AutoCAD 2013 Fundamentals and Introduction

Table of Contents
AutoCAD 2013 Fundamentals and Introduction
AutoCAD 2013 Fundamentals and Introduction
AutoCAD 2013 Fundamentals and Introduction:-ऑटोकैड का निर्माण ऑटोडेस्क नामक कंपनी ने दिया और इसका प्रयोग किसी भी ड्राइंग बनाने के लिए किया जाता है । इसे सन 1980 के दौरान IBM PC के लिए बनाया गया था । आप ऐसे स्केल के अनुसार एकदम सही पैमाने की ड्राइंग बना सकते है । प्रारम्भ में भवन निर्माण के लिए इसमें नक्सो को बने जाता था और आर्कीटेक्ट ही इसका प्रयोग करते थे । लेकिन जैसे जैसे इसकी शक्ति में बढ़ोत्तरी हुई इसके प्रयोग का दायरा बढ़ गया और इसमें मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल और इंजीनियरिंग से जुड़े ड्राइंग का निर्माण होने लगा । आज इसमें 3 डी ड्राइंग का निर्माण भी आसानी से किया जा सकता है । आज जिस ऑटोकैड को हम लोग उसे केर रहे हैं उसे यूजर की आवश्यकता के अनुसार कस्टमाइज करके मार्किट में लांच किया गया है ।
AutoCAD Fundamentals and Introduction
ऑटोकैड का एप्लीकेशन मेनू
इसमें फाइल मैनेजमेंट से सम्बंधित सभी कमांड होते हैं ये एप्लीकेशन मेनू 9 वर्गों में विभाजित रहता है और ये 9 वर्ग निम्न लिखित हैं
- NEW:- इसका प्रयोग करके आप ऑटोकैड की टेमपलेट लिस्ट को आधार बनाकर नयी ड्राइंग बना सकते हैं। इसके अतिरिक्त नयी शीट सेट का निर्माण भी केर सकते हैं । शीट सेट एक या एक से अधिक फाइलों का संग्रह होती हैं ।

AutoCad New Command
- OPEN:- इस ऑप्शन का प्रयोग पहले से बनी हुई किसी ड्राइंग या शीट सेट को खोलने के लिए किया जाता है ।

AUTOCAD FUNDAMENTAL AND INTRODUCTION OPEN COMMAND
- SAVE:- इस ऑप्शन का प्रयोग करंट फाइल को सेव करने के लिए किया जाता है ।
AUTOCAD FUNDAMENTAL AND INTRODUCTION SAVE COMMAND
- SAVE AS:– इस ऑप्शन का प्रयोग करके आप ऑटोकैड फाइल को नए नाम और नए प्लेस पर सेव कर सकते हैं ।
AUTOCAD INTRODUCTION SAVE AS COMMAND
- EXPORT:- इस ऑप्शन के द्वारा करंट ड्राइंग को अलग अलग डिज़ाइन वेब फॉर्मेट (DWF) में सेव किया जा सकता है । इसके आलावा DGN , PDF आदि वेब फोर्मट्स में फाइल को सेव किया जा सकता है ।
AUTOCAD INTRODUCTION EXPORT COMMAND
- PUBLISH:- इस सेक्शन का प्रयोग करके ऑटोकैड फाइल को सर्विस ब्यूरो में प्रिंटिंग या आउटपुट के लिए तैयार कर सकते हैं ।
AUTOCAD INTRODUCTION PUBLISH COMMAND
- PRINT:- इस सेक्शन का उसे करके एक या एक से अधिक ड्रॉइंग्स को अपने सिस्टम से जुडी प्रिंटिंग देवीकेस के द्वारा प्रिंट केर सकते हैं । प्रिंट करने से पहले प्रीव्यू के द्वारा पेज साइज एंड स्टाइल्स आदि को सेलेक्ट कर सकते हैं ।
AUTOCAD PRINT COMMAND
- DRAWING UTILITIES:- इसके प्रयोग करके फाइल की प्रॉपर्टीज को सेट कर सकते हैं जैसे – ड्राइंग यूनिट इत्यादि । तथा उन आइटम्स को ड्रॉइंग्स से हटा सकते हैं जिनको इस्तेमाल नहीं किया गया है ।
AUTOCAD INTRODUCTION DRAWING COMMAND
- CLOSE:- इस ऑप्शन के द्वारा करंट ड्राइंग और खुली हुई सभी ड्रॉइंग्स को बंद किया जा सकता है ।
AUTOCAD INTRODUCTION CLOSE COMMAND
- RECENT DOCUMENTS:- इस ऑप्शन पर क्लिक करने से अभी हाल ही में खोली गयी फाइल्स की लिस्ट आ जाती है इन में से किसी पर भी क्लिक कर देंगे तो वह खुल कर स्क्रीन पर आ जाएगी ।
- OPEN DOCUMENTS:- इस ऑप्शन के द्वारा यह पता लगाया जाता है कि इस समय कौन कौन सी ड्रॉइंग्स खुली हुई हैं । ये ALT+TAB कमांड के सामान होता है । इससे आप खुली हुई फाइल्स में से किसी को भी सेलेक्ट कर सकते हैं ।
- OPTIONS:- इस पर क्लिक करने से ऑप्शन डायलाग बॉक्स सामने आ जाता है जिसे ऑटोकैड कि सेटिंग्स को अपने आयश्यकता के अनुसार चेंज कर सकते हैं । इस ऑप्शन को कमांड लाइन के द्वारा OP कमांड लिखने से प्रयोग कर सकते हैं ।
- SEARCH:- इस ऑप्शन का प्रयोग कमांड को सर्च करने के लिए किया जाता है । इससे किसी भी टॉपिक पर ज़रूरी हेल्प प्राप्त कि जा सकती है ।
TO BE CONTINUED IN NEXT POST……