दुसरे currencies जैसे की भारत में Rupees, USA में Dollar, Europe में Euro इत्यादि को सरकारें पुरे देश में लागु करते हैं और Use में लाये जाते हैं ठीक वैसे ही इन currency को भी पुरे दुनिया में Use में लाया जाता है. लेकिन यहाँ समझने वाली यह बात है की इन Cryptocurrencies के ऊपर Government का कोई भी हाथ नहीं होता है क्यूंकि ये Decentralized (विकेंद्रीकरण) Currency होती हैं इसलिए इनके ऊपर कोई भी agency या सरकार या कोई board का अधिकार नहीं मिलता , जिसके चलते इसके मूल्य को regulate नहीं किया जा सकता है ।
इसलिए मैंने सोचा की क्यूँ न आज आप लोगों को Cryptocurrency क्या है के बारे में पूरी जानकारी दे दी जाये. चूँकि यह विषय के बारे में जोरों सोरों से चर्चा हो रही है तो ये आपका अधिकार बनता है की आप भी इस विषय में जानें और दूसरों को शिक्षित करें.
Crypto currency क्या है संपूर्ण जानकारी
इसके कितने प्रकार उपलब्ध हैं.
ये Cryptocurrency क्या होता है
Cryptocurrency को digital currency भी कहा जाता है. यह एक तरह का Digital Asset होता है जिसका Use चीज़ों की खरीदारी या Services के लिए किया जाता है इन currencies में cryptography का Use किया जाता है ।
यह एक पीयर टू पीयर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम होता है जिसका Use हम Internet के सहायता से regular currencies के जगह में Goods और Services को purchase करने के लिए करते है । इस व्यवस्था में सरकार ये Banks को बिना बताए भी काम कर सकती है इसलिए कुछ लोगों का मानना है की Cryptocurrency का Use गलत तरीके से भी किया जा सकता है।
अगर हम सबसे पहले Cryptocurrency की करें तो वो होगा Bitcoin जिसे सबसे पहले दुनिया में इन्ही कार्यों के लिए लाया था. अगर आज हम देखें तो लगभग 1000 से भी ज्यादा Cryptocurrency पूरी दुनिया में मौजूद हैं लेकिन उनमें से कुछ ही सबसे जयादा महत्वपूर्ण है जिसके बारे में हम आगे चलकर बतायेगे ।
Cryptocurrency को बनाने के लिए Cryptography का Use होता है.
- Initial Coin Offering क्या है ये कैसे काम करता है
- Bitcoin कैसे खरीदे
cryptocurrency की बात करें तो उनमें से जो सबसे पहले नाम चर्चा में आया वो है Bitcoin. इसे सबसे पहले बनाया गया था और इसे सबसे ज्यादा भी Use में लाया जाता है. Bitcoin को लेकर काफी controversy (विवाद) आयीं लेकिन आज में Bitcoin Cryptocurrencies में सबसे ऊपर स्थित है।
यहाँ में आप लोगों को कुछ दुसरे Cryptocurrencies के बारे में बताते है जिनके बारे में शायद आपको पहले से कुछ जानकारी हो ।
Crypto currency क्या है संपूर्ण जानकारी
Cryptocurrencies में invest कैसे करें?
Cryptocurrencies में invest करने के लिए आपको सही प्लाट्फ़ोर्म का चुनाव करना होता है । क्यूँकि यदि सही प्लाट्फ़ोर्म न चुना जाए तब आपको ज़्यादा फ़ीस देनी पड़ सकती है ट्रेडिंग करते समय । ऐसे ही भारत में अभी के समय में सबसे पोपुलर Cryptocurrency प्लाट्फ़ोर्म है “Wazirx“।
इसमें investment करना और ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान है और इसके फ़ाउंडर भी एक भारतीय व्यक्ति हैं। कई लोगो ने इसमें investment कर रखा है और कई वर्षों से किया है। आप भी चाहें तो इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।
Cryptocurrencies के प्रकार
वैसे तो Cryptocurrencies बहुत सारे हैं लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे हैं जो की अच्छा perform कर रहे हैं और जिन्हें आप Bitcoin के अलावा भी Use कर सकते हैं.
1. Bitcoin (BTC):- Cryptocurrency की बात करें और Bitcoin की बात न हो तब तो ये बिलकुल भी मुमकिन नहीं है. क्यूंकि Bitcoin दुनिया का सबसे पहला Cryptocurrency है. जिसे 2009 में Satoshi Nakamoto ने बनाया था।
ये एक digital currency है जिसे की केवल online ही goods और services खरीदने के लिए Use किया जाता है. यह एक De-centrallized currency है
2.Ethereum (ETH):- Bitcoin के जैसे ही Ethereum भी open-source, decentralized blockchain-based computing platform है. इसके Founder का नाम है Vitalik Buterin. इसके Cryptocurrency token को ‘Ether’ के नाम से भी जाना जाता है ।
3. Litecoin (LTC):- Litecoin भी decentralized peer-to-peer cryptocurrency है । Crypto currency जिसे की एक open source software भी कहते है । जो की release था under the MIT/X11 licenseOctober, 2011 में Charles Lee ने बनाया था ।
4. Dogecoin (Doge):- Dogecoin की बनाने की कहानी काफी दिलचस्प है. इसे Bitcoin को मजाक करने के लिए कुत्ते से उसकी बराबरी की गयी जो आगे जा कर एक Cryptocurrency का रूप ले लिया. इसके Founder है Billy Markus. Litecoin की तरह ही इसमें भी Scrypt Algorithm का Use होता है.
Crypto currency क्या है संपूर्ण जानकारी
5. Tether (USDT):-Coinmarketcap.com के अनुसार, 17 जनवरी को 78 बिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ टीथर सबसे बड़ी स्थिर मुद्रा है। ये Bitcoin की blockchain technology का Use करता है. स्थिर मुद्रा अमेरिकी डॉलर और यूरो में आंकी गई अस्थिरता को कम करती है, और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लोगों के लिए सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है।
6. Binance Coin (BNB):-यह Cryptocurrency बिनेंस Crypto एक्सचेंज की मूल Cryptocurrency है, जो वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज है। Binance को केवल 2017 में लॉन्च किया गया था, 17 जनवरी को Coinmarketcap.com के अनुसार, Binance (BNB) लगभग 80 बिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ चौथे स्थान पर है।लेकिन अपने प्लेटफॉर्म पर व्यापार को सुविधाजनक बनाकर बहुत तेजी से विस्तार किया। क्रिप्टो ने 2017 में अपनी कीमत से एक लंबा सफर तय किया है जो कि सिर्फ $0.10 था जो 3 जनवरी 2022 को 5200% पर बढ़कर 5200% हो गया।
7. Solana (SOL):- हाल ही में, सोलाना को गिरावट का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन क्रिप्टो इस सूची में 2021 में अपनी बहुत सफल उपलब्धि की वजह से तीसरे स्थान पर है। एसओएल ने खुद को बाजार में सबसे तेजी से बढ़ने वाली क्रिप्टो में से एक साबित कर दिया है। इसके अलावा, इसमें कोई असहमति हुयी है कि एसओएल एथेरियम के लिए सबसे बड़ा प्रतियोगी है। रिपोर्टों के अनुसार, 2021 में SOL टोकन 13,662% बढ़ा।
8. Ripple (XRP):- Ripple 2012 में release हुआ और ये distributed open source protocol के ऊपर based है, Ripple एक real-time gross settlement system (RTGS) है जो की अपनी खुद की Cryptocurrency चलता है जिसे की Ripples (XRP) भी कहते है ।
ये बहुत ही ज्यादा और प्रसिद्ध Cryptocurrency है जिसकी market cap है लगभग $10 billion. इनके Officials के आधार पर Ripple users को “secure, instant and nearly free global financial transactions किसी भी size के करने के लिए प्रदान करती है ।
9. Polygon:- इस साल की संभावनाएं काफी अच्छी मानी जा रही है। और विशेषज्ञों का मानना है कि इसका श्रेय एथेरियम को जाता है। क्रिप्टो पूरी तरह से ETH 2.0 संस्करण में संक्रमण के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो बहुभुज जैसे परत -2 समाधानों पर बहुत अधिक निर्भर करता है। यह यह भी संकेत दे सकता है कि पॉलीगॉन में मूल्य में वृद्धि का अनुभव करने के लिए बढ़त है, और यह खरीदने और रखने का एक अच्छा विकल्प मन गया है।
Crypto currency क्या है संपूर्ण जानकारी
CryptoCurrency के फायदे
अब चलिए जानते है CryptoCurrency के फ़ायदों के बारे में ।
Cryptocurrency के नुकसान
अब चलिए जानते है CryptoCurrency के नुकसान के बारे में ।
Crypto currency क्या है संपूर्ण जानकारी
मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को क्रिप्टोकरेंसी क्या है (Cryptocurrency in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और मैं आशा करता हूँ आप लोगों को Crypto currency के बारे में ठीक प्रकार से समझ आया होगा ।
मेरा आप सभी पाठकों से अनुरोध है कि आप लोग भी इस जानकारी को अपने दोस्त आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता बड़े और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।