेशकर

C) सत्यजीत रॉय

D) अक्षय कुमार 

Ans:- D) अक्षय कुमार 

Q.9.  कुचीकल जल – प्रपात (Water Falls) कहाँ पाया जाता है ? 

A) केरल

B) कर्नाटक 

C) आंध्र प्रदेश

D) तेलगांना

Ans:- B) कर्नाटक 

Q.10. वह एकमात्र धातु कौन है जो प्रकृति मुक्त अवस्था में पाया जाता है ?

A) कांसा

B) सोना 

C) चांदी

D) तांबा

Ans:- B) सोना 

Q.11. महाराणा प्रताप के घोड़े का क्या नाम था ?

A) बुलबुल

B) चेतक

C) हयग्रीव

D) बादल

Q. 12. कागज का आविष्कार कहाँ पर हुआ था ? 

A) चीन

B) भारत

C) जाम्बिया

D) जरमनी 

Ans:-D) जरमनी 

Q.13. किस नदी को बंगाल के शोक के नाम से जानते है ?

A) ब्रह्मपुत्र

B) हुगली

C) भागीरथी

D) दामोदर 

Ans:- D) दामोदर  नदी 

Q.14. हमारे  चन्द्रमा का  चक्कर लगाने वाला पहला उपग्रह कौन सा था ?

A) लूना 2

B) लूना 10

C) अपोलो 10

D) अपोलो 11

Ans:- B) लूना 10

Q.15. निमं में से किसे मार्श गैस भी कहाँ जाता है ?

A) प्रॉपेन

B) ईथेन

C) मीथेन 

D) ब्यूटेन

Ans:- C) मीथेन

GK TOP 30 Questions Answer in hindi (General Knowledge 2022)

Q. 16. भरतीय संविधान में  संशोधन पहली बार कब किया गया था ?

A)  1949

B) 1951

C) 1952

D) 1953

Ans:- B) 1951

Q. 17. मंगल (Mars) गृह के कितने चन्द्रमा है ? 

A) -1

B) -2

C)-3

D)-4

Ans:- B) -2 फोबोस और डिमोज़

Q.18. 2019 में , लोकसभा का चुनाव हुआ था ?A) 16वाँ

B) 17वाँ

C) 14वाँ

D) 23वाँ

Ans:- C) 14वाँ

Q.19. दांबुला ( Dambulla) का स्वर्ण मंदिर कहाँ पर पाया जाता है ?

A) अमृतसर

B) श्रीलंका 

C) इंडोनेसिया

D) मलेशिया

Ans:- B) श्रीलंका 

Q.20. I.P.L (क्रिकेट ) की शुरुआत कब हुई ?A) 2010

B) 2015

C) 2008

D) 2020

Ans:- C) 2008

Q.21. निमं में से कौन भारत रत्न से सम्मानित नहीं है ? 

A) भीमसेन जोशी

B) सचिन तेंदुलकर

C) लता मांगेशकर

D) श्री नरेंद्र  मोदी 

Ans:- D) श्री नरेंद्र  मोदी 

Q.22. भारत में राष्टीय सुशासन दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 24 दिसंबर

B) 25 दिसंबर

C) 26 दिसंबर

D) 31 दिसंबर

Ans:B) 25 दिसंबर

Q.23.  अब 5 और 10 रुपये के सिक्खे किससे बनाये जाते है ? 

A) फेरिरिक स्टेनलेस स्टील

B) छड़ी एवं स्टील

C) तांबा निकल मिश्रधातु

D) तवा एवं  पीतल

Ans:-C) तांबा निकल मिश्रधातु

Q.24.  इंडिगो पेंट का ब्रांड एंबेसडर कौन है ? 

A) अक्षय कुमार

B) अमिताभ बच्चन

C) विराट कोहली

D) महेंद्र सिंह धोनी 

Ans:- D) महेंद्र सिंह धोनी 

Q.25.  लोकसभा में मात्र एक वोट से ‘विश्वास मत खो’ देने वाले प्रधानमंत्री कौन थे ?

A) राजीव गाँधी

B) अटल विहारी 

C) दोनों

D) इसमें से कोई नहीं

Ans:-B) अटल विहारी 

Q.26. किस देश का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है ? 

A) उत्तर कोरिया

B) दक्षिड़  कोरिया

C) A & B Both 

D) None of these

Ans:- C) A & B Both 

Q.27  प्रतिबर्ष विश्व “पोलियो दिवस”  कब मनाया जाता है ?

A) 24 अक्टूबर को 

B) 20 अक्टूबर को

C) 12 अक्टूबर को

D) 25 अक्टूबर को

Ans:- A) 24 अक्टूबर को 

Q.28. कौन सी नदी कर्नाटक और तमिलनाडु में बहती है ? 

A) कृष्णा

B) गोदावरी

C) कावेरी 

D) पेरियार

Ans-” C) कावेरी 

Q.29. भारत में सोमनाथ मंदिर कहाँ स्थित है  ?

A) उत्तरप्रदेश

B) मध्य प्रदेश

C) हिमाचल pradesh

D) गुजरात 

Ans:- D) गुजरात 

Q. 30. महिला  की अधिकतम संख्या किस राज्य में है ?

A) पंजाब

B) पश्चिम बंगाल

C) केरल 

D) कोई नहीं

Ans:- C) केरल 

AUTOCAD NOTES
CURRENT GK 
TALLY WITH SHORTCUT KEYS NOTES
PYTHON NOTES IN HINDI
INFORMATION TECHNOLOGY NOTES
OPERATING SYSTEM NOTES
MS WORD NOTES
EXCEL NOTES
POWERPOINT NOTES
INTERNET NOTES
D.T.P NOTES
COMPUTER  SHORTCUT  KEYS  
ALL COMPUTER NOTES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *