ADOBE PHOTOSHOP NOTES IN HINDI

ADOBE PHOTOSHOP NOTES IN HINDI

ADOBE PHOTOSHOP NOTES IN HINDI:- हेलो दोस्तों आज हम आपको Photoshop के बारे में बहुत ही महत्बपूर्ण जानकारी देंगे ।

Photoshop एक Photo Editing , इमेज Creation तथा ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग प्रोग्राम हैं | जिसे एडोबी सिस्टम द्वारा लाया गया है । |फोटोशोप की सहायता  से आप किसी भी प्रकार का फोटो बना सकते हो और उसे एडिट भी कर सकते हो, Background भी चेंज कर सकते है ,और भी बहुत सारे काम जो आप फोटोशोप में बहुत आसानी से  हो जाते है 

photoshop notes in hindi

Photoshop के डिफ़ॉल्ट एक्टेंशन PSD  हैं

Title Bar:- फोटोशोप में टाइटल बार सबसे उपरी भाग में दिखाई देता है, जिसमे लिखा होता हैं Adobe Photoshop .

Menu Bar:- यह भाग टाइटल बार के ठीक नीचे होता हैं जिसमे बहुत सारे टैब या मेनू होते हैं जिसकी सहायता से आप फोटोशोप में उनके नाम के  अनुसार अलग – अलग काम कर सकते है ।

Tool Box:- यह भाग फोटोशोप के पेज ले लेफ्ट साइड में दिखाई देता है जिसमे बहुत सारे  टूल होते हैं यह फोटोशोप का सबसे मुख्य भाग कहलाता है ।

Work Area:-फोटोशोप के पेज में जो भी काम करते हैं उस पेज को वर्क एरिया के नाम से जानते है ।

अब हम फोटोशॉप के टूल बॉक्स के सभी ऑप्शन के बारे में एक एक करके  जानेगे ।

ADOBE PHOTOSHOP NOTES IN HINDI

1. Photoshop Tool Box ( फोटोशोप टूल बॉक्स )

1. Rectangular Marquee Tool:-  इसका प्रयोग पिक्चर को आयताकार भाग में ( लम्बाई चोड़ाई ) में सेलेक्ट करने के लिए इस टूल का Use किया जाता हैं , इक प्रकार से कहे तो पिक्चर का सिलेक्शन करके उसकी कॉपी कर सकते हैं कलर बदल सकते हैं आदि काम इस टूल  की सहायता से  कर सकते हैं |

 (1). Elliptical Marquee Tool:- इस टूल की सहायता से  किसी भी पिक्चर को व्रताकार या अंडाकार शेप में सेलेक्ट करने के लिए करते है ।

(2). Single Row Marquee Tool:- इस टूल का Use सिंगल Row को सेलेक्ट करने के लिए करते है  करते है 

 (3). Single Column Marquee Tool:- इस टूल का Use  सिंगल Column  को सेलेक्ट करने के लिए करते है ।

2. Move Tool: इस टूल का Use  एक पिक्चर को एक जगह से उठाकर दूसरी जगह ले जाने के लिए करते है ।

ADOBE PHOTOSHOP NOTES IN HINDI

3. Selection Tools 

(1.) Lasso Tool:- इस टूल का Use  किसी भी पिक्चर  पर सेलक्शन बनाने के लिए करते है । ये टूल  पेन्सिल की तरह से USE किया जाता है ।  इस टूल का use वही कर सकता है  जिसे माउस अच्छी तरह से चलाने जनता हो ।

(2.) Polygonal Lasso Tool:- इस टूल की  सहायता से किसी भी पिक्चर (Image) का सेलक्शन बनाने के लिए किया जाता है, जैसे अगर हमें पिक्चर में सिर्फ पहने हुए ड्रेस का ही सेलक्शन बनाना ही तो इस टूल से बहुत ही अच्छा सेलक्शन बन जाता है इस टूल की सबसे खास बात ये है की जहा से इसको मोड़ना है तो लेफ्ट क्लिक करते रहो तो बहुत ही आसानी से पूरी ड्रेस सेलेक्ट हो जाती है । जहा से हम सेलक्शन बनाना शुरू करते है वही पर जाकर इस टूल की सहायता से जोड़ देते है । सेलक्शन बनाते का सबसे अच्छा टूल Polygonal Lasso Tool ही होता है ।

(2). Magnetic Lasso Tool:- इस टूल की सहायता से आप किसी भी पिक्चर का सेलक्शन  करने के लिए प्रयोग करते हैं। ये टूल चुंबकिये  की तरह से काम करता है । जैसे आपको किसी फोटो की ड्रेस का सेलक्शन बनाना हो तो से उस ड्रेस से बिलकुल चिपकते हुए चलता है ।

 Quick Selection Tool:- इस टूल सहायता से हम हम किसी भी फोटो के बैकग्राउंड का सेलक्शन बहुत ही आसानी से बना सकते है ।

फोटोशॉप नोट्स इन हिंदी

4. Magic Wand Tool ( W ):-  इस टूल की सहायता से आप किसी भी जगह पर क्लिक करने उस हिस्से का सेलक्शन अपने आप हो जाता है, लेकिन इस टूल की एक कंडीशन होती है की हम जिस का भी सेलक्शन बना रहे है उसका कलर एक ही होना चाहिए तभी ये उस Area को select  करेगा । साथ ही  इस टूल की सहायता से आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड कलर को रिमूव कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे की फोटो के बैकग्राउंड का कलर एक जैसा होना चाहिए |

5. Crop Tool ( C ):- इस टूल  की सहायता से किसी भी फोटो को काटने के लिए प्रयोग करते हैं जितना हिस्सा फोटो का सेलेक्ट करोगे उतना कट जाता है ।

6. Slice Tool ( K ) :- इस टूल का इस्तेमाल वेब पेज को बनाने के लिए करते है ।

7.Spot  Healing Brush Tool:- इस टूल से फोटो में किसी भी प्रकार के दाग डब्बे हटा सकते है ।

(1) Healing Brush Tool ( J ):- इस टूल का Use किसी भी फोटो में से किसी भी पार्ट को कॉपी करके कही भी लगा सकते हैं | ये टूल Clone की तरह से कण करता है ।

 (2). Patch Tool:- इस टूल का Use  किसी भी फोटो के दाग धब्बे को मिटने के लिए किया जाता हैं | जहा पर कोई spot है वहा पर माउस की सहायता से patch बना कर और जहा पर कोई spot नहीं है वहा पर क्लिक कर देते है ।

फोटोशॉप नोट्स इन हिंदी

(3.) red Eyes tool:- इस टूल की सहायता से फोटो पर  आँखे रेड में जो रेड कलर आ जाता है, जैसे फोटो क्लिक करते समय आँखों पर रेड कलर आ जाता है। इस टूल से हम आँखों का रेड कलर हटा सकते है ।

8. Bruss Tool (B) :- इस टूल का Use किसी भी फोटो में किसी भी हिस्से में कलर भरने के लिए करते है । इस टूल में बहुत से ऑप्शन आते है उन से हम किसी भी तरह का डिज़ाइन भी बना सकते है ।

 (1). Pencil Tool:- इस टूल का use  किसी भी फोटो में पेसिल चलाकर लिखने के लिए या लाइन बनाने के  लिए करते है ।

(2.)Color  Replacement  Tool :- इस टूल की सहायता से हम बिना सेलक्शन बनाये किसी का भी कलर चेंज कर सकते है ।

9. Clone Stamp Tool (s) :- इस टूल का use करके किसी भी photo के पार्ट को कॉपी करके कही use कर सहते है मतलब किसी इमेज में बेबी का इमेज है तो बिलकुल उसके जैसे डुप्लीकेट कॉपी ठीक उसके बराबर में कर सकते है

(1.) Pattern Stamp Tool:-इस टूल का Use फोटो के किसी भी भाग में पैटर्न के रूप में करते है । इसमें हम किसी भी प्रकार के पैटर्न लगा सकते है ।

10. History Bruss Tool (Y):- इस टूल का use फोटोशोप में जो भी आपने किसी भी प्रकार का परिवर्तन किया हैं तो  उसे पहले कैसा था ये देखने के लिए इस टूल का use करते है। 

(1). Art History Brush:- इस टूल का use से हम पेंटिंग के जैसा फोटो बना सकते है ।

photoshop notes in hindi

11. Eraser Tool ( E):- इस टूल का use करके किसी भी फोटो को मिटाने के लिए करते है ।

(1). Background Eraser tool:-इस टूल से किसी भी फोटो को मिटाकर उसे ट्रांसपेरेंट बनाए के लिए करते

(2). Magic Eraser Tool:- इस टूल का Use फोटो के एक जैसे कलर को मिटने के लिए किया जाता हैं |

12. Gradient Tool ( G ):- इस टूल का Use फोटो में बहुत सारे कलर भरने के लिए करते है।  इसमें  पहले से ही कुछ कलर्स को मिलकर Linear Gradient, Radial Gradient , Angle Gradient, Reflected Gradient , Diamond Gradient इसमें से आप कोई भी तरह का कलर चेंज कर सकते है ।

(1). Paint Bucket Tool:-इस टूल का प्रयोग फोटो में सिंगल कलर भरने के लिए करते है ।

13. Blur Tool (R):- इस टूल का प्रयोग फोटो को Blur ( धुंधला ) करने के लिए करते है ।

(1). Sharpen Tool:- इस टूल का प्रयोग फोटो को डार्क करने के लिए या कहे की उसकी चमक बढ़ाने के लिए Use करते है । जैसे किसी  jewelry या साडी से बॉर्डर की चमक बढ़ाने के लिए करते है ।

(2). Smudge Too:- इस टूल का Use  फोटो के किसी भी पार्ट की खींचने (बढ़ाने) के किये करते है | जैसे हम इमेज की आँखे बड़ी करनी हो हो या eyebrow बड़ी करनी हो तो इस टूल का उसे करते है ।

14. Dodge Tool:-इस टूल का Use फोटो को गोरा करने के लिए करते है । किया जाता हैं |

(1). Burn Tool:- इस टूल का use फोटो को कला करने के लिए करते है ।

(2). Sponge Tool:- इस टूल में दो ऑप्शन होते है Saturate और Desaturate.  saturate से हम फोटो की कलर quantity बड़ा सकते है । और Desaturate  से हम फोटो की कलर quantity कम कर सकते है ।

15. Path Selection Tool:- किसी भी फोटो को सिलेक्शन देने के लिए  | 

ADOBE PHOTOSHOP NOTES IN HINDI

16. Horizonal Type Tool:-इस टूल का use टेक्स्ट टाइप करने के लिए किया जाता हैं यह बाये से दायें तरफ टाइप होता है | और इसमें हम टेक्स्ट को अलग – अलग style से भी लिख सकते है ।

17. Vertical Type Tool:- इस टूल का use भी टेक्स्ट को Vertical लिखने के लिए करते है ।  यह उपर से नीचे तक टाइप होता हैं |

18. Horizonal Type Mask Tool:- इस टूल का भी use भी Horizontal  टेक्स्ट टाइप करने के लिए करते है ।  टाइप करने के बाद इसमें background का कलर इसमें add हो जाता है ।

19. Vertical Type Mask Tool:- इस टूल  का Use टेक्स्ट को टाइप करने के लिए करते है  यह टाइप के दोरान बैकग्राउंड को सेलेक्ट  कर लेता है । यह उपर से नीचे तक टाइप होता हैं |

20. Pen Tool:- इस टूल का use फोटोशोप में फोटो को काटने के लिए करते है । यह tool फोटो बैकग्राउंड काटने के लिए सबसे बेस्ट टूल होता है । लासो टूल , पोलिगोनल , मैग्नेटिक टूल से कार्नर नहीं कट सकते परन्तु पेन टूल से आप आसानी  से काट सकते हैं |

21. Rectangle Tool ( U) :- इस टूल का use पिक्चर पर आयताकार आकृति ( Shape) के लिए Karte है लेकिन इसकी कार्नर पूरी तरह से गोल होती हैं न चोकोर होती हैं |

(1). Rounded Rectangle Tool:- इसका use भी फोटो पर आयताकार आकृति ( Shape) के लिए  हैं लेकिन इसकी कार्नर                  पूरी तरह से गोल होती हैं न चोकोर होती हैं |

(2). Ellipse Tool:- इस टूल कर use फोटो पर गोल (व्रत ) Shape आकृति बनाने के लिए करते है ।

(3). Polygonal Tool:-इस टूल कर Use फोटो को त्रिभुज आकृति बनाने के लिए करते है ।|

(4). Line Tool:- इस टूल का Use सेलेक्ट किये हुए रंग की रेखा ( line ) बनाने के लिए करते है ।

(5). Custom Shape Tool:- इस टूल का Use फोटो पर बिभिन्न प्रकार के आकृति बनाने के लिए करते है ।

22. Note Tool ( N):-इस टूल का Use फोटो के किसी भी हिस्से में नोट्स लिखने के लिए करते है ।

(1). Audio Annotation Tool:- इस टूल का Use  फोटो के किसी भी हिस्से पर ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए करते है ।

23. Eyedropper Tool:-इस टूल का Use किसी भी photo में से कलर को सेल्क्ट करके दूसरी फोटो में कलर डालने के लिए करते है ।

24. Hand Tool:-फोटो को इधर – उधर मूव करने के लिए एस टूल का Use करते है ।

25. Zoom Tool:- पिक्चर का साइज़ बड़ा – छोटा करने के लिए इस टूल का प्रयोग किया जाता हैं |

26. Background Color:-

(1). Set Fore Background Color:- लिखे हुए टेक्स्ट का कलर बदलने के लिए इस टूल का use करते है ।

(2). Set Background Color:- फोटो के बैकग्राउंड का कलर बदलने के लिए इस टूल का Use करते है ।

ADOBE PHOTOSHOP NOTES IN HINDI

1. File Menu ( फाइल मेनू )

1. New ( Ctrl + N ):- फोटोशोप में फोटो या डॉक्यूमेंट  बनाने के लिए अलग अलग प्रकार के पेज लेने के लियें इस ऑप्शन  का Use करते है

2. Open ( Ctrl + O ):- किसी भी फोटो या डॉक्यूमेंट को ओपन करने के लियें या फोटोशोप में पहले से बनायीं गयी फोटो को Open  करने के लियें इस ऑप्शन  का Use करते है 

3. Browse ( Ctrl + Shift + O ):- इस ऑप्शन की सहायता से भी आप फोटोशोप में किसी भी फाइल या डॉक्यूमेंट को Open  कर सकते हों |

4. Open As ( Alt + Ctrl + O ):-इस ऑप्शन की सहायता से भी आप किसी भी फाइल या फोटो को ओपन कर सकते हैं लेकिन आप जिस फाइल या फोटो  को ओपन करोगे उसका फॉर्मेट आपको ही देना होगा |

5. Open Recent:-इस ऑप्शन की सहायता  से आप फोटोशोप में जितने फोटो  ओपन किये होगे ये उनकी लिस्ट दिखा देता है ।

6. Close ( Ctrl + W ):- इस ऑप्शन की सहायता से आपने जो भी फोटोशोप में डॉक्यूमेंट या फोटो ओपन किया होगा उसे बंद कर सकते हैं |

