BUSY ACCOUNTING SOFTWARE ALL SHORTCUT KEYS

BUSY ACCOUNTING SOFTWARE ALL SHORTCUT KEYS
BUSY ACCOUNTING SOFTWARE ALL SHORTCUT KEYS

BUSY ACCOUNTING SOFTWARE ALL SHORTCUT KEYS:-हेलो दोस्तों

आज की अपनी इस पोस्ट में हम BUSY ACCOUNTING SOFTWARE के बहुत काम में आने वाली SHORTCUT KEYS को लेकर आये हैं । इन SHORTCUT KEYS से आप BUSY ACCOUNTING SOFTWARE में अपने काम को बहुत ही आसान बना सकते हैं ।

तो चलिए शुरू करते हैं ।

"BUSY

ऊपर दिए गए PICTURE में F1 से लेकर F12 तक के सारे FUNCTION KEYS को ALT तथा CTRL के साथ प्रयोग करने पर क्या आएगा ये पूरा विवरण दिया गया हैं ।

BUSY ACCOUNTING SOFTWARE में एक खास बात SHORTCUT KEYS के सम्बन्ध में ये भी है है इसमें आप अपने आवश्यकता के अनुसार स्वयं भी SHORTCUT KEYS को बना सकते हैं । इसके लिए आपको क्या STEPS FOLLOW करने होंगे चलिए ये देखते हैं ।

सबसे पहले आपको एक COMPANY OPEN करके रखनी है । उसके बाद HELP MENU पर ENTER करना हैं । HELP MENU में ENTER करने के बाद उसमे पहले OPTION के रूप में SHORTCUT KEYS नाम का OPTION मिलेगा । उस पर ENTER करने के बाद आपको BUSY ACCOUNTING SOFTWARE में प्रयोग की जाने वाली सभी PREDEFINE SHORTCUT KEYS मिल जाएँगी ।

तो इस प्रकार हमने BUSY ACCOUNTING SOFTWARE में PREDEFINE SHORTCUT KEYS को देखना सीख लिया ।

अब हम स्वयं अपने अनुसार किसी OPTION के लिए SHORTCUT KEYS को कैसे बनाये ये सीखेंगे ।

इसके लिए आपको BUSY ACCOUNTING SOFTWARE के हर एक MENU में मेनू के DROP DOWN BOX में सबसे नीचे के ओर CREATE SHORTCUT के के नाम से एक OPTION दिखेगा । यही से आप किसी भी OPTION के लिए नयी SHORTCUT KEY को बना सकते हैं । बस हमको ये ध्यान में रखना होगा कि यदि जो SHORTCUT KEY आप बना रहे हैं यदि वो पहले से मौजूद हे तो आप उसे नए रूप में प्रयोग नहीं कर सकते तथा कुछ KEYS के साथ CTRL और SHIFT का प्रयोग करना ज़रूरी होता है ।

निष्कर्ष

इस post  में हमने बिजी एकाउंटिंग SOFTWARE के ओप्तिओंस के लिए प्रेडिफ़िने शॉर्टकट कीस तथा स्वयं के अनुसार किसी ऑप्शन के लिए शोर्त्केय को बनाना सीखा है । यदि आपको इस POST को समझने में कोई परेशानी लगे तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयास करेंगे । अपनी आने वाली post  में हम बिजी एकाउंटिंग SOFTWARE के कुछ नए topics  को लेकर आएंगे जिससे आपको BUSY ACCOUNTING SOFTWARE समझने में अधिक सहायता होगी ।

AUTOCAD NOTES
CURRENT GK 
TALLY WITH SHORTCUT KEYS NOTES
PYTHON NOTES IN HINDI
INFORMATION TECHNOLOGY NOTES
OPERATING SYSTEM NOTES
MS WORD NOTES
EXCEL NOTES
POWERPOINT NOTES
INTERNET NOTES
D.T.P NOTES
COMPUTER  SHORTCUT  KEYS  
ALL COMPUTER NOTES
Busy ऑफिसियल वेबसाइट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *