CUET Exam Pattern all Details

CUET Exam Pattern all Details

CUET Kya hai? सीयूईटी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? CUET  परीक्षा के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए पूरी post को ध्यान से पढ़े ।

CUET Exam Pattern all Details :-अभी तक Intermediate के बाद किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University) में एडमिशन लेने का process  बहुत ही कठिन था.Intermediate में अच्छे प्रतिशत अंक होने के बावजूद कई अच्छी Universities  में admission नहीं मिल पता था क्यूंकि कुछ Universities  में तो merit  list  100 % तक चली जाती थी । इस प्रकार Graduation  में Admission  लेने के लिए इंटरमीडिएट में अच्छे प्रतिशत अंको का होना बहुत ज़रूरी था । इसी सब समस्याओं को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने CUET की व्यवस्था को देश भर में लागू किया है। तो आइए विस्तार से जानते है कि CUET kya hai?

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) में भी इस सीयूईटी परीक्षा की चर्चा की गई है। हालांकि इस परीक्षा पर  कुछ असंतोष भी जताया जा रहा  है। जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी  (DU) के एकेडमिक काउंसिल के members  का  कहना है कि “ये परीक्षा सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को नुकसान पहुचायेगी”। इस तरह के और भी कई असंतोष विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा किये गए है, जिसके बारे में  विस्तृत जानकारी आपको न्यूज या अन्य बहुत से माध्यम से मिल जाती है ।

इस पोस्ट में हम CUET परीक्षा से जुड़ी हुई कुछ  महत्वपूर्ण जानकारी जानेगे जैसे  CUET eligibility criteria,CUET exam pattern,CUET syllabus आदि के बारे में  तथा अंत में CUET 2022 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण FAQs भी देखेंगे। तथा ये जानेंगे की सीयूईटी परीक्षा क्या है (what is CUET exam in hindi)?

CUET(Central Universities Entrance Test) Kya Hai?

CUET(Central Universities Entrance Test) एक प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से भारत के कुल 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों (Central Universities) में एडमिशन होगा । ये प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) पैटर्न में कराया जायेगा ।

ये परीक्षा भारत की  राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा देश भर में आयोजित की जाएगी. ये भारत की वही एजेंसी है जो जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) की परीक्षा भी आयोजित करती है।

CUET का फुल फॉर्म “Common University Entrance Test” होता है।

CUET एग्जाम  को हिंदी में निम्न प्रकार पढ़ा जाता hai- “विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा”

यूजीसी के अनुसार भारत के राज्यों के विश्वविद्यालय, प्राइवेट विश्वविद्यालय और डीम्ड विश्वविद्यालय भी इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर अपनी अपनी Universities  में एडमिशन दे सकते है।

CUET 2022 के अनुसार इस परीक्षा से स्नातक (graduation), पोस्ट ग्रेजुएट, और रिसर्च प्रोग्राम इन तीनो में ही एडमिशन दिया जा सकता है । इस पोस्ट में हम केवल  CUET (UG) के बारे में जानेंगे।

भारत में इस तरह की परीक्षा व्यवस्था पहले भी ‘केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUCET)’ के नाम से संचालित थी, परन्तु वो सभी के लिए अनिवार्य नहीं थी । अब CUCET की जगह CUET परीक्षा ने ले ली है, और अब ये परीक्षा किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए अनिवार्य कर दी गयी है ।

मुझे विश्वास है कि अब आपको CUET और CUCET के बीच का अंतर स्पष्ट हो गया होगा, तथा  CUET kya hai? ये भी अच्छे से ज्ञात  हो गया होगा।

CUET 2022 Exam के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियां [Important Dates]

कार्य  (Events) तिथियां (Dates)
आवेदन पत्र प्राप्त होने की तिथि 06 अप्रैल, 2022
CUET परीक्षा  के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 मई, 2022 (5 बजे शाम तक)
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 06 मई, 2022 (11:50 pm तक)
परीक्षा एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि जून 2022
CUET Exam Date 2022 ( परीक्षा  तिथि ) जुलाई 2022
आंसर शीट के जारी होने की तिथि जुलाई 2022
CUET exam 2022 Result Date अगस्त 2022
CUET exam 2022 Merit List अगस्त 2022
CUET  exam Important Dates

