AutoCAD 2013 Fundamentals and Introduction

AUTOCAD FUNDAMENTALS AND INTRODUCTION
AutoCAD 2013 Fundamentals and Introduction
AutoCAD 2013 Fundamentals and Introduction

AutoCAD 2013 Fundamentals and Introduction:-ऑटोकैड का निर्माण ऑटोडेस्क नामक कंपनी ने दिया और इसका प्रयोग किसी भी ड्राइंग बनाने के लिए किया जाता है । इसे सन 1980 के दौरान IBM PC के लिए बनाया गया था । आप ऐसे स्केल के अनुसार एकदम सही पैमाने की ड्राइंग बना सकते है । प्रारम्भ में भवन निर्माण के लिए इसमें नक्सो को बने जाता था और आर्कीटेक्ट ही इसका प्रयोग करते थे । लेकिन जैसे जैसे इसकी शक्ति में बढ़ोत्तरी हुई इसके प्रयोग का दायरा बढ़ गया और इसमें मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल और इंजीनियरिंग से जुड़े ड्राइंग का निर्माण होने लगा । आज इसमें 3 डी ड्राइंग का निर्माण भी आसानी से किया जा सकता है । आज जिस ऑटोकैड को हम लोग उसे केर रहे हैं उसे यूजर की आवश्यकता के अनुसार कस्टमाइज करके मार्किट में लांच किया गया है ।

AutoCAD Fundamentals and Introduction

ऑटोकैड का एप्लीकेशन मेनू

इसमें फाइल मैनेजमेंट से सम्बंधित सभी कमांड होते हैं ये एप्लीकेशन मेनू 9 वर्गों में विभाजित रहता है और ये 9 वर्ग निम्न लिखित हैं
  1. NEW:- इसका प्रयोग करके आप ऑटोकैड की टेमपलेट लिस्ट को आधार बनाकर नयी ड्राइंग बना सकते हैं। इसके अतिरिक्त नयी शीट सेट का निर्माण भी केर सकते हैं । शीट सेट एक या एक से अधिक फाइलों का संग्रह होती हैं ।
AutoCad New Command

AutoCad New Command

  1. OPEN:- इस ऑप्शन का प्रयोग पहले से बनी हुई किसी ड्राइंग या शीट सेट को खोलने के लिए किया जाता है ।
AUTOCAD FUNDAMENTAL AND INTRODUCTION OPEN COMMAND

AUTOCAD FUNDAMENTAL AND INTRODUCTION OPEN COMMAND

  1. SAVE:- इस ऑप्शन का प्रयोग करंट फाइल को सेव करने के लिए किया जाता है ।

    AUTOCAD FUNDAMENTAL AND INTRODUCTION SAVE COMMAND

    AUTOCAD FUNDAMENTAL AND INTRODUCTION SAVE COMMAND

  2. SAVE AS:– इस ऑप्शन का प्रयोग करके आप ऑटोकैड फाइल को नए नाम और नए प्लेस पर सेव कर सकते हैं ।

    AUTOCAD INTRODUCTION SAVE AS COMMAND

    AUTOCAD INTRODUCTION SAVE AS COMMAND

  3. EXPORT:-  इस ऑप्शन के द्वारा करंट ड्राइंग को अलग अलग डिज़ाइन वेब फॉर्मेट (DWF) में सेव किया जा सकता है । इसके आलावा DGN , PDF आदि वेब फोर्मट्स में फाइल को सेव किया जा सकता है ।

    AUTOCAD INTRODUCTION EXPORT COMMAND

    AUTOCAD INTRODUCTION EXPORT COMMAND

  4. PUBLISH:- इस सेक्शन का प्रयोग करके ऑटोकैड फाइल को सर्विस ब्यूरो में प्रिंटिंग या आउटपुट के लिए तैयार कर सकते हैं ।

    AUTOCAD INTRODUCTION PUBLISH COMMAND

    AUTOCAD INTRODUCTION PUBLISH COMMAND

  5. PRINT:- इस सेक्शन का उसे करके एक या एक से अधिक ड्रॉइंग्स को अपने सिस्टम से जुडी प्रिंटिंग देवीकेस के द्वारा प्रिंट केर सकते हैं । प्रिंट करने से पहले प्रीव्यू के द्वारा पेज साइज एंड स्टाइल्स आदि को सेलेक्ट कर सकते हैं ।

    AUTOCAD PRINT COMMAND

    AUTOCAD PRINT COMMAND

  6. DRAWING UTILITIES:- इसके प्रयोग करके फाइल की प्रॉपर्टीज को सेट कर सकते हैं जैसे – ड्राइंग यूनिट इत्यादि । तथा उन आइटम्स को ड्रॉइंग्स से हटा सकते हैं जिनको इस्तेमाल नहीं किया गया है ।

    AUTOCAD INTRODUCTION DRAWING COMMAND

    AUTOCAD INTRODUCTION DRAWING COMMAND

  7. CLOSE:- इस ऑप्शन के द्वारा करंट ड्राइंग और खुली हुई सभी ड्रॉइंग्स को बंद किया जा सकता है ।

    AUTOCAD CLOSE COMMAND

    AUTOCAD INTRODUCTION CLOSE COMMAND

  8. RECENT DOCUMENTS:- इस ऑप्शन पर क्लिक करने से अभी हाल ही में खोली गयी फाइल्स की लिस्ट आ जाती है इन में से किसी पर भी क्लिक कर देंगे तो वह खुल कर स्क्रीन पर आ जाएगी ।
  9. OPEN DOCUMENTS:- इस ऑप्शन के द्वारा यह पता लगाया जाता है कि इस समय कौन कौन सी ड्रॉइंग्स खुली हुई हैं । ये ALT+TAB कमांड के सामान होता है । इससे आप खुली हुई फाइल्स में से किसी को भी सेलेक्ट कर सकते हैं ।
  10. OPTIONS:- इस पर क्लिक करने से ऑप्शन डायलाग बॉक्स सामने आ जाता है जिसे ऑटोकैड कि सेटिंग्स को अपने आयश्यकता के अनुसार चेंज कर सकते हैं । इस ऑप्शन को कमांड लाइन के द्वारा OP कमांड लिखने से प्रयोग कर सकते हैं ।
  11. SEARCH:- इस ऑप्शन का प्रयोग कमांड को सर्च करने के लिए किया जाता है । इससे किसी भी टॉपिक पर ज़रूरी हेल्प प्राप्त कि जा सकती है ।

TO BE CONTINUED IN NEXT POST……

PYTHON NOTES IN HINDI
 INFORMATION TECHNOLOGY NOTES
 OPERATING SYSTEM NOTES
 MS WORD NOTES
 EXCEL NOTES
POWERPOINT NOTES
 INTERNET NOTES
 TALLY WITH SHORTCUT KEYS NOTES
CURRENT GK 
 MS ACCESS NOTES IN HINDI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *