Electricity Bill Excel sheet in Hindi

Electricity Bill Excel sheet in Hindi
Electricity Bill Excel sheet in Hindi:-हेलो दोस्तों
आज अपनी इस पोस्ट में हम एक्सेल के अंदर if कंडीशन के द्वारा इलेक्ट्रिसिटी बिल बनाने का फार्मूला सीखेंगे । तो चलिए शरू करते हैं ।
electricity bill in excel sheet
Electricity Bill Excel sheet:- एक्सेल में इलेक्ट्रिसिटी बिल बनाने के लिए सबसे पहले हमने एक कंडिएशन रखनी होगी जैसा की नीचे बताया गया है ।
Create a Condition to Compute the Electricity Bill.
If Unit is Less than or equal to 150 then amount 300 rupees.
Else
If Unit is Greater then 150 and Unit is less than or equal to 400 then Unit*4 per Unit
Else
If Unit is Greater then 400 Then Unit*8 rupees per Unit
electricity bill format in excel
बिजली बिल की गणना के लिए एक शर्त बनाएं।
यदि इकाई 150 से कम या उसके बराबर है तो राशि 300 रु.
वरना
यदि इकाई अधिक है तो 150 और इकाई 400 से कम या उसके बराबर है तो इकाई * 4 प्रति इकाई
वरना
अगर यूनिट ज्यादा है तो 400 तो यूनिट*8 रुपये प्रति यूनिट शुल्क लगेगा।
Electricity Bill एक्सेल में बनाने के लिए सबसे पहले हमें एक्सेल में 3 कॉलम क्रिएट कर लेंगे
how to create electricity bill in excel
Name Unit Bill Amount
फिर नाम वाले डाटा में कुछ नाम टाइप कर लेंगे यूनिट्स में यूनिट्स टाइप कर लेंगे जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है इसी तरह से बिल amount निकलने के लिए हम एक फ़ॉर्मूलास का Use करेंगे । ( फोटो को ठीक प्रकार से देखने के लिए ज़ूम करे )

Electricity Bill Excel sheet
=IF(B4<=150,300,IF(AND(B4>150,B4<=400),300+(B4-150)*4,IF(B4>400,300+1000+(B4-400)*8)))
ऊपर दिए गए फार्मूला में EQUAL SIGN के बाद if कंडीशन का use किया गया है । सबसे पहले 150 तक के लिए 300 rupees फिक्स कर दिए गए हैं ।
उसके बाद दूसरी बार के if में if के साथ and का use किया गया है । क्यूंकि इसमें दो कंडीशन use की गयी हैं। इसमें पहले 150 यूनिट के लिए 300 rs जोड़े गए हैं उसके बाद 150 यूनिट से ज्यादा के लिए (B4-150)*4 का प्रयोग किया गया है ।
electricity bill calculation formula in excel 2023
सबसे बाद वाले if कंडीशन में 400 यूनिट से ज्यादा के लिए कंडीशन लिखी गयी है जिसमे सबसे पहले 150 यूनिट तक के 300 rs जोड़े गए हैं उसके बाद 150 से लेकर 400 तक के यूनिट कंडीशन के लिए 1000 rs जोड़े गए हैं तथा उसके बाद 400 से ज्यादा के लिए (B4-400)*8 का प्रयोग किया गया है ।
इस प्रकार हमने एक्सेल में इलेक्ट्रिसिटी बिल बनाना सीख लिया ।
मुझे आशा है मेरे द्वारा बताये गए टॉपिक Electricity Bill Excel sheet in Hindi आपको समझ आया होगा । यदि आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी तथा हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे । यदि आपको पोस्ट में दिए गए CONTENT को समझने में कोई परेशानी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं । हम आपको जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रसास करेंगे ।
आल कंप्यूटर नोट्स