7. Save ( Ctrl + S ):- इस ऑप्शन की सहायता से आप फोटोशोप में डॉक्यूमेंट या फोटो जो भी आपने बनायीं हैं उसे सेव कर सकते हैं |

8. Save As ( Shift + Ctrl + S ):- इस ऑप्शन की सहायता से आप जो भी आपने डॉक्यूमेंट या फोटो  सेव की हैं उसे दुसरे नाम से सेव कर सकते हो |

9. Save For Web ( Alt + Shift + Ctrl + S ):-इस ऑप्शन की सहायता से आप वेबसाइट के लिए फोटो कर सकते हो |

10. Revert:- इस ऑप्शन की सहायता से आपने जो भी फोटो में बदलाव किया हैं उसे सही कर सकते हो |

11. Place:- इस ऑप्शन की सहायता  से आप फोटोशोप में पीडीऍफ़ को ओपन करते है ।

12. Import:- इस ऑप्शन की सहायता  से आप पीडीऍफ़ , नोट्स  ऑडियो को इम्पोर्ट कर सकते हो जो आपने नोट्स टूल से बनायीं हैं |

13. File Info:- इस ऑप्शन की सहायता  से आप फोटोशोप में फोटो की सभी डिटेल्स डाल सकते हो जैसे – फोटो का टाइटल , फोटो किसने बनाया हैं , कॉपी राईट का स्टेटस आदि भी  डाल सकते हैं |

14. Page Setup ( Shift + Ctrl + P ):– इस ऑप्शन की सहायता  से आप किसी भी डॉक्यूमेंट या पिक्चर की प्रिंट निकलते समय पेज सेट कर सकते हो |

15. Print With Preview ( Ctrl + P ):- फोटो का प्रिंट निकालने से पहले उसे देख सकते हैं की फोटो  किस प्रकार के दिखाई दे रही हैं |

16. Print ( Alt + Ctrl + P ):- किसी भी डॉक्यूमेंट या फोटो की प्रिंट निकालने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।

17. Print One Copy ( Alt + Shift + Ctrl + P ):– किसी भी डॉक्यूमेंट की एक कॉपी निकालने के लियें इस ऑप्शन का Use करते है ।

18. Jump To:- इस ऑप्शन की सहायता से आप डायरेक्ट एडोब इमेज रेडी में जा सकते हैं जो की फोटोशोप का ही भाग होता हैं |

ADOBE PHOTOSHOP NOTES IN HINDI

2. Edit Menu ( एडिट मेनू )

1. Undo  ( Ctrl + Z ):- इस ऑप्शन की सहायत से आपने जो भी फोटो या डॉक्यूमेंट में बदलाव किया होगा उसे वापिस पहले जैसा ला सकते हो |

2. Redo ( Ctrl + Z ):- इस ऑप्शन की सहायता से आप जो भी Undo के द्वारा बदलाव किया हैं उसे सही कर सकते हो |

2.  Step Forward ( Shift + Ctrl + Z ):- इस ऑप्शन की सहायता से आप किसी भी ऑब्जेक्ट में बदलाव किया जाने पर एक स्क्रीन से ज्यादा आगे जा कर देख सकते है ।

3. Step Backward ( Alt + Ctrl + Z ):- इस ऑप्शन के सहायता से आप किसी भी ऑब्जेक्ट में बदलाव किया जाने पर एक स्क्रीन से ज्याद पीछे जा सकते हैं |

4. Fade ( Shift + Ctrl + F ):- इस ऑप्शन की सहायता  से आप किसी भी टूल्स के ओपसिटी को कम या ज्यादा कर सकते हैं।

5. Cut ( Ctrl + X ):- इस ऑप्शन की सहायता से आप किसी भी ऑब्जेक्ट को एक स्थान से दुसरे स्थान पर जा सकते हैं |

6. Copy ( Ctrl + C ):- इस ऑप्शन की सहायता से आप किसी भी ऑब्जेक्ट की डुप्लीकेट कॉपी बना कर देख सकते हैं |

7. Copy Merged ( Shift + Ctrl + C ):- इस ऑप्शन की सहायता से आप किसी भी लेयर के ऑब्जेक्ट को एक साथ कॉपी करके देख कर सकते हो |

8. Paste ( Ctrl + V ):- कॉपी या कट किये गए ऑब्जेक्ट को पेस्ट करने के लिए इस ऑप्शन का use करते है ।

9. Paste Into ( Shift + Ctrl + V ):- इस ऑप्शन की सहायता से भी कॉपी या कट किया ऑब्जेक्ट को पेस्ट कर सकते हैं लेकिन इसको पेस्ट करने पर एक अलग लेयर बन जाता हैं |

10. Clear:- इस ऑप्शन की सहायता से आप फोटोशोप में किसी भी ऑब्जेक्ट को क्लियर करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।

11. Check Spelling:- इस ऑप्शन की सहायता से आप फोटोशोप में जो टेक्स्ट लिखोगे उसको चेक कर सकते हो की वो सही हैं या गलत हैं |

12. Find And Replace:- फोटोशोप में लिखे हुए टेक्स्ट में से किसी भी टेक्स्ट को ढूढ़ने के लिए उसके बाद उसके स्थान पर कोई भी दूसरा टेक्स्ट लिखने के लिए इस ऑप्शन का use  करते है  |

13. Fill:- फोटोशोप में बैकग्राउंड में कलर डालने के लिए इस ऑप्शन का use करते है ।

14.  Stroke:- फोटोशोप में किसी भी ऑब्जेक्ट को आउटलाइन, सेंटर , इनसाइड में कलर डालने के लिए |

15.  Free Transform ( Ctrl + T ):-फोटोशोप में किसी भी फोटो को सेलेक्ट करके उसे बड़ा – छोटा करने के लिए इस ऑप्शन का use करते है ।

16. Transform:- फोटोशोप में किसी भी फोटो को सेलेक्ट करके उसे किसी भी एंगल में घुमाने के लिए, हॉरिजॉन्टल , वर्टीकल आदि का Use करते है ।

17. Define Brush:- इस ऑप्शन की सहायता से आप फोटोशोप में किसी भी फोटो का ब्रश बना के उसे Use करते है ।

18. Define Pattern:-इस ऑप्शन की सहायता से आप फोटोशोप में किसी भी फोटो का पैटर्न बना सकते हो उसे बाद में Use करते है ।

19. Define Custom Shapes:- इस ऑप्शन की सहायता से आप फोटोशोप में कस्टम शेप डिफाइन बना सकते है ।

20. Purge:- इस ऑप्शन से आप फोटोशोप में जो भी आप की हिस्ट्री होगी वो सब डिलीट करना चाहते हैं तो आप एस ऑप्शन का Use करते है 

21. Color Setting ( Shift + Ctrl + K ):- फोटोशोप में कलर की सेटिंग सही करने के लिए एस ऑप्शन का Use करते है ।

22. Present Manager:- इस ऑप्शन में आपको सभी टूल्स मिल जाते हैं उसे आप डिलीट कर सकते हो, नाम बदल सकते है । और भी बहुत कुछ चेंज कर सकते है ।

23. Preferences:- इस ऑप्शन की सहायता से भी आप फोटोशोप में अलग – अलग प्रकार के सेटिंग को सही कर सकते है ।

ADOBE PHOTOSHOP NOTES IN HINDI

3. Image Menu ( इमेज मेनू )

1. Mode:- 

1.  Grayscale:-किसी भी फोटो को ब्लैक एंड वाइट में बदले के लिए इस ऑप्शन का use करते है ।

2. RGB Color:-इसमे तीन कलर होते हैं (  Red , Green Blue ) इन्ही तीन कलर के कॉम्बिनेशन से बहुत सारे कलर बन जाते है । RGB Color का Use  डिजिटल प्रोजेक्ट बनाने के लिए करते है ।जैसे -:  यदि आप कोई इमेज आपने वेबसाइट पर लगाने के लिए बना रहे हो  , या और कुछ बना रहे हो जिसे आप प्रिंट करना नहीं चाहते हो  तो वो  RGB Color का Use कर सकते है ।

3. CMYK Color:-इसमें चार कलर होते हैं  ( Cyan, Magenta, Yellow, Black ) इन्ही चार कलर के कॉम्बिनेशन से सारे बनाये जाते है । यह कलर प्रिंटिंग ( Print ) करने के लिए Use किये जाते हैं | जैसे -: पासपोर्ट साइज़ फोटो बना कर  प्रिंट करना , शादी के कार्ड प्रिंट करना , कोई भी ऐसी चीज़ जिसे बनाके प्रिंट की जाती हैं तो उसमे इस ऑप्शन का Use करते है ।

4. Lab Color:-किसी भी कलर के कोड को लेकर Use कर सकते हैं |

2. Adjustments:-इसमें जितने भी ऑप्शन दिए हैं ये सभी कलर को ठीक करने के लिए है ।

1. Levels ( Ctrl + L ):-इस ऑप्शन का Use करके फोटो पर ब्लैक कलर , वाइट कलर , और डार्क नेस कलर का Use करते है ।

2. Auto Levels ( Shift + Ctrl + L ):-इस ऑप्शन की सहायता से  इमेज में लेवेल्स के कलर को सही करते है इस ऑप्शन को प्रेस करते ही लेवल्स ऑटोमेटिकली सही हो जाते हैं |

3. Auto Contrast ( Alt + Shift + Ctrl + L ):-इस ऑप्शन का Use करके कंट्रास्ट कलर को सही कर सकते है ।

4. Auto Color ( Shift + Ctrl + B ):-इस ऑप्शन का Use करके आप किसी भी इमेज के कलर को सही कर सकते hai |

5. Curves ( Ctrl + M ):-इस ऑप्शन का Use करके आप किसी भी फोटो के कलर को सही कर सकते हो इस इस ऑप्शन में आपको एक कर्व्स लाइन मिलती हैं उसे आप आपने हिसाब से सेट कर सकते

6. Color Balance ( Ctrl + B ):- इस ऑप्शन में आपको ( Rad, Green, Blue, Cyan, Magenta, Yellow ) आदि कलर आते है  जिससे आप फोटो के कलर का बैलेंस को सेट करते है ।

7. Brightness / Contrast:-इन दो ऑप्शन की सहायता से आप फोटो पर ब्राइटनेस और कंट्रास्ट को कम या ज्यादा कर सकते है ।

8. Hue/ Saturation ( Ctrl + U ):-इस ऑप्शन की सहायता से करके फोटो पर Hue और Saturation कलर का Use कर सकते है ।

9. Desaturation ( Shift + Ctrl + U ):-इस ऑप्शन की सहायता से जिस फोटो पर आपने Saturation Color का Use किया हैं उसे Desaturation कर सकते है ।

10. Replace Color:- इस ऑप्शन की सहायता से आप फोटो के किसी भी एक सामान कलर को सेलेक्ट करके उसमे किसी भी प्रकार की चेंजिंग  कर सकते है ।

11. Selective Color:- इस ऑप्शन में आपको CMYK ( Cyan, Magenta, Yellow, Black ) देखने को मिलते हैं जिसे आप फोटो पर आपने हिसाब से सेट कर सकते हो |

12. Channel Mixer:- इस ऑप्शन में भी आपको RGB ( Rad, Green, Blue ) कलर मिल जाते हैं जिसे आप फोटो पर आपने हिसाब से सेट कर सकते है ।

13. Gradient Map:- इस ऑप्शन में आपको ग्रेडिएंट कलर मिल जाते हैं जिसे आप आपनी फोटो पर Use कर कर सकते है |

14. Invert ( Ctrl + I ):- इस ऑप्शन का  फोटो को इन्वर्ट कर सकते है ।

15. Equalize:- इस ऑप्शन की  सहायता से आप आपनी फोटो को equalize कर सकते है ।

16. Threshold:- इस ऑप्शन की सहायता से आप आपने इमेज को थ्रेशोल्ड कलर में बदल सकते है  |

17. Posteriz:-इस ऑप्शन की सहायता से किसी भी इमेज को Posteriz में बदल सकते है |

18. Variations:-इस ऑप्शन की सहायता सेआप आपनी इमेज को वेरिएशन में बदल सकते है  जिसमे आपको अलग – अलग प्रकार के इमेज कलर मिल जाते है जिनमे से आप किसी भी इमेज का Use कर सकते hai |

3. Duplicate:- इस ऑप्शन की सहायता से आप फोटो को डुप्लीकेट बना सकते है  यानि एक जैसी एक और फोटो बना सकते है |

4. Apply Image:-इस ऑप्शन की सहायता से आप इमेज में अलग – अलग प्रकार के कलर को अप्लाई कर सकते है |

5. Calculations:-इस ऑप्शन में आपको Source, Layer, Channel आदि को देखने को मिलते है जिससे  कलर एंड ओपसिटी को बदल सकते है  |

6. Image Size:-इस ऑप्शन की सहायता से आप इमेज के साइज़ को कम या ज्यादा कर सकते हैं ( हाइट, विड्थ ,रेसोल्यूशन ) आदि को सेट कर सकते हैं |

7. Canvas Size:- इस ऑप्शन की सहायता से आप फोटो के लेफ्ट, राईट, टॉप, बॉटम आदि में जगह छोड़ सकते हैं |

8.  Rotate Canvas:- इस ऑप्शन की सहायता से आप किसी भी इमेज को किसी भी एंगल में घुमा सकते है और किसी भी टेड़े इमेज को सीधा भी कर सकते है |

9. Crop:-इस ऑप्शन की सहायता से आप किसी भी फोटो को क्रॉप ( किसी भी साइज़ में कटना ) कर सकते हैं |

10. Trim:-इस ऑप्शन की सहायता से किसी भी फोटो के एक्स्ट्रा साइज़  को ऑटोमेटिकली हटा सकते है |

ADOBE PHOTOSHOP NOTES IN HINDI

4. Layer Menu ( लेयर मेनू )

1. New

1. Layer:-फोटोशोप में नई लेयर लेने के लिए एस ऑप्शन का Use  करते हैं |

2. Layer From Background:-फोटो को लेयर में कन्वर्ट करने के लिए इस ऑप्शन का use करते है ।

3. Layer Set:- लेयर का सेट बनाने के लिए इस ऑप्शन का use करते है ।

4. Layer Via Copy:- लेयर की कॉपी बनाने  के लिए इस ऑप्शन का Use  करने हैं |

5. Layer Via Cut:- किसी भी लेयर को कट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।

2. Duplicate:- किसी भी लेयर की डुप्लीकेट कॉपी बनाने के लिए इस ऑप्शन का Use किया जाता है ।

3. Delete:-

    1. Layer:- किसी भी लेयर को डिलीट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।

2. Linked Layer:- किसी भी लिंक किये हुयें लेयर को डिलीट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।

3. Hidden Layer:- किसी भी हाईड किये हुयें लेयर को डिलीट करने के लियें इस ऑप्शन का Use करते है ।

4. Layer Properties:- लेयर का नाम, कलर आदि बदलने के लियें इस ऑप्शन का Use करते है ।

5. Layer Style:- इस ऑप्शन में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिनकी सहायता से आप लेयर की स्टाइल अलग – अलग प्रकार से बदल सकते है  |