CUET के लिए पात्रता [Eligibility Criteria For CUET Exam]

CUET kya hai? ये जानने के बाद अब इसकी पात्रता (CUET  एग्जाम Eligibility Criteria 2022) को जानने का प्रयास करेंगे ।

CUET-UG परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या  इसके समकक्ष (equivalent) परीक्षा पास होना अनिवार्य है। इसमें इंटरमीडिएट बोर्ड के अंकों की कोई boundation नहीं है। यह भी कहा जा रहा है कि हो सकता है  इसमें इंटरमीडिएट के लिए 50% अंको कि अनिवार्यता को लागू किया जा सकता है ।

जो विद्यार्थी इस वर्ष इंटरमीडिएट पास किये हैं वो तो इस परीक्षा को दे सकते हैं । पर जो पिछले वर्षो में इंटरमीडिएट कि परीक्षा को पास किये हैं वो भी यदि आयोग अनुमति दे तो परीक्षा दे सकते हैं ।

आयोग के द्वारा इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई भी अधिकतम या न्यूनतम उम्र कि सीमा को लागू नहीं किया गया है ।

CUET Exam Pattern all Details

CUET 2022 की आवेदन प्रक्रिया [Application Process For CUET Exam]

CUET exam  के लिए अभी आप केवल online  ही आवेदन कर सकते हैं । सबसे पहले आपको इसकी official  website  पर जाना होगा । वहां जाकर सबसे पहले अपने आपको register  करना होगा । register  करने के लिए वहां मांगी गयी personal  information  तथा वर्तमान पता fill  करना होगा।

form  में सारी information  fill  करने के बाद आपके द्वारा दिए गए mobile  no .तथा email  id  पर एक otp  आएगा । otp  verification  के बाद आपके mobile  no  तथा email  id  दोनों पर एक application form  no आ जायेगा  use future  reference  के लिए note  करके रख ले। 

एक बार complete  registration  होने के बाद आपको mobile  और email  id  पर प्राप्त हुए application  no और password  की सहायता से login  करे । login  करने के बाद “continue  application  form ” button  पर click  करे।

यहाँ पर personal  तथा educational  information  register  करे । अपने लिए university  और program  select  करे । इसके बाद subject  तथा test  paper  select  करे । तथा सबसे last  में exam  centre  select  करे form  save  कर दे ।

इतना करने के बाद अपना photo  , signature , अपने educational  certificates  आदि upload  कर दे । photo  तथा document  upload  करने के लिए कुछ दिशा निर्देश दिए गए होते हैं उन्हें अवश्य पढ़ ले ।

सबसे last  में  application  या exam  फीस  pay  करके confirmation  page  को print  कर ले या फिर download  करके save  कर ले ।

सीयूईटी परीक्षा के आवेदन शुल्क का विवरण ( exam fees  pattern  for  CUET  Exam  )

टाइम स्लॉट: परीक्षा का समय टेस्ट या विषय की संख्या सामान्य (अनारक्षित) ओबीसी/ obc एससी/एसटी/थर्ड जेंडर/दिव्यांग (sc /st /third  gender /handicapped   भारत से बाहर के परीक्षा  केंद्र के लिए शुल्क 
टाइम स्लॉट-1: 09:00 am – 12:15 pm अधिकतम 4 ₹ 650/- ₹ 600/- ₹ 550/- ₹ 3000/-
टाइम स्लॉट-2: 03:00 am –  06 : 45 pm अधिकतम 5 ₹ 650/- ₹ 600/- ₹ 550/- ₹ 3000/-
CUET Exam Application Fees

website  पर fees  payment  के लिए विभिन्न options  available  हैं जैसे net  banking  ,credit  card , debit  card , upi , paytm  आदि

सीयूईटी परीक्षा का पैटर्न [Exam Pattern  For  CUET  Exam]

CUET (UG) २०२२ एग्जाम को में चार भागो में डिवाइड किया गया है.

  1. section IA – 13 भाषाएं
  2. section IB – 20 भाषाएं
  3. section II – 27 domain  specific  subject
  4. section III – general  Test

section IA – 13 भाषाएं

section IA में शामिल सभी भाषाओं की list उनके code के साथ नीचे उपलब्ध  है।

लैंग्वेज कोड  भाषा
101 तमिल
102 तेलुगु
103 कन्नड़
104 मलयालम
105 मराठी
106 गुजराती
107 उड़िया
108 बंगाली
109 असमिया
110 पंजाबी
111 अंग्रेजी
112 हिंदी
113 उर्दू
Language in section IA

CUET Exam Pattern all Details

section IB – 20 भाषाएं

section IB में शामिल सभी भाषाओं की list उनके code  के साथ नीचे उपलब्ध  है।

लैंग्वेज कोड भाषा
201 मैथिली
202 जापानी
203 फ्रेंच
204 स्पेनिश
205 जर्मन
206 नेपाली
207 पर्शियन
208 इटालियन
209 अरेबिक
210 सिंधी
211 संस्कृत
212 कश्मीरी
213 कोकनी
214 बोडो
215 डोगरी
216 मणिपुरी
217 संथली
218 तिब्बतन
219 रसियन
220 चाइनीज
Language in section IB

प्रत्येक section (section IA और section IB) में total 50 questions होंगे  जिसमें से अभ्यर्थी को 40 को हल करना होगा। इसके लिए समय 45 मिनिट का निर्धारित किया गया है।

section  II – 27 domain  specific  subject

section II में शामिल सभी domain  specific  subject की list उनके code के साथ नीचे उपलब्ध है।

सब्जेक्ट कोड विषय
301 अकाउंटेंसी/ बुक कीपिंग
302 जीव विज्ञान/ बायोलॉजिकल स्टडीज/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोकेमिसट्री
303 बिजनेस स्टडीज
304 रसायन शास्त्र
305 कंप्यूटर साइंस/ इनफॉर्मेटिक्स प्रेक्टिसेज
306 इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स
307 इंजीनियरिंग ग्राफिक्स
308 एंट्रप्रेन्योर्शिप
309 भूगोल/ जियोलॉजी
310 इतिहास
311 होम साइंस
312 नॉलेज ट्रेडिशन एंड प्रेक्टिसेज ऑफ इंडिया
313 लीगल स्टडीज
314 पर्यावरण विज्ञान
315 गणित
316 फिजिकल एजुकेशन/ एनसीसी/ योगा
317 भौतिकी
318 राजनीति विज्ञान
319 मनोविज्ञान
320 समाजशास्त्र
321 टीचिंग एप्टीट्यूड
322 कृषि (agriculture)
323 मास मीडिया/ मास कम्युनिकेशन
324 मानव विज्ञान
325 फाइन आर्ट्स/ विजुअल आर्ट्स/ कमर्शियल आर्ट्स
326 परफॉर्मिंग आर्ट्स
327 संस्कृत
Domain Specific Subjects list

इस section भी total 50 questions होंगे, जिसमें से अभ्यर्थी को 40 questions  हल करने होंगे । इसके लिए समय 45 मिनिट का निर्धारित किया गया है।

section III – General Test (code 501)

General test में टोटल 75 questions होंगे, जिसमें से अभ्यर्थी को  60 questions  solve करने है। इसके लिए समय 60 मिनिट का निर्धारित किया गया है।

section IA तथा section IB में से एक अभ्यर्थी maximum three  languages  select सकते हैं। इसके लिए टोटल 9 टेस्ट देने पढ़ेंगे । तथा यदि कोई  अभ्यर्थी 2 लैंग्वेजेज सेलेक्ट करते हैं तो उसका टेस्ट निम्न प्रकार से होगा  

2 लैंग्वेजेज + 1 general टेस्ट + 6 domain specific subject 

अभ्यर्थी 3 लैंग्वेजेज सेलेक्ट करते हैं तो उसका टेस्ट निम्न प्रकार से होगा  

3 लैंग्वेजेज + 1 general टेस्ट + 5 domain specific subject 

CUET एक कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा यानि (CBT) होगी। इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित किये गए हैं । इसमें नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी । प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिए जायेगा ।

CUET परीक्षा पूरे देश भर  के 547 शहरों में संपन्न होगी। इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर इसके सभी परीक्षा केन्द्रो की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। भारत के अलावा विश्व के अन्य 13 देशों में भी इस परीक्षा को दिया जा सकता है।

(CUET) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट  की परीक्षा जुलाई के पहले और दूसरे हफ्ते में आयोजित होगी। तथा इसको प्रारम्भ में दो पालियो में संपन्न होगी ।

(CUET) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट  की परीक्षा के पहली पाली का समय 09:00 am से 12:15 pm, वहीं दूसरी पाली का समय 03:00 pm से 06:45 pm रखा गया है ।

CUET Exam Pattern all Details

CUET Exam Syllabus 2022 [

CUET का पाठ्यक्रम]

SECTION IA और SECTION IB में लैंग्वेज ज्ञान की जांच करने के लिए प्रारम्भ में रीडिंग कंप्रीहेंशन से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

SECTION II – domain  specific  subject में सभी QUESTIONS इंटरमीडिएट  के एनसीईआरटी के सिलेबस के अनुसार पूछे जायेंगे ।

Section III – General Test में निम्नलिखित विषयों से सम्बंधित प्रश्नो को पूछा जाएगा।

  • सामान्य ज्ञान
  • सामान्य मानसिक योग्यता
  • क्वांटिटेटिव रीजनिंग
  • समसामयिक घटनाएं
  • संख्यात्मक योग्यता
  • लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग

CUET हेल्पलाइन 

CUET kya hai? प्रारम्भ में आयोग ने CUET से जुड़े किसी भी प्रश्न या समस्या के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है । इस नंबर पर आप इस परीक्षा से जुड़े किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं । ये नंबर निम्न प्रकार हैं ।

हेल्पलाइन नंबर: 011-40759000

: 011-69227700

E- Mail ID-: cuet-ug[at]nta[dot]ac[dot]in

CUET Exam Pattern all Details

CUET एग्जाम की तैयारी कैसे करे  [how to prepare CUET exam]

CUET(कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) में दो SECTIONS (IA और IB) भाषा का होता है। तो जाहिर है कि इस पेपर में केवल रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन से सम्बंधित प्रश्नो को ही पुछा जायेगा।  रीडिंग कंप्रीहेंशन को पढ़ना और उनको हल करना शुरू कर दें,अभी से ही जिन भाषाओं का टेस्ट देनेवाले है।

domain  specific  subject में अभ्यर्थी से सभी प्रश्न इंटरमीडिएट के एनसीईआरटी से पूछे जायेंगे । इस कारण NCERT के सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़े।

General Test में समसामयिक घटनाएं, सामान्य ज्ञान, सामान्य मानसिक योग्यता, रीजनिंग और संख्यात्मक योग्यता से प्रश्न पूछे जायेंगे ।

अरिहंत पब्लिकेशन की किताब ‘सामान्य ज्ञान 2023 सामान्य ज्ञान (GK) की तैयारी के लिए बहुत ही उपयोगी किताब है।

इसमें कुछ करेंट अफेयर्स भी दिए गए है, जिससे समसामयिक घटनाएं (current affairs)  की जानकारी के साथ-साथ थोड़ा सामान्य ज्ञान की भी जानकारी हो जाती है ।

नियमित रूप से अखबार और मैगजीन पढ़ें ताकि करेंट अफेयर्स की तैयारी अच्छे से हो सके ।

Central University [केंद्रीय विश्वविद्यालयों] की list:-

अपनी इस post  में हम सभी 44 universities  के नाम तथा उनकी website  की list  आपके लिए लेकर आये हैं । ताकि आपको जिस  university  के भी विषय में जानकारी प्राप्त करनी हो उस university  की website  पर जाकर आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

NAME OF UNIVERSITY WEBSITE
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी https://www.amu.ac.in/
असम यूनिवर्सिटी http://www.aus.ac.in/
बाबाशाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी https://www.bbau.ac.in/
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी https://www.bhu.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश https://cuap.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार https://www.cusb.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात https://www.cug.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा https://www.cuh.ac.in//
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश http://www.cuhimachal.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू https://www.cujammu.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड http://cuj.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटका https://www.cuk.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर https://www.cukashmir.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरला https://www.cukerala.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा http://cuo.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब http://cup.edu.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान http://www.curaj.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु https://cutn.ac.in/
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय https://www.ggu.ac.in/
डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय http://www.dhsgsu.ac.in/
इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी http://www.igntu.ac.in/
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी https://www.hnbgu.ac.in/
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी https://www.jnu.ac.in/
जामिया मिल्लिया इस्लामिया https://www.jmi.ac.in/
मणिपुर यूनिवर्सिटी https://www.manipuruniv.ac.in/
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय http://hindivishwa.org/
मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी https://manuu.ac.in/
मिजोरम यूनिवर्सिटी https://mzu.edu.in/
नागालैंड यूनिवर्सिटी https://nagalanduniversity.ac.in/
नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी https://www.nehu.ac.in/
राजीव गांधी यूनिवर्सिटी https://rgu.ac.in/
पांडिचेरी यूनिवर्सिटी https://www.pondiuni.edu.in/
सिक्किम यूनिवर्सिटी https://cus.ac.in/
तेजपुर यूनिवर्सिटी http://www.tezu.ernet.in/
द इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी http://www.efluniversity.ac.in/
त्रिपुरा यूनिवर्सिटी https://tripurauniv.ac.in/
यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली http://du.ac.in/
यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद https://www.allduniv.ac.in/
यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद https://uohyd.ac.in/
विश्व भारती यूनिवर्सिटी https://visvabharati.ac.in/
महत्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी https://mgcub.ac.in/
सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी, दिल्ली http://www.sanskrit.nic.in/
श्री लाल बहादुर शास्त्री नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी https://www.slbsrsv.ac.in/
नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी https://nsktu.ac.in/
Central Universities  list

CUET Exam Pattern all Details

मुझे आशा है कि अब आपको CUET kya hai इसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी । यदि  सीयूईटी परीक्षा से सम्बंधित आपका कोई प्रश्न है तो आप कॉमेंट के द्वारा जरूर पूछें तथा इस पोस्ट को उन लोगों तक शेयर ज़रूर करें जो सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का प्रयास कर रहे हो ।

CUET Kya Hai – FAQs for CUET 

CUET के आने से इंटरमीडिएट के अंको का प्रभाव ख़त्म हो जायेगा ?

CUET एग्जाम के लिए इंटरमीडिएट के अंक कुछ खास मायने नहीं रखेंगे। क्यूंकि इस एग्जाम में बैठने के बाद इसमें प्राप्त अंको के माध्यम से ही ग्रेजुएशन में एडमिशन होगा ।

इस परीक्षा में आने वाले प्रश्न NCERT के इंटरमीडिएट के सिलेबस से ही आएंगे । अतः NCERT के इंटरमीडिएट के सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़े ।

क्या ranking सिस्टम CUET परीक्षा में भी लागू होगा ?

ये परीक्षा सिर्फ आपके स्कोर को बताएगी । रैंक नहीं ।

ये स्कोर कितने सालू तक मान्य रहेगा ?

ये स्कोर केवल दो सालो तक ही मान्य रहेगा ।

CUET स्कोर को कैसे जाना  जा सकता है।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर CUET का स्कोर प्राप्त किया जा सकता है ।

AUTOCAD NOTES
CURRENT GK 
TALLY WITH SHORTCUT KEYS NOTES
PYTHON NOTES IN HINDI
INFORMATION TECHNOLOGY NOTES
OPERATING SYSTEM NOTES
MS WORD NOTES
EXCEL NOTES
POWERPOINT NOTES
INTERNET NOTES
D.T.P NOTES
COMPUTER  SHORTCUT  KEYS  
ALL COMPUTER NOTES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *