ADOBE PAGEMAKER NOTES IN HINDI

Table of Contents
ADOBE PAGEMAKER NOTES IN HINDI
Page Maker Tool Box
1.) Pointer Tool ( F9 ):- किसी भी Object को Select करने के लिए इस टूल का use करते है ।
2.)Text Tool ( Shift + Alt + F1 ):- किसी भी Text को लिखने के लिए इस टूल का use करते है ।
3.) Rotating Tool ( Shift + F2 ):- किसी भी Object को घुमाने के लिए इस टूल का use करते है
4.)Cropping Tool ( Shift + Alt + F2 ):-किसी भी Object को किसी भी भाग में काटने के लिए इस टूल का use करते है
5.) Line Tool ( Shift + F3 ):- पेज पर लाइन खीचने के लिए किसी भी एंगल में लाइन खीच सकते हैं |
6.) Constrained – Line Tool ( Shift + Alt + F3 ):- पेज में साधा लाइन खीचने के लिए इस टूल का Use करते है
7.)Rectangle Tool ( Shift + F4 ):- Rectangle Shapes बनाने के लोए इस टूल का Use करते है ।|
8.) Rectangle Frame Tool ( Shift + Alt + F4 ):- Rectangle Shapes लेने के लिए लेकिन यदि इसके अंदर कोई भी Object लिखते हैं तो यदि Rectangle को Move करें तो साथ में दो दोनो Object चलते रहते है ।
9.) Ellipse Tool ( Shift + F5 ):-Circle Shapes बनाने के लिए इस टूल का इस्तेमाल किया जातः हैं |
10.) Ellipse Frame Tool ( Shift + Alt + F5 ):- Circle Shapes बनाने के लिए यदि इसके अंदर कोई भी Object लिखते हैं तो यदि Rectangle को Move करते हैं तो साथ में दो दोनो Object use कर सकते है
11.) Polygon Tool ( Shift + Alt + F6 ):- Polygon Shapes बनाने के लिए इस टूल का Use करते है ।
12.) Polygon Frame Shapes ( Shift + Alt + F6 ):- Polygon Shapes बनाने के लिए इस टूल का use करते है , लेकिन यदि इसके अंदर कोई भी Object लिखते हैं तो यदि Rectangle को Move करते हैं तो साथ में दोनो Object का use कर सकते है ।
13.) Hand Tool ( Shift + Alt + Draw Left Mouse Button ):-किसी भी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करके इधर – उधर मूव करने के लिए इस टूल का Use कर सकते है ।
14.)Zoom Tool ( Shift + Alt + F7 ):-किसी भी ऑब्जेक्ट को ज़ूम करके देखने के लिए इस टूल का Use किया जाता हैं |
ADOBE PAGEMAKER NOTES IN HINDI
PageMaker Menus
1.)New ( Ctrl + N ):-PageMaker में हम नया पेज लेने के लिए इस टूल बार का Use करते है
2.) Open ( Ctrl + O ):- PageMaker में बनाई गयी फाइल को ओपन करने के लिए इस टूल बार का Use करते है |
3.) Save ( Ctrl + S ):- PageMaker में बनाई गयी फाइल को Save के लिए इस टूल बार का Use करते है ।
4.) Print ( Ctrl + P ):-PageMaker में पहले से बनी हुई फाइल को प्रिंट करने के लिए इस टूल बार का USE करते हैं |
5. )Find ( Ctrl + F ):- PageMaker में लिखें हुए लिस्ट में से किसी भी Text को ढूढने के लिए इस टूल बार का Use करते हैं |
6). Character Space ( Ctrl + T ):- PageMaker में Font Style, Font Size, Position आदि को आसानी से इस टूल की सहायता से बदल सकते है ।
7.)Increase Font Size:- PageMaker में लिखे हुए टेक्स्ट का साइज़ बड़ा करने के लिए इस टूल बार का USE करते है ।
8.) Decrease Font Size:-PageMaker में Font का साइज़ छोटा करने के लिए इस टूल का Use करते है ।
9.) Spelling:- इस टूल का Use हम Spelling को ठीक करने के लिए करते है ।
10.) Fill And Stroke ( Ctrl + U ):-किसी भी Sheps में अलग – अलग प्रकार से Fill And Stroke (Line) करने के लिए इस Tool का Use करते है
11.) Paragraph Specs:-किसी भी Text को Left, Right, Before, Alfter, Alignment आदि सेट करने के लिए इस टूल बार का हम Use कर सकते है ।
12.) Indent / Tab ( Ctrl + I ):- PageMaker में Table, List आदि बनाने के लिए Tab को सेट करते है ।
13.) Bullets And Numbering:- किसी टेक्स्ट में Bullets And Numbering को सेट करने के लिए इस टूल बार का Use करते है ।
14.) Outdent:- किसी भी लिखे हुए पैराग्राफ को एक एक पॉइंट करके लेफ्ट में ले जाने के लिए इस टूल का Use करते है ।
15.) Indent:-किसी भी पैराग्राफ को एक एक पॉइंट करके राईट में ले जाने के लिए इस टूल बार का Use करते है ।
16.) Inset Page:- PageMaker में New पेज लेने के लिए इस टूलबार का Use करते है ।
17.) Remove Page:- PageMaker में किसी भी पेज को रिमूव करने के लिए इस टूल का Use किया जाता है ।
18.)Frame Option:- किसी भी Image को Frame में सही तरीके से सेट करने के लिए इस टूल का use करते है ।
19.) Text Wrap:- किसी भी फोटो के चारो तरफ टेक्स्ट को सेट करने के लिए इस टूल बार का Use करते है ।
20.) Picture Palette:- इस ऑप्शन पर click करते ही कुछ picture आ जाते है ।
21.) Place ( Ctrl + D ):- PageMaker में कोई भी फोटो लेनें के लिए इस टूल बार का Use करते है ।
22.) Photoshop:-PageMaker में Photoshop Open करने के लिए इस टूल बार का Use करते है ।
23.) HTML Export:- PageMaker में किसी भी Object को HTML की फाइल में Export करने के लिए इस टूल बार का Use किया जाता है।
24.)Export Adobe PDF:- PageMaker में किसी भी Object को पीडीऍफ़ में Convert करने के लिए इस टूल बार का Use करते है ।
25.) Zoom In:-PageMaker में पेज को बड़ा करके देखने के लिए इस टूल बार का Use किया जाता है ।
26.) Zoom Out:- PageMaker में पेज को छोटा करके देखने के लिए इस टूल बार का Use करते है ।
27.) Actual Size:-PageMaker में पेज को एक्चुअल साइज़ में करने के लिए इस टूल बार का Use करते है ।
28.) Fit In Window:-PageMaker में किसी भी ऑब्जेक्ट को फिट इन विंडो करने के लिए इस टूल बार का Use करते है है ।
29.) Help:- PageMaker में किसी भी प्रकार की कोई भी हेल्प लेने के लिए इस टूल बार का Use करते है ।
ADOBE PAGEMAKER NOTES IN HINDI
File Menu
1.) New ( Ctrl + N ) :- PageMaker में नया पेज लेनें के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
2.) Open ( Ctrl + O ):- PageMaker में बनाई गई फाइल को खोलने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
3.) Recent Publication:- PageMaker में पहले से बनी file या recent में बनायीं गयी फाइल को देखने के लिए इस ऑप्शन Use करते है ।
4.) Close ( Ctrl + W ):- PageMaker के पेज को बंद करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
5. Save ( Ctrl + S ):- PageMaker में बनाई गई फाइल को सेव करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
6.) Save As ( Ctrl + Shift + S ):- PageMaker में सेव की गई फाइल को दुसरे नाम से सेव करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
7.) Revert:- PageMaker में जो भी ऑब्जेक्ट को डिलीट किया उसे दोबारा बापिस लाने के लिए या किसी भी ऑब्जेक्ट को एडिट करने के लिए उसे बापिस सही करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
8.) Place ( Ctrl + D ):-PageMaker में किसी भी ऑब्जेक्ट को ओपन करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
9.)Acquire:-PageMaker में लगाये गए प्रिंटर में से डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
10.) Export:-PageMaker की फाइल को PDF, HTML,Text आदि में कन्वर्ट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
11.) Link Manager ( Ctrl + Shift + D ):-Document में लिंक किये गए ऑब्जेक्ट को देखने के लिए और अनलिंक करने के लिए इस ऑप्शन का Use
करते है ।
12.)Document Setup ( Ctrl + Shift + P ):-PageMaker में जब नया पेज लेते हैं तब उसे सही तरीके से सेट करने के लिए इस टूल का उसे करते है , जैसे पेज का साइज कौन सा रखना है पेज margin कितना रखना है ।
13.) Printer Style:-प्रिंटर से प्रिंट निकालने के लिए अलग – अलग स्टाइल को भी एक टूल की सहायता से सेट कर सकते हैं |
14.)Print ( Ctrl + P ):- PageMaker में किसी भी ऑब्जेक्ट की प्रिंट निकालने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
15.) Preference:-PageMaker में रूलर को सेट करना , Layout सेट करना आदि को सेट कर सकते है। |
16.)Send mail:- किसी भी डॉक्यूमेंट को mail को Send करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
ADOBE PAGEMAKER NOTES IN HINDI
Edit Menu
1.) Undo ( Ctrl + Z ):-PageMaker में Delete किये गए Object को वापिस लाने के लिए इस ऑप्शन का Use किया जाता हैं |
2.) Redo ( Ctrl + Y ):-PageMaker में वापिस लाये गए ऑब्जेक्ट को Delete करने के लिए इस इस ऑप्शन का Use करते है ।
3.) Cut ( Ctrl + X ):- किसी भी ऑब्जेक्ट को एक स्थान स दुसरे स्थान पर ले जाने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
4.) Copy ( Ctrl + C ):- किसी भी ऑब्जेक्ट को डुप्लीकेट बनाने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
5.) Paste ( Ctrl + V ):- Cut और Copy किये गए ऑब्जेक्ट को Paste करने के लीये इस ऑप्शन का Use करते है ।
6.) Clear ( Delete ):- सेलेक्ट किये गए ऑब्जेक्ट को डिलीट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
7.) Select All ( Ctrl + A ):- किसी भी ऑब्जेक्ट को एक साथ सेलेक्ट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
8.)Deselect ( Ctrl + Shift + A ):- सेलेक्ट किये गए ऑब्जेक्ट को Deselect करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
9.)Paste Multiple:- कॉपी या कट किये गए ऑब्जेक्ट या इमेज को कितनी बार पेस्ट करना हैं वो एस ऑप्शन से सेलेक्ट कर सकते हैं |
10.) Paste Special:- कट और कॉपी किये गए ऑब्जेक्ट को अलग – अलग फॉर्मेट में पेस्ट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
11.) Insert ऑब्जेक्ट :-PageMaker में किसी अन्य सॉफ्टवेर को ओपन करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है । |
12.) Edit Story ( Ctrl + E ):- PageMaker में लाये गए किसी भी टेक्स्ट फाइल को एडिट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
13.) Edit Original:- PageMaker में जो भी Inset Object करोगे उसका नाम दिखाई देने लगता है और उसे एडिट भी कर सकते हैं और उसे ओपन भी कर सकते हैं |
ADOBE PAGEMAKER NOTES IN HINDI
Layout Menu
1.) Go To Menu ( Ctrl + Alt + G ):- PageMaker में लिए गए पेज में से किसी भी पेज पर जाने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
2.) Insert Page:- PageMaker में नया पेज लेने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
3.) Remove Page:- PageMaker में Insert किये गए पेज को रिमूव करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है |
4.) Sort Page:-PageMaker में जितने पेज ओपन हैं एक साथ देखने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है |
5.)Go Back ( PageUp ) :- PageMaker में पेज के पीछे बाले पेज पर जाने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है |
6.) Go Forward ( PageDown ) :- PageMaker में पेज के आने बाले पेज पर जाने के लिए इस ऑप्शन का Use करते हैं।
7.) Column Guides:- PageMaker के पेज में कितने कॉलम बनाना चाहते हो वो column सेट कर सकते हैं ।
8.) Copy Master Guide:- PageMaker में जो साधा पेज हैं उस पर आपने मान लो तीन कॉलम बनाये यदि आप Copy Master Guide करें तो सदा पेज पर भी दो कॉलम अपने आप ही बन जायेगे ।
9.) AutoFlow:- यदि कोई भी डाटा एक पेज पर नहीं आता तो autoflow की सहायता से डाटा को दुसरे पेज पर ले जाया जा सकता हैं |
Type Menu
1.) Font:- PageMaker :-के पेज में टाइप किये गय टेक्स्ट की Font Style Change करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
2.) Size:-PageMaker में टाइप किये गए टेक्स्ट का साइज़ बढ़ाने या कम करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
3.) Leading:- pageMaker में लिखे गये टेक्स्ट के लाइन में स्पेस देने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
4.) Type Style:- PageMaker में लिखे गये टेक्स्ट को बोल्ड, इटेलिक, अंडरलाइन आदि में बदलने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
5.) Expert Kerning:- PageMaker में लिखे हुए टेक्स्ट के वर्ड में स्पेस देने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है।
6.) Expert Tracking:- PageMaker में लिखे हए टेक्स्ट का साइज़ Loose, Normal, Tight Very Tight करने के लिए इस ऑप्शन का का Use करते है।
7.) Horizontal Scale:- PageMaker में लिखे हुए टेक्स्ट का साइज़ Zoom In और Zoom Out करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है।
8.) Character Specification ( Ctrl + T ):- PageMaker में लिखे हुये टेक्स्ट का Font Style, Font Size, आदि बदलने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है।
9.)Paragraph Specification ( Ctrl + M ):- PageMaker में पेज का पैराग्राफ सेट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है।
10.) Indent / Tab ( Ctrl + I ):- PageMaker में Table, List आदि बनाने के लिए Index Tab को सेट कर सकते हैं |
11.) Hyphenation:- PageMaker में लिखे हुए टेक्स्ट में हायफ़नेशन सेट करने के लीये इस ऑप्शन का Use करते है।
12.) Alignment:- PageMaker में लिखे हुए टेक्स्ट को पेज के लेफ्ट में , राईट में , सेण्टर में आदि में ले जाने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
13.) Style:- PageMaker में लिखे हुए टेक्स्ट को हैडिंग, Subheading आदि में बदलने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
14.) define Style:– PageMaker में अलग – अगल स्टाइल बनाने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
ADOBE PAGEMAKER NOTES IN HINDI
Element Menu
1.) Fill:- PageMaker में किसी भी ऑब्जेक्ट में अलग – अलग प्रकर की डिजाईन Shapes लेने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है |
2.) Stroke:- PageMaker में किसी भी ऑब्जेक्ट में अलग – अलग प्रकार की Shapes लाइन सेट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते हैं |
3.) Fill And Stroke ( Ctrl + U ):- PageMaker में फिल एंड स्ट्रोक के ऑप्शन को एक साथ सेट करने के लिए इस ऑप्शन का का Use करते हैं |
4.)Frame:- PageMaker में पिक्चर या डॉक्यूमेंट को फ्रेम के अंदर सेट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते हैं | |
5.) Bring To Front ( Ctrl + Shift + ] ):- दो ऑब्जेक्ट में से नीचे बाले ऑब्जेक्ट को दिखाने ले लिए इस ऑप्शन का Use करते हैं |
6.)Bring Forward ( Ctrl + ] ):- किसी भी ऑब्जेक्ट को एक स्टेप पीछे लेने के लिए इस ऑप्शन का Use करते हैं
7.)Send Backward ( Ctrl + [ ):- किसी भी ऑब्जेक्ट को एक स्टेप पीछे करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते हैं |
8) Send To Back:- दो ऑब्जेक्ट में से ऊपर बाले ऑब्जेक्ट को पीछे करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते हैं |
9.) Align Object:- Select किये Rectangle को Horizontal And Vertical में सेट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते हैं
10.) Text Wrap ( Ctrl + Alt + E ):– PageMaker में लिखे हुए टेक्स्ट में फोटो को सही तरीके से सेट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते हैं |
11.) Group:- कितने भी ऑब्जेक्ट को एक साथ ग्रुप करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते हैं |
12.) Ungroup:-Group किये गए ऑब्जेक्ट को एक साथ ग्रुप करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते हैं |
13.) Lock Position ( Ctrl + L ) :-सेट किये गए ऑब्जेक्ट को लॉक करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते हैं |
14.) Unlock Position ( Ctrl + Alt + L ) :- लॉक किये गए ऑब्जेक्ट को अनलॉक करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते हैं |
15.)Mask:- लिए गए फोटो को सर्किल के अंदर देख सकते हैं फोटो चाहे कितना भी बड़ा फोटो क्यों न हो |
16.)Unmask:- मास्क किये गए ऑब्जेक्ट को Unmask करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते हैं |
17.)Polygon Setting:- Polygon की सेटिंग करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते हैं |
18.)Rounded Corner:- Rectangle की कोने गोल करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते हैं |
19.) Link info:- जो भी ऑब्जेक्ट आपने PageMaker में लिए हैं उसकी डिटेल्स देखने के लिए इस ऑप्शन का Use करते हैं
20.) Link Option:- किसी भी सॉफ्टवेयर में बनाये गए ऑब्जेक्ट को PageMaker में ले जाने के लिए इस ऑप्शन का Use करते हैं
21.) None Printing:- PageMaker में पेज को प्रिंट करते समय किस ऑब्जेक्ट को प्रिंट नहीं करना चाहते है तो उसे None प्रिंट कर सकते हैं |
22. Remove Transformation:- यदि आप किसी ऑब्जेक्ट को ट्रांसफॉर्मेशन किये हैं उसे रिमूव करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते हैं।
ADOBE PAGEMAKER NOTES IN HINDI
Utilities Menu
1.)Plug in :-
1. Add Cont’d Line:- PageMaker के पेज का Data यदि एक पेज में नहीं आ पाता तो दुसरे पेज पर चला जाता हैं तो आप इस ऑप्शन की सहायता से दोनो पेज पर एक मेसेज सो कर सकते हैं
2.)Balance Column:- यदि आपने एक पेज पर दो कॉलम बनाये हैं दोनों में टेक्स्ट को टाइप किया हैं तो दोनों कॉलम को एक सीध में सेट कर देते है
3.)Build Booklet:- PageMaker में खाली पेज लेने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
4.) Bullets And Numbering:- लिखे लिए डॉक्यूमेंट के आगे Bullets And Numbering लेने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
5.)Change Case:- किसी भी टेक्स्ट को लोअर केस, उपर केस, सेंटेंस केस आदि में सेट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
6.) Create Lower Libray:- PageMaker में कोई भी कलर बनाने के लिए इस ऑप्शन का use करते है ।
7.)Drop Cap:– लिखे हुए टेक्स्ट का पहला अक्षर बड़ा लिखने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
2. Find ( Ctrl + F ):- लिखी हुई टेक्स्ट लिस्ट में से किसी भी टेक्स्ट का पता करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है |
3. Find Next ( Ctrl + G ):- फाइंड किये गए टेक्स्ट को नेक्स्ट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है |
4. Change ( Ctrl + H ):- फाइंड किये गए टेक्स्ट को बदलने के लिए इस ऑप्शन का use करते है ।
5. Spelling ( Ctrl + L ):- PageMaker में लिखे हुए टेक्स्ट में स्पेलिंग चेक करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है |
6. Book :- बुक में अलग – अलग Chapter सेट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है |
7. Index Entry:- किसी भी टेक्स्ट का इंडेक्स एंट्री बनाने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
8. Show Index:-इंडेक्स एंट्री को देखने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है 9. Create index:- PageMaker में नया इंडेक्स बनाने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
10. Create Toc :-PageMaker में टेबल ऑफ़ कंटेंट बनाने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
11. Define Color:- अपने नाम से कोई भी कलर डिफाइन करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
ADOBE PAGEMAKER NOTES IN HINDI
View Menu
1.Display Master item:- जो भी आइटम आपने मास्टर पेज पर बनाया हैं अगर आप चाहते हैं की और पेज पर दिखाई दे तो इस ऑप्शन को क्लिक [√] कर सकते हैं |
2.Display None – Printing item ( Ctrl + Alt + N ):- यदि आप चाहते हैं की जो आपने पेज पर बनाया हैं वो प्रिंट में न आये तो आप इसे Click[√] सकते हैं |
3. Zoom in ( Ctrl + + ):- PageMaker के पेज को बड़ा करके देखने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
4. Zoom Out ( Ctrl + – ):- PageMaker के पेज को छोटा करके देखने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है ।
5. Actual Size ( Ctrl + 1 ):- PageMaker के पेज को एक्चुअल साइज़ में देखने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
6. Fit in Window ( Ctrl + 0 ):- PageMaker के पेज को सही प्रकार से सेट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
7. Entire Pasteboard ( Ctrl + Shift + 0 ):- PageMaker के पेज को बैकग्राउंड जैसा देखने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
8. Zoom To :-इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिनकी मदत से आप पेज को बड़ा और छोटा करके देख सकते हैं।
9. Hide Ruler ( Ctrl + R ):- PageMaker में रूलर को छुपाने व दिखाने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
10. Snap to Ruler ( Ctrl + Alt + R ):- PageMaker में कोई भी item बनाते समय Snap to Ruler ले सकते हैं |
11. Zero Lock:- इस ऑप्शन की सहायता से जो भो आपका रूलर होगा उसे कही से जीरो इंच पर कर सकते हैं यदि उसे जीरो लॉक कर देगे तो ऐसा नहीं कर सकते हैं |
12. Hide Guides:- जो भी आपने guides लिए हैं उन्हें छुपाने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
13. Snap to Guides ( Ctrl + Shift + ; ):-जो भी आपने guides लिए हैं यदि उसे किसी भी item से टच करते हैं तो एक रेड लाइन शो होती हैं जिसकी सहायता से आप किसी भी item को सही प्रकार से बना सकते हैं
14. Lock Guides ( Ctrl + Alt + ; ):- जो भी आपने guides लिए हैं उन्हें लॉक करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
15. Clear Ruler Guides:-जो भी आपने guides लिए हैं उन्हें डिलीट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
16. Send Guides to Back / Bring Guides to Front:-इन दो ऑप्शन की सहायता से आप किसी भी item के पीछे guides को छुपा सकते हो और उपर दिखा सकते हैं |
17. Hide Scroll Bars:- इस ऑप्शन की सहायता से आप पेज पर जो स्क्रोल बार दिखाई दे रहा हैं उसे छुपा सकते हो और दिखा सकते हो |
ADOBE PAGEMAKER NOTES IN HINDI
Window menu
- Arrange icon:- PageMaker को पूरी स्क्रीन पर फिट करने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
- Tile:- PageMaker में जितने भी पेज ओपन हैं उन्हें एक साथ देखने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
- Cascade:- इस ऑप्शन की सहायता से आप PageMaker में जितने भी विंडो ओपन की हैं उन्हें एक साथ देखने के लिए इस ऑप्शन का use करते है ।
- Hide Tools:- जो भी PageMake में पेज पर टूल बॉक्स दिखाई दे रहा हैं उसे छुपाने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
- Show Control Palette:-PageMaker में कण्ट्रोल पैलेट को देखने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
- Show Color ( Ctrl + J ):-pagemaker में color plate को स्क्रीन पर लाने के लिए इस ऑप्शन का use करते हैं ।
- Show Style(Ctrl+B):- इस कमांड को टेक्स्ट पर इस्तेमाल किया जाता हैं टेक्स्ट को सेलेक्ट करके देख सकते हैं |
- Show Layer ( Ctrl + 8 ):- PageMaker में लेयर को देखने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
- Show Master Page ( Ctrl + Shift + 8 ):- PageMaker में मास्टर पेज को देखने के लिए इस ऑप्शन का Use करते है
- Show Hyperlinks ( Ctrl + 9 ):-PageMaker में लिंक बनाने के लिए और लिंक निकालने के लिए इस ऑप्शन का use करते है ।
ADOBE PAGEMAKER NOTES IN HINDI
Some Important Shortcut Keys for Pagemaker
- Ctrl + N file में नया पेज लेने के लिए ।
- Ctrl + A पेज पर सभी टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट सेलेक्ट करना ।
- Ctrl + Shift + > टेक्स्ट को सेलेक्ट करके साइज बढ़ाने के लिए ।
- Ctrl + Shift + < टेक्स्ट को सेलेक्ट करके साइज कम करने के लिए ।
- Ctrl + Shift + B टेक्स्ट को सेलेक्ट करके बोल्ड करने के लिए ।
- Ctrl + Shift + C टेक्स्ट को सेलेक्ट करके सेण्टर अलाइन करने के लिए ।
- Ctrl + Shift + R टेक्स्ट को सेलेक्ट करके राइट अलाइन करने के लिए ।
- Ctrl + Shift + L टेक्स्ट को सेलेक्ट करके लेफ्ट अलाइन करने के लिए ।
- Ctrl + Shift + F टेक्स्ट को सेलेक्ट करके पेज पर फिट करने के लिए ।
10.Ctrl + Shift + I टेक्स्ट को सेलेक्ट करके इटैलिक करने के लिए ।
11.Ctrl + Shift + U टेक्स्ट को सेलेक्ट करके अंडरलाइन करने के लिए ।
12.Ctrl + Shift + K टेक्स्ट को सेलेक्ट करके कैपिटल लेटर्स करने के लिए ।
13.Ctrl + = पेज साइज इनक्रीस करने के लिए ।
14.Ctrl + – पेज साइज decrease करने के लिए ।
15.Ctrl + 0 file में पेज एक्चुअल पेज साइज करने के लिए ।
16.Ctrl + C टेक्स्ट को सेलेक्ट करके कॉपी करने के लिए ।
17.Ctrl + X टेक्स्ट को सेलेक्ट करके कट करने के लिए ।
18.Ctrl + V कॉपी या कट करने के बाद पेस्ट करने के लिए ।
19.Ctrl + Z किये गए कार्य को अनडू करने के लिए ।
20.Ctrl + G ऑब्जेक्ट्स को सेलेक्ट करके ग्रुप करना ।
21.Ctrl + Shift + G grouped ऑब्जेक्ट को ungroup करना ।