6. New Fill Layer:- 

    1. Solid:- लेयर में सॉलिड कलर भरने के लियें इस ऑप्शन का Use करते है ।

2. Gradient:- लेयर में ग्रेडिंएंट कलर भरने के लियें इस ऑप्शन का use करते है ।

3. Pattern:- लेयर में पैटर्न कलर डालने के लियें इस ऑप्शन का use करते है ।

7. New Adjustment Layer:- 

1. Levels:- किसी भी लेयर की लेवल सेट करने के लिए इस ऑप्शन का use करते है ।

2. Curves:- इस ऑप्शन की सहायता से आप किसी भी लेयर  के कलर को सही कर सकते हो इस ऑप्शन में आपको एक कर्व्स लाइन मिलती हैं उसे आप आपने हिसाब से सेट कर सकत है |

3. Color Balance:- इस ऑप्शन में आपको ( Rad, Green, Blue, Cyan, Magenta, Yellow ) आदि  देखने को मिलते हैं जिससे आप लेयर  के कलर का बैलेंस को सेट कर सकते है ।

4. Brightness / Contrast:- इन दो ऑप्शन से आप लेयर पर ब्राइटनेस और कंट्रास्ट को कम या ज्यादा चेंज करके देख सकते है ।

5.  Hue/ Saturation:- इस ऑप्शन की सहायता से लेयर पर Hue और Saturation कलर का use करके देख सकते है ।

    6.  Selective Color:- इस ऑप्शन में आपको CMYK ( Cyan, Magenta, Yellow, Black ) देखने को मिलते हैं, जिसे आप लेयर पर आपने हिसाब से Use कर सकते है ।

7.  Channel Mixer:- इस ऑप्शन में भी आपको RGB ( Rad, Green, Blue ) कलर मिल जाते हैं जिसे आप लेयर पर आपने हिसाब से सेट कर सकते है ।

8.  Gradient Map:- इस ऑप्शन में आपको ग्रेडिएंट कलर मिल जाते हैं जिसे आप आपनी लेयर पर Use कर सकते है। 

9. Invert:- इस ऑप्शन की सहायता से हम इन्वर्ट कर सकते है ।

10. Threshold:- इस ऑप्शन की सहायता से आप आपने लेयर को थ्रेशोल्ड कलर में बदल सकते है ।

11. Posterize:- इस ऑप्शन की सहायता से किसी भी लेयर  को  Posterize में बदल सकते है ।

8. Change Layer Content:- जितनी भी ऑप्शन आपने लेयर पर अप्लाई की हैं उन सब को यहाँ से एक – एक करके देख सकते हैं और बदल सकते हैं |

9. Layer Content Option:- लेवल सेट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है 

10. Group With Previous:- किसी भी लेयर को यदि आप पहले बाले लेयर से ग्रुप बनाना चाहते हो तो इस ऑप्शन का Use करते है ।

11. Ungroup:- Group With Previous से  बनाये गए ग्रुप को ungroup करने के लिए एस ऑप्शन का Use करते है ।

12. Angle:- इस ऑप्शन में आपको चार ऑप्शन मिलते हैं जिनकी सहायता से आपने जितने लेयर बनाये होगे उनमे से किसी लेयर को ऊपर किसी लेयर को नीचे , एक स्टेप आगे एक स्टेप पीछे कर के देख सकते है ।

13. Align Link:- लिंक किये हुयें लेयर को लेफ्ट, राईट, सेण्टर आदि में करने के लियें इस ऑप्शन का Use करते है ।

14. Marge Down:- जो भी आपने लेयर सेलेक्ट की हैं यदि उसे किसी लेयर के साथ मर्ज  करना  चाहते हैं तो इस ऑप्शन का Use करते है ।

15. Marge Visible:- जितनी भी लेयर बनी हुयी हैं उन्हें एक साथ मर्ज करने के लिए एस ऑप्शन का Use करते है ।

16. Flatten Image:- एक इमेज में जितनी भी लेयर हैं उन्हें एक साथ मर्ज करने के लियें इस ऑप्शन का Use करते है ।

ADOBE PHOTOSHOP NOTES IN HINDI

5. Select Menu (  सेलेक्ट मेनू  )

1. All ( Ctrl + A ):- इमेज को एक साथ सेलेक्ट करके कही भी मूव करने के लियें इस ऑप्शन का Use करते है ।

2. Deselect ( Ctrl + D ):-सेलेक्ट किये गए इमेज को Deselect करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।

3. Reselect ( Shift + Ctrl + D ):- डेसेलेक्ट कियें गए इमेज को दोबारा रेसेलेक्ट ( Select ) करने के लियें इस ऑप्शन का Use किया करते है ।

4. Inverse:- फोटो को सिलेक्शन देने के बाद बचे हुयें एरिया को भी सिलेक्शन देने के लियें इस ऑप्शन का Use करते है ।

5. Color Range:- किसी भी फोटो का कोई भी कलर को सेलेक्ट करके उसमे कोई भी बदलाव कर सकते हैं |

6. Feather ( Alt + Ctrl + D ):- किसी भी फोटो को जब एक पेज से क्रॉप करके दुसरे पेज पर सेट करते हैं तो उसे प्रॉपर तरीके से सेट करने के लिए एस ऑप्शन का Use करते है।

7. Modify:-इसमे आपको चार ऑप्शन मिलते हैं जिनकी सहायता से आप फोटो पर बॉर्डर, स्मूथ आदि काम आसानी से कर सकते है  |

8. Grow:- फोटो  को सिलेक्शन करने के बाद उसे ग्रो करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।

9. Similar:-सेलेक्ट किये गए फोटो को सिमिलर बनाने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।

10. Transform Selection:- फोटो में सेलेक्टि किये गए एरिया को छोटा – बड़ा करने के लियें इस ऑप्शन का Use करते है । 

11. Lord Selection:- सेव किय गए सिलेक्शन को लोअर्ड करने के लियें इस ऑप्शन का Use करते हैं .

12. Save Selection:- फोटो  में सिलेक्शन किये गए एरिया को सेव करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।

ADOBE PHOTOSHOP NOTES IN HINDI

6. Filter Menu ( फ़िल्टर मेनू

1. Last Filter:- जो भी आपने लास्ट टाइम फोटो पर फ़िल्टर को अप्लाई किया हैं | वो यहाँ शो हो जाता हैं | और ये भी पता चल  जाता हैं की आपने कौन से फ़िल्टर को अप्लाई किया हैं |

2. Extract:- इस ऑप्शन का Use प्रॉपर तरीके से फोटो में से बैकग्राउंड को रिमूव करने के लिए करते है ।

3. Liquify:- फोटो पर पिक्सेल को कम या ज्यादा कर सकते हैं | ज्यादा तर इस ऑप्शन का Use  फोटो को फनी  बनाने के लिए Use करते है 

4. Pattern Maker:- इमेज के किसी भी भाग को इस ऑप्शन की सहायता से पैटर्न बना सकते हैं |

5. Artistic:- इस ऑप्शन में आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिनकी सहायता से आप किसी भी इमेज को देख सकते हो   की यदि आप इस इमेज को पेंसिल से बनाते तो इमेज कैसी लगती है , और यदि आप ब्रश से बनाते तो इमेज कैसी  लगती है, इसी प्रकार से और भी ऑप्शन को देख सकते है ।

6. Blur:- इस ऑप्शन से आप इमेज को अलग – अलग प्रकार से धुंधला कर सकते है ।

7. Distort:- 

1. Diffuse Glow  –  फोटो पर ग्लो सेट करने के लियें इस ऑप्शन का Use करते है ।

2. Displace  –  एक इमेज के शेप्स को दुसरे इमेज पर अप्लाई करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।

3. Glass  –  इमेज को गिलास जैसा बनाने के लिए इस ऑप्शन का use  करते है ।

4. Ocean Ripple  –  इस ऑप्शन को अप्लाई करने के बाद ऐसा लगेगा की आपकी इमेज पानी में हैं |

5. Pinch  –  इमेज को पिंच इफ़ेक्ट देने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।

8. Noise:- इमेज में नॉइज़ कम या ज्यादा करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।

9. Pixelate:- इमेज के पिक्सल को अलग – अलग करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है । 

10. Others Option:- इस प्रकार से आगे भी ऑप्शन काम करते हैं |

ADOBE PHOTOSHOP NOTES IN HINDI

7. View Menu ( व्यू मेनू )

1. Proof Setup:- इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिससे आप इमेज में अलग – अलग प्रकार के कलर से सकते सकते हैं |

2. Proof Color:- फोटो पर प्रूफ इफ़ेक्ट देने के लिए इस ऑप्शन का Use  करते है ।

3. Gamut Warning:- फोटो को एक अलग इफ़ेक्ट में देखने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।

4. Zoom In / Zoom Out:- फोटो को Zoom In / Zoom Out करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।

5. Fit On Screen:- फोटो को फिट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है  ।

6. Actual Pixels:- फोटो को एक्चुअल पिक्सेल में देखने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।

7. Print Size:- इमेज को प्रिंट करते समय देख सकते हैं की कितना बड़ा साइज़ होगा |

8. Show:- इसमे आपको कही सारे ऑप्शन मिलते हैं जिन्हें आप शो करना चाहते हैं तो कर सकते हैं |

9. Ruler:- फोटो पर रूलर लगा के देख सकते हो की फोटो कैसी हैं |

ADOBE PHOTOSHOP NOTES IN HINDI

8. Window Menu ( विंडो मेनू )

इस मेनू की सहायता से आप फोटोशोप में कही सारे ऑप्शन को शो करा सकते हो और कही सारे ऑप्शन को हाईड करा सकते हो |

1. Tools:- फोटोशोप में टूल बॉक्स को शो व हाईड करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।

2. Options:- फोटोशोप में ऑप्शन बार को शो व हाईड करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।

3. File Browser:- फोटोशोप में फाइल ब्राउज़र को शो व हाईड करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।

4. Navigator:- फोटोशोप में नेविगेटर को शो व हाईड करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।

ADOBE PHOTOSHOP NOTES IN HINDI

CURRENT GK 
TALLY WITH SHORTCUT KEYS NOTES
PYTHON NOTES IN HINDI
एडोबी ओफ्फिसाल वेबसाइट 

ADOBE PHOTOSHOP NOTES IN HINDI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *