फोटोशॉप में Clone Stamp Tool इस्तेमाल कैसे करे

Table of Contents
फोटोशॉप में Clone Stamp Tool का इस्तेमाल कैसे करे
फोटोशॉप में Clone Stamp Tool इस्तेमाल कैसे करे:-Clone Tool :- आपको फोटो में से किसी ऑब्जेक्ट को हटाना है या किसी ऑब्जेक्ट की कॉपी करनी है तो आप क्लोन की मदद से बड़ी ही आसानी से इसमें चेंज कर सकते है। इसके लिए सिंपल से स्टेप्स to स्टेप्स करने की जरूरत है। ये टूल ब्रश की तरह ही काम करता है जैसे ब्रश सेलेक्ट करते है या साइज काम ज्यादा करते है वैसे ही ये टूल काम करता है ।
आज हम आपको इस टूल को इस्तेमाल करना बतायेगे की कैसे आप इसका इस्तेमाल अच्छी तरह से कर सकते है । जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया किसी फोटो में से कोई चीज़ हटानी है तो आप क्लोन टूल से बड़ी आसानी से हटा सकते है या किसी फोटो में से कुछ लगाना है तो लगा भी सकते है
नीचे इमेज में तीन तरह से Clone टूल का use किया गया है पहले फोटो में क्लोन टूल की सहायता से पेड़ को हटा दिया है , दूसरे फोटो में दो पेड़ और लगा दिए है, तीसरे फोटो में एक घर को किसी दूसरे फोटो से क्लोन किया और इस इमेज में अप्लाई कर दिया ।

Clone Tool Use
अब हम आपको सिखाते है की क्लोन स्टाम्प टूल का Use कैसे करते है
इसके लिए सबसे पहले फोटोशॉप में कोई भी फोटो को ओपन करेंगे फिर Clone Stamp Tool पर क्लिक पर करेंगे जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है

Clone Stamp Tool
इसके बाद “ALT” दबाए और फोटो में वंहा क्लिक करे जो जगह आप कॉपी करके दूसरी जगह पर लगाना है
लेकिन ध्यान रखे जिस चीज को लगाना चाहते है तो “Alt” Key दबा कर उस चीज के पास की जगह का क्लोन बनाए ताकि जो चीज पेस्ट हो तो फोटो ओरिजिनल लगे
जैसा की ऊपर फोटो में दिखया है जो दूसरा पेड़ लगाया है उसके पास वाली जगह पर क्लोन कर देते है
Note:-ये टूल ”ALT” प्रेस करने पर काम करता है
जैसे हमें पहले बीच वाले पेड़ पर “ALT” दबाते हुए क्लिक किया तो ये टूल उस जगह की कॉपी कर लेता है, फिर दूसरी जगह अप्लाई कर देते है ये एक टूल Brush की तरह काम करेगा इसे आप छोटा बड़ा भी कर सकते है । इस तरह से हमें एक पेड़ की दो कॉपी बना दी ।
ठीक इसी तरह से हम किसी दूसरे फोटो से पहले फोटो पर क्लोन टूल की सहायता से हम उसक डुप्लीकेट कॉपी बना सकते है ।
जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है पहले फोटो से हमें घर को क्लोन टूल की सहायता से दूसरे फोटो पर अप्लाई कर दिया ।
और आप क्लोन टूल पर राइट क्लिक करेंगे तो आपको एक और ऑप्शन दिखेगा “Pattern Stamp Tool” . Pattern टूल ब्रश की तरह ही काम करेगा बस इसमें आपको पैटर्न सेलेक्ट करना पड़ेगा और जहा भी अप्लाई करना है कर देते है
Clone Stamp Tool को और आसान शब्दों में बताये तो जब फोटो के किसी ऐसे हिस्से का डुप्लीकेट क्लोन चाहिए होता है तब इस टूल का Use करते है ।
किसी खास डिज़ाइन वाले भाग का डुप्लीकेट क्लोन चाहिए होता है तो उसके लिए ब्रश टूल से हम नहीं कर पाएंगे क्योंकि इससे केवल सिंगल कलर ही किया जा सकता है।
तब आपको Clone Stamp Tool की जरुरत पड़ती है इसकी खास बात यही है की यह source point से pattern या design को कॉपी करता है और उसे apply करता है जिससे same डिज़ाइन दूसरी जहाज paint होता है।
मुझे आशा है मेरे द्वारा दी गई फोटोशॉप में Clone Stamp Tool आपको समझ आया होगा । यदि आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी तथा हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे । यदि आपको पोस्ट में दिए गए टूल को समझने में कोई परेशानी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं । हम आपको जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रसास करेंगे ।
AUTOCAD NOTES
CURRENT GK
TALLY WITH SHORTCUT KEYS NOTES
PYTHON NOTES IN HINDI
INFORMATION TECHNOLOGY NOTES
EXCEL NOTES
ADOBE OFFICIAL WEBSITE