Computer Keyboard Shortcut Keys Functions

computer keyboard shortcut keys functions

computer Keyboard shortcut keys functions:-अपनी इस पोस्ट में आज हम computer  को चलाने के लिए बहुत ही आवश्यक keyboard  shortcut  keys  के बारे में पढ़ेंगे । computer  चलाते समय यदि इन shortcut  keys  का use  किया जाये तो computer  के बहुत सारे काम कम समय के किये जा सकते हैं तो आइये computer  के इन shortcut  keys  को प्रयोग में लाकर computer  operating  को आसान बनाना सीखते हैं ।

Learn computer Keyboard shortcut keys functions
1. F5 (for Refresh )

f5 key का प्रयोग computer  system  को refresh  करने के लिए किया जाता है ।

2. Sticky Key ( press shift key 5 times )

keyboard  shortcut  keys  को use  करते समय यदि आप दो या दो से अधिक keys  को एक साथ press करना नहीं चाहते हैं तो आप sticky  key का use  कर सकते हैं । इसके लिए आपको shift  key को 5 times  press करना होगा ।

3. Filter Key ( Press Right shift For 8 Second )

कभी कभी typing  करते समय कोई key दबी रह जाती है तो वो alphabet  बार बार आता रहता हैं । यदि filter  key को use करे तो key के दबे रह जाने पर भी alphabet  बार बार repeat नहीं होगा ।

4. Turn on/off Mouse Key (Num lock+Left Alt + Left Shift  )

इस के के द्वारा हम keyboard  से ही mouse  का use  कर सकते हैं । तथा बाद में उसे हटा भी सकते हैं ।

5. Toggle Key ( Press  five  seconds  Numlock  key )

यदि आप caps-lock , numlock , scroll  lock आदि  key को press  करते समय sound  चाहते हैं तो इस key का प्रयोग करना होगा ।

6. To Make Contrast On/Off (Print Screen + Left Alt + Left Shift)

computer  screen  का contrast  adjust  करने के लिए इस key को प्रयोग किया जाता है ।

7.ALT + Ctrl + Delete

इस key के प्रयोग से हम computer  में task  manager , lock , log  off , password  change  जैसे options  use  कर सकते हैं।

8.Shift + Ctrl + N (To Create New Folder )

computer  में नया folder  create  करने के लिए इस key  का प्रयोग किया जाता है ।

9. Window + D (To Go To Desktop )

कंप्यूटर में desktop  पर जाने के लिए इस key  का use किया जाता है ।

10. Window + T (To Go To Taskbar )

कंप्यूटर में Taskbar  पर जाने के लिए इस key  का use किया जाता है ।

computer Keyboard shortcut keys functions

11. Window + R (For Run Command )

computer में Run Command use करने के लिए इस shortcut Key का प्रयोग किया जाता है ।

12. Window Key + Print Screen

computer  में screenshot  लेने के लिए इस shortcut  Key  का प्रयोग किया जाता है ।

13. Window + D

कंप्यूटर में present  में खुले हुए software  window  को minimize  और फिर से maximize  करने के लिए इस shortcut  key का use किया जाता है ।

14.Window + Left Arrow Button

computer  में खुले हुए software  window  को left  side  में ले जाने के लिए इस shortcut  key  का useकिया जाता है ।

15. Window + Right Arrow Button

computer  में खुले हुए software  window  को Right side  में ले जाने के लिए इस shortcut  key  का useकिया जाता है ।

16. Ctrl + A

फाइल में लिखे गए सारे material  को एक साथ selcet  करने के लिए इस shortcut  key  का use  किया जाता है ।

17. Shift + Delete Button

computer  में किसी भी file  या folder  को permanently  delete  करने के लिए इस shortcut  key  का use  किया जाता है । इसके प्रयोग से delete  की गयी file  या folder  recycle  bin  में नहीं जाती हैं ।

18. Ctrl Button + Mouse Wheel

computer  में software  window  का size  छोटा या बड़ा करने के लिए इस shortcut  key  का प्रयोग करते हैं ।

19. Window + Tab Button

computer  में present  time  में जो  भी software  open  हैं उसके different  options   पर जाने के लिए इस shortcut  key  का प्रयोग करते हैं ।

20.  Alt + Tab Button

computer  में present  time  में जितने भी software  open  हैं उन में से किसी पर भी देखकर जाया जा सकता है ।

computer Keyboard shortcut keys functions

21. Window Key + Any number ( 1, 2, 3…………. )

इस key  के प्रयोग से taskbar  पर मौजूद जितने भी software  हैं उनको open  कर सकते हैं ।

22. Alt key + Spacebar

computer  में present  time  में खुले हुए software  को minimize , maximize , तथा close  करने के लिए इस shortcut  के का प्रयोग किया जाता है।

23. Alt Key+ F4

computer  में log  off , shutdown , sleep , restart  आदि options  को use  करने के लिए इस shortcut  key  का use  किया जाता है ।

24. Window Key+ U

computer  में ease  of  access  option  का use  करने के लिए इस shortcut  key  को प्रयोग में लाते हैं ।

25. window Key+ + / –

कंप्यूटर स्क्रीन पर ज़ूम इन और ज़ूम आउट use करने के लिए  इस शॉर्टकट के का use किया जाता है।

26. Window Key+ E

computer  icon  को open  करके hard disk  में drives  को ओपन करने के लिए इस computer  shortcut  का use  किया जाता है।

27. Window Key+ L

computer को lock  करने के लिए इस shortcut  का use  किया जाता है ।

28. Window Key+ X

कंप्यूटर में Mobility  Center  का use  करने के लिए इस shortcut  के का use  किया जाता है ।

29. Ctrl Key+ Home Button

computer  में किसी भी file  के start  में जाने के लिए इस shortcut  का use  किया जाता है ।

30. Ctrl Key+ End Button

computer  में किसी भी file  के End में जाने के लिए इस shortcut  का use  किया जाता है ।

computer Keyboard shortcut keys functions

31. Ctrl Key+ Page up Button

computer  में एक screen  आगे जाने के लिए इस shortcut  के का use  किया जाता है ।

32. Ctrl Key+Page Down Button

computer  में एक screen  पीछे जाने के लिए इस shortcut  के का use  किया जाता है ।

33. Ctrl Key+ ESC Button

start  menu  को open  करने के लिए computer  में इस shortcut  key  का use  किया जाता है ।

Conclusion:-

आज हमने कंप्यूटर को चलते समय प्रयोग होने वाले कुछ बहुत ही महत्त्वपूर्ण शॉर्टकट के को पढ़ा । यदि आपको मेरे द्वारा दी गयी ये जानकारी अच्छी तथा उसेफुल्ल लगी होतो इसे अपने दोस्तों के शेयर अवश्य करे ।

CURRENT GK 
INFORMATION TECHNOLOGY NOTES
OPERATING SYSTEM NOTES
MS WORD NOTES
EXCEL NOTES
POWERPOINT NOTES

O लेवल  ऑफिसियल वेबसाइट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *