CorelDraw Outline Tool & Fill Tool Use in hindi

Outline & Fill Tool
Outline  Tool  & Fill Tool Use in hindi

CorelDraw Outline Tool & Fill Tool Use in hindi:- हेलो दोस्तों आज की अपनी इस पोस्ट में हम करेल ड्रा के अंतर्गत किसी भी टेक्स्ट में या फिर ऑब्जेक्ट में आउटलाइन लगाना सीखेंगे । तो चलिए स्टार्ट करते हैं ।

Outline  Tool :- किसी भी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को  इस टूल के जरिये आउटलाइन दी जा सकती है । आउटलाइन एक या उससे ज्यादा भी हो सकती है कहने का अर्थ है की हम एक टेक्स्ट को टाइप करके उस पर कई सारी आउटलाइन लगा सकते है जैसा की नीचे लिखे टेक्स्ट में बताया दिखाया गया है ।

CorelDraw Outline Tool & Fill Tool Use in hindi

CorelDraw Outline Tool & Fill Tool Use in hindi

इसके लिए सबसे पहले आपको कोई भी एक टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट सेलेक्ट करना होगा फिर CorelDraw में आउटलाइन टूल पर माउस से क्लिक करेंगे, जैसे ही हम आउटलाइन टूल पर क्लिक करेंगे आउटलाइन पेन का ऑप्शन का शो होगा । फिर कलर का ऑप्शन शो  होगा जिस कलर की आउटलाइन आपको लगनी ही वो कलर सेलेक्ट कर लेंगे, फिर width सेलेक्ट कर लेंगे इसको हमें पॉइंट में ही रखना है । फिर राउंडेड  Corners पर क्लिक करके Behind Fill & Scale with इमेज पर क्लिक करके OK कर देंगे । इसके बाद जो आउटलाइन बनायीं है उस को कॉपी करके same जगह पेस्ट कर देंगे । फिर आउटलाइन टूल में गए और जिस  साइज की पहले आउटलाइन बनायीं हो उस साइज से  दूसरी साइज थोड़ी बड़ी बनायेगे ( थोड़ा बड़ा SIZE सेलेक्ट करके OK कर देंगे ) जो बड़ी आउटलाइन बनायीं है वो ऊपर दिखाई देगी इसको पीछे ले जाने के लिए SHIFT+PAGE DOWN  कर देंगे । इस तरह से हम SIZE बड़ा कर टेक्स्ट पर कितनी भी आउटलाइन लगा सकते है ।

D.T.P (DESKTOP PUBLISHING) NOTES

Fill TOOL 
  • FILL COLOR DIALOG (Shift+F11) :- इस टूल की सहायता से हम कोई भी कलर बना कर Fill कर सकते है इसमें कलर के ऑप्शन आते है ।
  • FOUNTAIN FILL DIALOG :-  इस टूल के अंदर और भी ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे l Linear, Radial, Conical, Square इन ऑप्शन की सहायता से हम Two Color Fill कर सकते है । Custom Tool की सहायता से हम एक ही शेप में बहुत सारे कलर एक साथ Fill कर सकते है ।
  • PATTERN FILL DIALOG :- इस ऑप्शन में बहुत सारे अलग- अलग PATTERN देखने को मिलते है इससे हम पैटर्न Fill कर सकते है । 
  • TEXTURE FILL DIALOG:- इस ऑप्शन में बहुत सारे TEXTURE Fill कर सकते है । 
  • POSTSCRIPTS:- इस ऑप्शन में बहुत सारे POSTSCRIPTS टेक्सचर Fill कर सकते है । 
  • NO FILL:- NO FILL से जो भी Fill होता वो रिमूव हो जाता है । 
  • COLOR DOCKER WINDOW:- इस ऑप्शन की सहायता से हम CMYK से हम कलर बना कर FILL कर सकते है ।

CONCLUSION:- (निष्कर्ष) :- मुझे आशा है की आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी और हेल्पफुल लगी होगी । यदि आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे ताकि उन तक भी ये जानकारी पहुंचे ।

COREL OFFICIAL WEBSITE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *